ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

जमुई के सिकंदरा थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप, 60 हजार रुपये घूस लेकर थाने से छोड़ा ट्रैक्टर

जमुई के सिकंदरा थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप, 60 हजार रुपये घूस लेकर थाने से छोड़ा ट्रैक्टर

31-Jul-2023 09:26 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: जमुई एसपी शौर्य सुमन की लाख सख्ती के बावजूद सिकंदरा पुलिस का काला कारनामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बालू गिराकर भाग रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाये जाने के दूसरे दिन पैसा लेकर थाने से ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया। 60 हजार रूपये लेकर ट्रैक्टर छोड़ने के मामले में सिकंदरा थानाध्यक्ष के आदेश पर सहायक अवर निरीक्षक राजेश पासवान की मिलीभगत सामने आई। 


मामला सामने आने के बाद एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने सिकंदरा थाने पहुंच मामले की जांच की। जानकारी के मुताबिक 20 जुलाई की रात करीब 1:00 बजे सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग पर रानहन गांव के समीप से बालू अनलोड कर भाग रहे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया गया था। जब्त किए जाने के बाद ट्रैक्टर को सिकंदरा थाना लाया गया। लेकिन ट्रैक्टर को 21 जुलाई की देर शाम तकरीबन 8:00 बजे थाने से छोड़ दिया गया। 


इस दौरान थाना के बाहर एक चाय दुकान पर पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर का 5 हजार रुपये का चालान काटने की बात भी सामने आ रही है। इस मामले में भाकपा के अंचल सचिव सह आरटीआई कार्यकर्ता गिरीश सिंह ने ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में सिकंदरा थानाध्यक्ष के आदेश पर सहायक अवर निरीक्षक राजेश पासवान पर 60 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। 


आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा सिकंदरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार और सहायक अवर निरीक्षक राजेश पासवान पर 60 हजार रुपये लेकर ट्रैक्टर छोड़े जाने का आरोप लगाए जाने के बाद एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने सिकंदरा थाना पहुंच कर पदाधिकारियों से इस मामले के संबंध में पूछताछ भी की। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस की कार्रवाई अब संदेह के घेरे में नजर आ रही है। 


सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि अगर ट्रैक्टर पर बालू लोड नहीं था तो खाली ट्रैक्टर को बेवजह थाना क्यों लाया गया? वहीं थाना लाये जाने के दूसरे दिन ट्रैक्टर को क्यों छोड़ दिया गया? बता दें कि बालू अनलोड कर भागने के क्रम में खरडीह गांव के समीप से बुधवार को भी एक खाली ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है। जिस पर बालू की अवैध ढुलाई के आरोप में प्राथमिकी भी दर्ज की गई। 


जबकि इसी तरह के मामले में दूसरे ट्रैक्टर को 5 हजार जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया। इस मामले में एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि थाना से ट्रैक्टर छोड़ने की जानकारी मिली है। सिकंदरा थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है। वहीं एसपी शौर्य सुमन ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए जानकारी लेकर मामले की जांच कराए जाने की बात कही है।