पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
07-Aug-2022 05:21 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL: जिस बेटे को इतने कष्टों से पाल पोसकर बड़ा किया उसे काबिल बनाया उसी बेटे ने बाप की गोली मारकर हत्या कर दी। पिता के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जगदीश यादव हत्याकांड का खुलासा किया है। बताया जाता है कि पारिवारिक कलह और भूमि विवाद के कारण कलयुगी बेटे ने पिता की निर्मम हत्या कर दी थी।
गौरतलब है कि बीते दो हफ्ते पहले त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना वार्ड नम्बर 4 में 62 वर्षीय जगदीश यादव की अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में त्रिवेणीगंज थाना में मृतक की पत्नी की लिखित शिकायत पर अज्ञात अपराधियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था। इस मामले में त्रिवेणीगंज पुलिस को आज बड़ी सफलता हासिल हुई है।
पुलिस ने इस हत्याकांड का वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर खुलासा कर लिया है। त्रिवेणीगंज एसडीपीओ गणपति ठाकुर के आदेश पर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह के नेतृव में गठित पुलिस टीम ने जगदीश यादव हत्याकांड का उद्भेदन किया। मृतक के बड़े बेटे भूषण यादव को गिरफ्तार किया गया। मामले का खुलासा करते हुए त्रिवेणीगंज एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मृतक जगदीश यादव को बड़े बेटे भूषण यादव के साथ जमीन के हिस्से को लेकर विवाद चल रहा था।
ग्रामीण स्तर पर कई बार पंचायती भी हुई लेकिन भूषण यादव पंचों की बात को मानने से इनकार करता रहा। बीते 14 जुलाई 2022 को भूषण यादव घर से हरियाणा काम करने जाने की बात बताकर निकला था लेकिन वह हरियाणा नहीं जाकर अपने पिता की हत्या की साजिश रच रहा था औऱ मृतक जगदीश यादव की हत्या के बाद 22 जुलाई 2022 को वह वापस अपने घर लौटा।
वैज्ञानिक अनुसंधान से यह बात स्पष्ट हुआ है कि भूषण यादव त्रिवेणीगंज में ही था और अपने अन्य साथियों के संपर्क में था। घटना के समय यह अपने गांव में ही मौजूद था। वैज्ञानिक अनुसंधान और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर मृतक के बड़े बेटे भूषण यादव को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तब आरोपी पुत्र ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर पिता की हत्या किए जाने की बात को स्वीकारी। जमीनी विवाद औऱ पारिवारिक कलह से तंग आकर भूषण यादव ने अपने पिता की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में इनके दो अन्य सहयोगियों का भी नाम आ रहा हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।