ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

जल्द ही 'स्क्विड गेम' सीजन 2 की NETFLIX पर शुरुआत, जाने कब शुरु होगा ये खेल

जल्द ही 'स्क्विड गेम' सीजन 2 की NETFLIX पर शुरुआत, जाने कब शुरु होगा ये खेल

13-Jun-2022 02:58 PM

DESK: 'स्क्विड गेम' इसका नाम सुनते ही लोगों के मन में थ्रिलर से जुड़ी बातें आने लगती है. यह एक कोरियन थ्रिलर शो है, जो की नेटफ्लिक्स पर लांच किया गया था. इस कोरियन थ्रिलर शो 'स्क्विड गेम' का पहला सीजन लोगों ने काफी पसंद किया था जिसकी वजह से यह सीरीज काफी हिट रही था। इस शो को लोगो ने ग्लोबल लेबल पर देखा और पसंद किया था. इस सीरीज को लेकर लोगों में इतना क्रेज देखने को मिला था की अब आलम यह हो गया है कि लोग इसके दूसरे सीजन का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे है. तो अब उनका इंतज़ार खत्म होने वाला है, नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज के दूसरे सीजन की घोषणा भी कर दी है. इस बात की जानकारी इस शो के निर्देशक और निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक ने अपने सोशल मीडिया पर एक नोट के साथ शेयर की है.


स्क्विड गेम 2' के डिटेल्स को लेकर नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए लिखा है, 'रेड लाइट ... ग्रीन लाइट! स्क्विड गेम सीजन 2 आधिकारिक तौर साथ वापस आ रहा है. वहीं इनके दूसरे ट्वीट में इस शो के फैन्स के लिए इसके निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक के द्वारा एक खास नोट भी शेयर किया गया है.


इस सीरीज को लेकर नेटफ्लिक्स ने दूसरे ट्वीट में नोट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि,  स्क्विड गेम के लेखक, निर्देशक, निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक का फैंस के लिए एक संदेश. इस नोट में लिखा गया है कि 'पिछले साल स्क्वीड गेम के पहले सीजन को ओटीटी पर आने में पुरे 12 साल लग गए थे. लेकिन अगर इसकी लोकप्रियता की बात करे, तो स्क्विड गेम को अब तक की सबसे लोकप्रिय नेटफ्लिक्स सीरीज बनने में केवल 12 दिन लगे.'


इस नोट में आगे लिखा गया है कि, स्क्विड गेम के लेखक, निर्देशक और निर्माता के रूप में, दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए एक बड़ा उत्साह. हमारे शो को देखने और पसंद करने के लिए धन्यवाद, और अब, गि-हुन रिटर्न. द फ्रंट मैन रिटर्न. सीजन 2 जल्द ही आ रहा है. द मैन इन सूट भी वापस आ सकता है. आपको यंग-ही के प्रेमी चेउल-सु से भी सीजन 2 में मिलवाया जाएगा.


अगर इस सीरीज कि कहानी की बात करते है तो, यह सीरीज ‘स्क्विड गेम’ उन लोगो से भरा है जो पैसे की तंगी से जूझ रहे है, और वैसे लोग जो बच्चों के खेल में बड़ी रकम जीतने के मौके के लिए एक दुसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं. लेकिन इस गेम में एक रूल है कि जो व्यक्ति इस गेम में हारता है उसके लिए मौत ही एकमात्र विकल्प है. यह उन शो में से एक है, जिसे एक समय में, नेटफ्लिक्स पर विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा देखी जाती थी.