Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
18-May-2021 11:23 AM
GOPALGANJ : बिहार में कोरोना की रफ़्तार धीमी ज़रूर पड़ी है लेकिन अभी पूरी तरह से थमी नहीं है. इसी कड़ी में गोपालगंज जिले के चनावे मंडल कारा में 86 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं. सोमवार की इसकी रिपोर्ट आने के बाद जेल प्रशासन और दूसरे कैदियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सभी संक्रमित कैदियों को आइसोलेशन वार्ड में रख कर इलाज शुरू कर दिया गया है.
थावे के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार ने बताया कि ट्रूनेट जांच के लिए 150 कैदियों का सैंपल लिया गया था जिनमें 86 कैदी संक्रमित मिले. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंडल कारा में पहुंच कर इलाज शुरू कर दिया. सभी संक्रमित कैदियों को मेडिसिन किट दिए गए हैं.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि मंडल कारा के तीन सौ कैदियों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. जेल अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मंडल कारा में साफ-सफाई के साथ संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए गए हैं. सभी संक्रमितों का मुस्तैदी से इलाज किया जा रहा है.
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार कम होते जा रही है. लॉकडाउन के बाद से मरीज काफी कम हुए हैं. सोमवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक सोमवार को सबसे ज्यादा कोरोना की टेस्टिंग हुई. पिछले साल के बाद सोमवार को ऐसा हुआ कि सरकार ने एक दिन में एक लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों की जांच की. ताजा आंकड़े के मुताबिक सोमवार को 1 लाख 25 हजार 342 लोगों की जांच में मात्र 5 हजार 920 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इस महीने ऐसा पहली बार हुआ कि एक दिन में 6 हजार से कम मामले सामने आये.
बिहार में संक्रमण की दर भी अब घटकर 4.72 प्रतिशत और संक्रमित के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 88.81 प्रतिशत हो गई है जबकि 5 मई को लॉकडाउन लगाये जाने से पहले 4 मई को संक्रमण की दर 15.57 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 78.38 प्रतिशत थी. उस समय राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक लाख 13 हजार से अधिक थी और अब यह संख्या घटकर 69 हजार 697 हो गई है.
राजधानी पटना में सोमवार को सर्वाधिक 1189 मामले सामने आये हैं. राजधानी पटना के अलावा वैशाली में 371 मामले सामने आये. प्रदेश के 21 जिलों में 100 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अररिया में 106, औरंगाबाद में 169, बेगूसराय में 214, भागलपुर में 165, दरभंगा में 106, पूर्वी चंपारण में 191, गया में 289, गोपालगंज में 174, कटिहार में 153, मधेपुरा में 110, मधुबनी में 226, मुजफ्फरपुर में 203, नालंदा में 226, पूर्णिया में 161, सहरसा में 133, समस्तीपुर में 280, सारण में 124, सीवान में 136, सुपौल में 200, वैशाली में 371 और पश्चिमी चंपारण में 228 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पहचान की गई है.