दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस
11-Aug-2022 06:42 PM
By आलोक कुमार
BETTIAH: पुजारी की निर्मम हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने उस सनकी युवक को गिरफ्तार किया है जिसने हसुआ से गला रेतकर हत्या की थी। सिर को धड़ से अलग कर दिया था। ऐसा उसने अंधविश्वास और जादू टोना के चक्कर में किया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गये धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया गया है।
बेतिया के चनपटिया प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी रुदल साह की निर्मम हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। जिसके तहत पुलिस ने हत्या करने वाले सनकी युवक को गिरफ्तार कर लिया और खून लगे कपड़ों के साथ साथ हत्या में इस्तेमाल किया गए हथियार को भी बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान अच्छेलाल साह के रूप में हुई है जो चनपटिया के पिपरा का रहने वाला है। एसपी ने बताया कि घटना के 18 घंटे के अंदर पुलिस टीम ने हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी युवक अक्सर मंदिर में आया करता था। मंदिर के आस-पास बैठकर वह नशा किया करता था। इस दौरान वह मंदिर में रखे सामान की भी चोरी कर लिया करता था। जिसे लेकर पुजारी रुदल साह ने कई बार उसकी शिकायत गांव वालों से भी की थी। पुजारी के शिकायत करने से आरोपी युवक गुस्से में आ गया और पुजारी से नाराज चल रहा था।
घटना 9 अगस्त की देर रात की जब पेड़ पर चढ़कर युवक मंदिर में उतरा और पुजारी के पास रखा हसुआ से पुजारी का गला रेत डाला और हत्या कर दी। सनकी युवक ने जादू टोने के चक्कर में पुजारी के सिर को दो किलोमीटर दूर काली मंदिर में ले जाकर रख दिया था।आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि उसे ऐसा करने के लिए दूसरे व्यक्ति ने कहा था। हालांकि उस दूसरे व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है।
घटना बुधवार की सुबह गोपालपुर थाना क्षेत्र के बकुलहर गांव स्थित रामजानकी मंदिर की थी जहां पुजारी की हत्या कर दी गई थी और पुजारी के सिर को चनपटिया थाना क्षेत्र के पिपरा काली मंदिर में रख दिया था जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी।