ब्रेकिंग न्यूज़

Shikhar Dhawan Girlfriend: फिर घोड़ी चढ़ने वाले हैं गब्बर? कौन है उनकी यह आयरिश गर्लफ्रेंड.. जिसके लिए धवन ने खुलेआम किया प्यार का इजहार? IPL 2025: पिछली पारी में शतक के बाद अगली पारी में सिल्वर डक, दीपक चाहर ने कुछ इस तरह वैभव को किया 0 पर चलता Gold wearing rules: सोना पहनने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना हो सकता है नुकसान Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, बाबा केदार के कपाट खोलने को लेकर उत्साह; जानें.. कैसे करें घर बैठे दर्शन शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन

IPS पति-पत्नी पर बिहार सरकार मेहरबान, बार-बार एक ही जिले में होती है दोनों की पोस्टिंग, जानिए क्या है CM नीतीश से ख़ास कनेक्शन

IPS पति-पत्नी पर बिहार सरकार मेहरबान, बार-बार एक ही जिले में होती है दोनों की पोस्टिंग, जानिए क्या है CM नीतीश से ख़ास कनेक्शन

01-Jan-2021 02:04 PM

PATNA :  साल 2020 के अंतिम दिन बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिस और प्रशासनिक स्तर के अफसरों का तबादला किया गया. 31 दिसंबर को देर रात 38 IPS और 29 IAS अफसरों को नीतीश सरकार ने इधर से उधर कर दिया. इस बार जो ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है, उसमें कई ऐसे अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं. जैसे कि पिछले 13 साल से गृह सचिव रहे सीनियर आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी को नीतीश सरकार ने सामान्य प्रशासन से हटा दिया है. इसके अलावा नालंदा के रहने वाले आईपीएस पति-पत्नी के ऊपर भी सरकार की मेहरबानी खूब दिखी है. एक बार फिर से आईपीएस दंपति को सरकार ने एक ही जिले में भेज दिया है. आइये जानते हैं इस ख़ास आईपीएस दंपति के जीवन से जुड़ी हुई कुछ विशेष बातें...


गुरूवार देर रात को जिन 38 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया, उसमें भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती और नवगछिया की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम का नाम भी शामिल है. ये दोनों अफसर फिलहाल भागलपुर जिले में ही पोस्टेड थे, जिनका तबादला फिर से एक ही जिले में कर दिया गया है. एसएसपी से आशीष भारती को रोहतास का एसपी बना दिया गया है और उनकी पत्नी स्वप्ना जी मेश्राम को इसी रोहतास जिले में महिला बटालियन और बीएमपी-2 का कमांडेंट बना दिया गया है.



2011 बैच के आईपीएस आशीष भारती मूल रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के रहने वाले हैं. आशीष नालंदा जिले के परवलपुर मई के रहने वाले हैं. इनकी शादी महाराष्ट्र की रहने वाली आईपीएस अफसर स्वप्ना जी मेश्राम से हुई है. हम आपको बता दें कि कुछ ही महीने पहले जुलाई में नीतीश सरकार ने स्वप्ना जी मेश्राम का तबादला किया था. इन्हें भागलपुर जिले में नवगछिया का एसपी बनाया गया था, जहां इनके पति पहले से ही एसएसपी के पद पर पोस्टेड थे. फर्स्ट बिहार झारखंड की ओर से ये जानकारी भी अपने पाठकों को दी गई थी. स्वप्ना जी मेश्राम पटना में ही स्पेशल ब्रांच की एसपी थी, जिनका तबादला करते हुए सरकार ने नवगछिया का एसपी बना दिया था.



आपको बता दें कि कभी मुंगेर जिले के एसपी रहे आशीष भारती का तबादला प्रमोशन के साथ भागलपुर कर दिया गया था. 2 साल पहले ही 2018 में मुंगेर पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत आशीष भारती को प्रमोशन देकर भागलपुर का वरीय पुलिस अधीक्षक बनाया गया था. वो इससे पहले मधेपुरा और मुंगेर में एसपी के पद पर रह चुके हैं. जब आशीष भारती मुंगेर में एसपी थे, तब भी इनकी पत्नी को मुंगेर के ठीक बगल वाले जिले यानी कि बांका का एसपी बनाया गया था.



हम आपको बता दें कि एसएसपी आशीष भर्ती काफी तेजतर्रार अफसर माने जाते हैं. इनकी पुलिसिया काबिंग और सूझबूझ से अपराधी घुटने टेक देते हैं. इसी सफलता को देखते हुए बिहार सरकार ने इनका तबादला भागलपुर जिले में किया था. 4 साल पहले आशीष भारती को मुंगेर जिले का एसपी बनाया गया था, जब 21 आईपीएस अफसरों का तबादला सरकार ने एकसाथ किया था.



पिछले साल अक्टूबर महीने में इस आईपीएस दंपति को लेकर एक खबर सामने आई थी. दरअसल सोशल साइट के बढ़ते चलन के बीच इन अफसरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. साइबर क्रिमिनल्स ने आशीष भारती के नाम पर एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया था. इस अकाउंट से आशीष भारती की तस्वीरों के अलावा उनके पत्नी के साथ भी तस्वीरें शेयर की गई थीं. अकाउंट से व्यक्तिगत तस्वीरें शेयर कर दी गई थीं. उन्होंने मामले में एफआईआर कराए जाने की बात कही है. फर्जी अकाउंट बनाने के पीछे सूर्यमणी कुमार सिंह का नाम सामने आया है, जिसका जिक्र एसएसपी ने अपने ऑरीजिनल फेसबुक अकाउंट में किया था.