Bihar News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के कई स्टेशनों का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के कई स्टेशनों का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Gopal Khemka Case: गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, क्या बोले DGP विनय कुमार? Gopal Khemka Case: गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, क्या बोले DGP विनय कुमार? Bihar News: मिथिलांचल-सीमांचल के श्रद्धालुओं के लिए देवघर जाना अब आसान, रेलवे ने की विशेष ट्रेनों की व्यवस्था Bihar Election 2025: शिवहर विधानसभा में JDU-RJD और जनसुराज में टिकट के कितने दावेदार..किसका पलड़ा भारी ? इस बार होगा त्रिकोणीय युद्द Patna Crime News: पटना-नालंदा बॉर्डर के पास युवक का शव बरामद, हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका Patna Crime News: पटना-नालंदा बॉर्डर के पास युवक का शव बरामद, हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका Patna News: पटना में 2 दिन नहीं चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा, चालकों ने इस वजह से किया हड़ताल का ऐलान Bihar News: मोहर्रम जुलूस में कट्टा लहराकर हीरो बनना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने निकाली सारी हेकड़ी
10-Aug-2021 05:36 PM
PATNA : इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना वनश्री ने यो चाइना हॉल में मंगलवार को अपना पदस्थापना दिवस मनाया। अध्यक्षा के रूप में जयंती झा, आईपीपी क्लब सीसीसी के रूप में महिमा शर्मा, सचिव बनी नीतू सिंह, कोषाध्यक्ष प्रियंका सिंह, आईएसओ श्वेता चौधरी, संपादिका मणि माला सिंह ने पदभार ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 325 की पीडीसी सरिता प्रसाद, चीफ गेस्ट डिस्ट्रिक्ट एडिटर प्रियका कुमार, पीडीसी वीणा जैन, सीजीआर पूजा सुरेखा, सीजी आर संध्या सरकार और सीजीआर किरण सिंह भी इस मौके पर मौजूद थीं।
सेशन 2019-2020 में इस क्लब को खोलने वाली और वर्तमान में सीजीआर संध्या सरकार भी इस क्लब द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रही थी। क्लब को खोलने में मुख्य भूमिका निभाने वाली दिव्या शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति से इस माहौल में चार चांद लगा दिए।
इस मौके पर अध्यक्षा जयंती झा ने इस वर्ष के गोल सीरोज का मतलब बताते हुए कहा की क्लब अपने हर वर्तिकल पर काम करेगा। उन्होंने क्लब की सभी सदस्याओं को तीसरे पद स्थापना समारोह की बधाई देते हुए आने वाले सत्र में एक साथ मिलकर अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए क्लब के प्राजेक्ट्स को संपन्न करने में योगदान देने की बात कही।
सचिव नीतू सिंह ने कहा की हम आने वाले समय में ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाएंगे ताकि पर्यावरण मित्र बन सकें। हमारी कोशिश प्लास्टिक पर रोक लगाने की होगी। हम ज़्यादा से ज़्यादा कार्य ईको फ़्रेंडली करेंगे। मुख्य अतिथि का बायोडाटा शिप्रा सिंह ने पढ़ा वही एमओसी पीपी रूपाश्री सिंह ने कार्यक्रम को बखुबी सम्भाला।
वर्तमान सचिव नीतू सिंह ने अपने अभी तक के कार्यों को अतिथियों के समक्ष विस्तार पूर्वक रखा। कोषाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने अपने पद के अनुरुप आय-व्यय के बारे में सभी को बताया। आईएसओ श्वेता चौधरी ने अपने मैत्री भाव का प्रदर्शन करते हुए देश-विदेश के साथ किए गए Flag Exchange के बारे मे जानकारी दी। साथ ही उनके द्वारा आयोजित Competitions के विषय में सभी को जानकारी दी। सभी मौजूद अतिथियों ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
इस मौके पर पीडीसी सरिता प्रसाद ने नई सदस्यों को शपथ दिलायी और डिस्ट्रिक्ट एडिटर प्रियाका कुमार और पीडीसी वीना जैन ने पीन पहनाया। नए सदस्य के रूप में कल्पना कुमारी, स्नेहा राज जुड़ी। क्लब की एक्सक्यूटिव मेंबर प्रियंका शर्मा और प्रीति सिंह ने आने वाले सभी मेहमानों का प्लांट देकर सम्मान किया। इस मौके पर इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना वनश्री के सभी मैंबर्स मौजूद थे।