ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

ICC ने जारी किया क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट खिलाड़ी की लिस्ट, भारत से सूर्या का नाम शामिल

ICC ने जारी किया क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट खिलाड़ी की लिस्ट, भारत से सूर्या का नाम शामिल

29-Dec-2022 03:16 PM

DESK : आईसीसी ने हर साल की तरह इस साल भी अपने ख़ास अवार्ड टी- 20 क्रिकेटर ऑफ़ द इयर के लिए नॉमिनेशन का नाम जारी कर दिया है। हर बार की तरह इस बार भी आईसीसी मेस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022' के लिए चार अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है। जिसमें भारत के भी एक बल्लेबाज का नाम शामिल किया गया है। 


बता दें कि,आईसीसी के इस टी- 20 क्रिकेटर ऑफ़ द इयर के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम से जिसका नाम शामिल किया गया है। वह अपने धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।  इनका नाम सूर्यकुमार यादव है।  यह पूरा साल बतौर टी- 20 बल्लेबाज उनका एकतरफा कब्ज़ा रहा है। सूर्या ने इस साल टी20 फॉर्मेट में 187.43 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 1164 रन बनाए है।  उन्होंने इस साल 68 छक्के भी जड़े हैं।  टी20 में उन्होंने इस साल नो अर्धशतक और दो शतक भी जड़े हैं। सूर्यकुमार यादव फिलहाल आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन पर हैं। 


इसके आलावा इस बार आईपीएल में सबसे महंगा खरीदे जाने वाले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। इससे पहले भी सैम करन इस साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 13 विकेट अपने नाम किए, पूरे साल में उन्होंने 19 मुकाबले खेले जिसमें उनके नाम 25 विकेट और 67 रन रहे। उनके इस शानदार खेल की वजह से ही आईपीएल ऑक्शन में भी उनपर अब तक की सबसे बड़ी बोली लगी।


इस लिस्ट में एक पाकिस्तानी बल्लेबाज को भी शामिल किया गया है। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को इस लिस्ट में  शामिल किया गया है। उन्होंने 25 टी-20 मैचों में 996 रन बनाए है। वहीं इस दौरान उन्होंने नौ केच और तीन स्टंपिंग भी की है। रिजवान के नाम इस साल टी20 में 10 अर्धशतक भी हैं। वो इस समय आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। 


इस लिस्ट में  जो अंतिम नाम शामिल किया गया है वो जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर कप्तान सिकंदर रजा है. इनके लिए भी यह  बेहद खास रहा है।  रजा ने टी20 वर्ल्ड कप में कमाल का खेल दिखाया। इस साल उन्होंने टी20 में 150 से ज्यादा से स्ट्राइक रेट से 735 रन बनाए।वहीं 25 विकेट भी लिए। टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत में भी सिकंदर का अहम रोल रहा था।