ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

होने वाले पति के साथ लिव-इन-रिलेशन में थी युवती, घर से लाश हुआ बरामद

होने वाले पति के साथ लिव-इन-रिलेशन में थी युवती, घर से लाश हुआ बरामद

25-Dec-2022 07:24 PM

By ALOK KUMAR

BETTIAH: बेतिया में एक घर से युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। युवती की लाश पंखे से लटका मिला है। बताया जाता है कि युवती की शादी तय हो गयी थी और होने वाले पति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में वह रह रही थी। बताया जाता है कि उससे मिलने उसका प्रेमी भी घर पर आया हुआ था। इस दौरान उसके होने वाले पति ने दोनों को एक साथ देख लिया था। जिसके बाद आज युवती की लाश कमरे से मिली।


मृतका के पिता ने बेटी के होने वाले पति और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। जिसके बाद मृतका के प्रेमी और होने वाले पति को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। घटना बानुछापर ओपी क्षेत्र के महेंद्र कॉलोनी की है। जहां घटना से पहले लड़की का प्रेमी उससे मिलने घर आया था और इसी के बाद यह घटना हुई।


मिली जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव निवासी खुशराज महतो की 22 साल की बेटी बिंदिया की शादी एक साल पहले 25 साल के पुष्पराज के साथ तय हो चुकी थी। मृतका के पिता सुखराज महतो की माने तो पिछले 4 महीने से बिंदिया और पुष्पराज एक साथ किराए के मकान में रह रहे थे। शादी से पहले दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे। जहां साथ रहकर दोनों प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।


जबकि जिस लड़के से शादी होने वाली थी उसका नाम पुष्पराज है जो बगहा के डुमरिया थाना क्षेत्र के सवनहा गांव के रहने वाला है। मृतका के पिता ने पुलिस को यह भी बताया है कि उनकी बेटी करीब 5 सालों से मटेरिया थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव के 26 साल के उदित कुमार से प्यार करती थी। मृतका के पिता का आरोप है कि प्रेमी उदित और होने वाले पति पुष्पराज ने ही मिलकर उनकी बेटी की हत्या की है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि शनिवार को पुष्पराज अपने घर गया हुआ था तब बिंदिया और उदित एक साथ कमरे में बैठे हुए थे। इसके बाद पुष्पराज ने उदित को वहां से भगा दिया। वापस आने पर पर देखा बिंदिया पंखे के हुक से फंदा बना लटकी हुई थी। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।


वहीं बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पंखे से लटकती युवती की लाश मिली है। पोस्टमॉर्टम के लिए शव गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है। मृतका के पिता के आवेदन के आधार पर दो युवकों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।