बिहार में नहीं थम रहा जमीन के विवाद का मामला, सासाराम में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या बिहार में मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पलटने की घटना, समस्तीपुर में 2 की मौत बाढ़ में 20 छात्र घायल Bihar Crime News: रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने घरों पर की पत्थरबाजी, दहशत में इलाके के लोग Bihar Crime News: रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने घरों पर की पत्थरबाजी, दहशत में इलाके के लोग बिहार के बड़े उद्योगपति अजय कुमार सिंह पर जानलेवा हमला, 50 से अधिक लोगों ने की गाड़ी में तोड़फोड़ बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, दो आरोपी पटना से गिरफ्तार बिहार की राजनीति के औरंगजेब हैं तेजस्वी यादव, RJD के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले युवा चेतना के सुप्रीमो, कहा..अपने पिता को ही साईड कर दिया राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद तेजस्वी ने किया ट्वीट, कहा..अब सत्य की विजय का दौर शुरू होगा Bihar School News: बिहार के एक लाख स्कूलों को करना होगा यह बड़ा काम, लास्ट डेट नजदीक; शिक्षा विभाग ने सभी DEO को जारी किया निर्देश Bihar School News: बिहार के एक लाख स्कूलों को करना होगा यह बड़ा काम, लास्ट डेट नजदीक; शिक्षा विभाग ने सभी DEO को जारी किया निर्देश
07-Apr-2024 02:36 PM
By First Bihar
ARARIA : भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद भारी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। एहतियात के तौर पर सीमावर्ती इलाकों में प्रशासन द्वारा कर्फ्यू लगा दिया गया है। भारतीय क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारतीय क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी के जवान कैंप कर रहे हैं। वहीं, नेपाल क्षेत्र में भी नेपाली पुलिस ने अपनी गश्त बढ़ा दी है। इसके साथ ही भारत से नेपाल जाने पर रोक लगा दी गई है।
दरअसल, भारत की सीमा से सटे नेपाल के सुनसरी जिले के रामनगर भुटाहा में विगत शुक्रवार को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। हालात को काबू में करने के लिए नेपाली पुलिस को लाठीचार्ज से लेकर फायरिंग तक करनी पड़ी। नेपाल पुलिस की तरफ से पांच दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग भी की गई। जिसमे दो लोगों के गोली से घायल होने की खबर है। जबकि इस हिंसक झड़प में 9 अन्य लोग भी घायल हैं। हिंसक झड़प के बाद जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दी है।
सीमावर्ती इलाके में कर्फ्यू लगाए जाने के कारण अररिया के फुलकाहा से सटे नेपाल इलाके में भारतीय लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। भारतीय सीमा पर एसएसबी की गश्त तेज कर दी गई है। साथ ही एसएसबी और पुलिस जवानों को अलर्ट मोड में रखा गया है। अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि नेपाल में भड़की हिंसा के कारण भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के फुलकाहा में पुलिस और एसएसबी के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि नेपाल के सुनसरी इलाके में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद कर्फ्यू और तनाव के माहौल को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को एलर्ट कर दिया गया है।
एसपी ने बताया कि नेपाल के हालात को देखकर इन क्षेत्रों में फारबिसगंज एसडीपीओ को नजर रखने की सख्त हिदायत दी गई है। भारत से सटे नेपाल में तनाव को लेकर नेपाल के सुनसरी जिला के रामनगर भुटाहा में बड़ी संख्या में नेपाली पुलिस और सेना की तैनाती कर दी गई है। धार्मिक स्थलों के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सीमावर्ती गांवों के बुद्धिजीवियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। फारबिसगंज एसडीओ, एसडीपीओ और सीमा पर तैनात एसएसबी और पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाला गया है।
ARARIA : भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद भारी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। एहतियात के तौर पर सीमावर्ती इलाकों में प्रशासन द्वारा कर्फ्यू लगा दिया गया है। भारतीय क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारतीय क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी के जवान कैंप कर रहे हैं। वहीं, नेपाल क्षेत्र में भी नेपाली पुलिस ने अपनी गश्त बढ़ा दी है। इसके साथ ही भारत से नेपाल जाने पर रोक लगा दी गई है।
दरअसल, भारत की सीमा से सटे नेपाल के सुनसरी जिले के रामनगर भुटाहा में विगत शुक्रवार को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। हालात को काबू में करने के लिए नेपाली पुलिस को लाठीचार्ज से लेकर फायरिंग तक करनी पड़ी। नेपाल पुलिस की तरफ से पांच दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग भी की गई। जिसमे दो लोगों के गोली से घायल होने की खबर है। जबकि इस हिंसक झड़प में 9 अन्य लोग भी घायल हैं। हिंसक झड़प के बाद जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दी है।
सीमावर्ती इलाके में कर्फ्यू लगाए जाने के कारण अररिया के फुलकाहा से सटे नेपाल इलाके में भारतीय लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। भारतीय सीमा पर एसएसबी की गश्त तेज कर दी गई है। साथ ही एसएसबी और पुलिस जवानों को अलर्ट मोड में रखा गया है। अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि नेपाल में भड़की हिंसा के कारण भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के फुलकाहा में पुलिस और एसएसबी के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि नेपाल के सुनसरी इलाके में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद कर्फ्यू और तनाव के माहौल को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को एलर्ट कर दिया गया है।
एसपी ने बताया कि नेपाल के हालात को देखकर इन क्षेत्रों में फारबिसगंज एसडीपीओ को नजर रखने की सख्त हिदायत दी गई है। भारत से सटे नेपाल में तनाव को लेकर नेपाल के सुनसरी जिला के रामनगर भुटाहा में बड़ी संख्या में नेपाली पुलिस और सेना की तैनाती कर दी गई है। धार्मिक स्थलों के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सीमावर्ती गांवों के बुद्धिजीवियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। फारबिसगंज एसडीओ, एसडीपीओ और सीमा पर तैनात एसएसबी और पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाला गया है।