ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

हेलो..मैं बिजली विभाग का SDO बोल रहा हूं..बिल जमा कीजिए नहीं तो लाइन कट जाएगी..साइबर ठग ने खाते से उड़ाए 7 लाख रूपये

हेलो..मैं बिजली विभाग का SDO बोल रहा हूं..बिल जमा कीजिए नहीं तो लाइन कट जाएगी..साइबर ठग ने खाते से उड़ाए 7 लाख रूपये

04-Dec-2023 10:22 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: हेलो..मैं बिजली विभाग का एसडीओ बोल रहा हूं.. आपका बिजली बिल बकाया है यदि जमा नहीं किये तो कनेक्शन कट जाएगा..₹10 रूपये का रिचार्ज एनी ऐप डाउनलोड कर के कीजिए..ऐप लोड करते और ओटीपी देते ही बैंक खाते से साइबर ठगों ने 7 लाख रुपये निकाल लिये। जमुई की एक महिला को साइबर ठगों ने निशाना बनाया है। उनके बैंक अकाउंट से 7 लाख रुपये की ठगी की गयी है। 


पीड़िता के पति ने बताया कि बिजली विभाग का एसडीओ बनकर फोन किया गया था। मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पोस्तइया गांव का है। ठगी की शिकार महिला ने इसकी लिखित शिकायत जमुई साइबर पुलिस से की है। घटना के बारे में पीड़िता गुलाबी कुमारी ने पुलिस को बताया कि इंडियन बैंक शाखा गिद्धौर में उसके नाम से दो बैंक अकाउंट है। 


बीते शनिवार को उन्हें मोबाइल नंबर 8489967013 और 9973030638 से एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का एसडीओ बताया था। कहा कि आपका बिजली बिल अपडेट नहीं है। आपका बिजली काट रहे है। सुविधा एप के तहत रू10 का रिचार्ज करवाइए। इसके बाद महिला के पति अरुण तांती को झांसे में लेकर एनी डेस्क ऐप को डाउनलोड करा दिया और 10 अंको का कोड मेरे पति से लिया गया। 


ओटीपी देते ही तुरंत दोनों खाते से पांच किस्त में 6 लाख 88 हजार रुपए की निकासी कर ली गयी। कुछ देर के बाद एक व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 6351015806 से कॉल किया जो इस ठगी में शामिल है। पीड़िता के पति तांती चकाई में रोजगार सेवक हैं। अरुण तांती ने बताया कि फोन करने वाले ने खुद को बिजली विभाग के एसडीओ बताया था। 


10 रुपया ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही थी। कहा था कि ऐसा नहीं किये तो आपका बिजली कट जाएगा। सुविधा ऐप से जब उन्होंने ₹10 रुपये पेमेंट किया। उसके बाद बैंक अकाउंट से 6 लाख 88 हजार बैंक अकाउंट से कट गया। इस मामले में जमुई साइबर थाना के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले छानबीन कर रही है। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि इस तरह के कॉल से बचे और किसी को अपने बैक अकाउंट और OTP की जानकारी ना दें।