गया जी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो, डॉ. प्रेम कुमार के समर्थन में मांगा वोट Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: बिहार वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार और गहनों के साथ 23 लाख कैश बरामद Bihar Election 2025: बिहार वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार और गहनों के साथ 23 लाख कैश बरामद Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां Bihar Election 2025 : सवालों के घेरे में RJD कैंडिडेट लल्लू मुखिया ! ललन सिंह के रोड शो में जाना और JDU प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पर युवक को दी गई तालिबानी सजा ...बेरहमी से की गई पिटाई Bihar Election 2025: बिहार में पोलिंग स्टाफ को मात्र इतने रुपए में मिलेगा मस्त भोजन; पूरी-सब्जी से लेकर सत्तू तक की व्यवस्था; देखिए.. रेट लिस्ट Bihar Election 2025: बिहार में पोलिंग स्टाफ को मात्र इतने रुपए में मिलेगा मस्त भोजन; पूरी-सब्जी से लेकर सत्तू तक की व्यवस्था; देखिए.. रेट लिस्ट
11-Nov-2024 12:23 PM
By RAKESH KUMAR
ARA : बिहार में अपराधियों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का भय खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। सूबे में हर दिन कहीं न कहीं गोलीबारी कि घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला आरा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने दो युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, आरा में हथियार बंद बदमाश ने सोए अवस्था में दो युवकों को गोली मार दी। जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। इन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए आरा शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर ओपी अन्तर्गत करनामेपुर बाजार का बताया जा रहा है।
वहीं, गोलीबारी में दो लोगों के जख्मी होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई है। इस घटना में घायलों में करनामेपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर बाजार निवासी गणेश शाह के 17 वर्षीय पुत्र सुमीत शाह है। यह 11 कक्षा का छात्र है,जबकि दुसरा जख्मी उसके फुआ का लड़का कृष्णा कुमार साह है,जो बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चक्की गांव निवासी पूर्णमासी शाह का पुत्र बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसा, करनामेपुर ओपी क्षेत्र के करनामेपुर बाजार में रविवार की देर रात सुमीत शाह और उसके बुआ का लड़का कृष्णा कुमार शाह दोनों अपने दलान में सोए हुए थे,तभी सुमीत के चचेरा भाई गोलू शाह दलान का दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खोलते ही उसने दोनों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। गोली लगने से दोनों युवक खुन से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए। गोली की आवाज सुनते ही घर के अन्य लोग जब वहां पहुंचे और दोनों घायल युवकों को तत्काल इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया.जख्मी सुमीत कुमार ने बताया कि वो और उसके बुआ का लड़का कृष्णा कुमार दलान में सोए थे,तभी उसका चचेरा भाई गोलू शाह आया और गोली मारकर फरार हो गया।
हालांकि ,सुमीत शाह ने गोली मारने वाले के साथ किसी तरह का कोई विवाद नहीं होने की बात बताई और कहा कि गोली किस कारण से चचेरे भाई ने हम लोगों को मारा है,यह हमें मालूम नहीं है। वही घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ विकास सिंह ने बताया कि सुबह गोली लगने से दो युवकों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।
जिसमें एक युवक के दाहिने साइड बांह में गोली लगी है,जबकि दुसरे को पेट में गोली लगी थी,दोनों के शरीर में लगे गोली को बाहर निकाल दिया गया है, फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है और दोनों का चिकित्सकीय इलाज किया जा रहा ह। इधर, इस खुनी वारदात के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है इसके साथ ही पूरे मामले की छानबीन और घटना के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है।