ब्रेकिंग न्यूज़

देवरिया से सुल्तानगंज जा रहे कांवरियों की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर खगड़िया में बड़ा हादसा: नहाने के दौरान चार स्कूली बच्चे गहरे पानी में डूबे, रेस्क्यू जारी छपरा: गंगा में डूबने से 3 की मौत, सावन सोमवारी के दिन कलश विसर्जन के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की कल विधानसभा में होगा भारी हंगामा, वोटर लिस्ट सुधार को लेकर तेजस्वी के ऐलान से हड़कंप

BIHAR CRIME : हथियारबंद बदमाशों ने सोते हुए दो युवकों को मारी गोली, हालत गंभीर

BIHAR CRIME : हथियारबंद बदमाशों ने सोते हुए दो युवकों को मारी गोली, हालत गंभीर

11-Nov-2024 12:23 PM

By RAKESH KUMAR

ARA : बिहार में अपराधियों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का भय खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। सूबे में हर दिन कहीं न कहीं गोलीबारी कि घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला आरा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने दो युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। 


जानकारी के मुताबिक, आरा में हथियार बंद बदमाश ने सोए अवस्था में दो युवकों को गोली मार दी। जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। इन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए आरा शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।  घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर ओपी अन्तर्गत करनामेपुर बाजार का बताया जा रहा है। 


वहीं, गोलीबारी में दो लोगों के जख्मी होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई है। इस घटना में घायलों में करनामेपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर बाजार निवासी गणेश शाह के 17 वर्षीय पुत्र सुमीत शाह है। यह 11 कक्षा का छात्र है,जबकि दुसरा जख्मी उसके फुआ का लड़का कृष्णा कुमार साह है,जो बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चक्की गांव निवासी पूर्णमासी शाह का पुत्र बताया जा रहा है। 


जानकारी के अनुसा, करनामेपुर ओपी क्षेत्र के करनामेपुर बाजार में रविवार की देर रात सुमीत शाह और उसके बुआ का लड़का कृष्णा कुमार शाह दोनों अपने दलान में सोए हुए थे,तभी सुमीत के चचेरा भाई गोलू शाह दलान का दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खोलते ही उसने दोनों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।  गोली लगने से दोनों युवक खुन से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए। गोली की आवाज सुनते ही घर के अन्य लोग जब वहां पहुंचे और दोनों घायल युवकों को तत्काल इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया.जख्मी सुमीत कुमार ने बताया कि वो और उसके बुआ का लड़का कृष्णा कुमार दलान में सोए थे,तभी उसका चचेरा भाई गोलू शाह आया और गोली मारकर फरार हो गया। 


हालांकि ,सुमीत शाह ने गोली मारने वाले के साथ किसी तरह का कोई विवाद नहीं होने की बात बताई और कहा कि गोली किस कारण से चचेरे भाई ने हम लोगों को मारा है,यह  हमें मालूम नहीं है। वही घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ विकास सिंह ने बताया कि सुबह गोली लगने से दो युवकों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। 


जिसमें एक युवक के दाहिने साइड बांह में गोली लगी है,जबकि दुसरे को पेट में गोली लगी थी,दोनों के शरीर में लगे गोली को बाहर निकाल दिया गया है, फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है और दोनों का चिकित्सकीय इलाज किया जा रहा ह। इधर, इस खुनी वारदात के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है इसके साथ ही पूरे मामले की छानबीन और घटना के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है।