ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बेगूसराय में पत्नी के सामने पति की हत्या, आक्रोशित परिजन पुलिस पर हुए हमलावर Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज बारिश की चेतावनी, बाकियों में उमस और गर्मी का रहेगा प्रकोप कौन बनेगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? अचानक.. रामनाथ ठाकुर के नाम की चर्चा की वजह जानिए नीतीश के खास व शिक्षा विभाग के ACS एस. सिद्धार्थ ने दिया इस्तीफा....वजह क्या है जान लीजिए.... BIHAR: आर्थिक तंगी और ग्रुप लोन के बोझ के चलते महिला ने उठा लिया बड़ा कदम, बेटे और बेटी के साथ गले में लगाया फंदा, मौके पर ही मां-बेटी की मौत BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा देवरिया से सुल्तानगंज जा रहे कांवरियों की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर खगड़िया में बड़ा हादसा: नहाने के दौरान चार स्कूली बच्चे गहरे पानी में डूबे, रेस्क्यू जारी छपरा: गंगा में डूबने से 3 की मौत, सावन सोमवारी के दिन कलश विसर्जन के दौरान हादसा

हाजीपुर कोर्ट में पेशी के दौरान मारा चाकू, सीतामढ़ी में पेट्रोल पंप कर्मी से 2 लाख की लूट

हाजीपुर कोर्ट में पेशी के दौरान मारा चाकू, सीतामढ़ी में पेट्रोल पंप कर्मी से 2 लाख की लूट

08-Jun-2022 04:26 PM

DESK: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये है और यही कारण है कि एक के बाद एक अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला हाजीपुर कोर्ट का है जहां अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। पेशी के लिए आए एक व्यक्ति पर कोर्ट परिसर में हमला हुआ है। प्रेम प्रसंग में भागे युवक और युवती को आज कोर्ट में पेश किया गया था।


पेशी के बाद लड़के के परिजनों को लड़की सौंपी जा रही थी। तभी इसी दौरान लड़के के पिता पर कोर्ट के गेट के पास लड़की के पिता अखिलेश राय ने चाकू से हमला कर दिया जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने घायल को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा। घायल लड़के के पिता मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 


वही दूसरी घटना सीतामढ़ी की है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूटेरों की तस्वीर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपराधियों ने पेट्रोल पंप के नोजल मैनेजर और मैनेजर से हथियार के बल पर दो लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये। बाइक सवार तीनों अपराधी कैश लूटने के बाद फिल्मी स्टाइल में फरार हो गये।


घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है। अपराधियों की पहचान करने और पूरे मामले की जांच में रीगा थाना पुलिस जुटी हुई है। देखना यह होगा कि दोनों ही मामलों में पुलिस कब तक कार्रवाई कर पाती है। छपरा में भी दिनदहाड़े 4 लाख की लूट हुई है। बाइक सवार 3 बदमाशों ने हथियार के बल पर खाद कारोबारी को निशाना बनाया है। छपरा के अवतारनगर थानाक्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सभी बिन्दुओं की जांच पुलिस कर रही है।  


वही वैशाली जिले के महनार थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित BSS माइक्रो फाइनेंस कार्यालय से हथियारबंद अपराधियों ने 40 हजार रुपये लूट लिया। तीन की संख्या में आये अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। विरोध करने पर कर्मियों के साथ मारपीट की। घटना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।