ब्रेकिंग न्यूज़

सासाराम में कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह ने CJM कोर्ट में किया सरेंडर, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल समस्तीपुर में भाई से अवैध वसूली कराने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद आवास सहायक स्मिता कुमारी को किया गया सेवामुक्त मुजफ्फरपुर: चर्चित प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में पुलिस की बड़ी विफलता, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को किया बाइज्जत बरी क्या बिहार में यही शराबबंदी है? पंजाब से यूपी के रास्ते लाई जा रही थी शराब, पाइपों के नीचे छिपाकर की जा रही थी तस्करी बिहार में जलावन के लिए भाई की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की बड़ी कार्रवाई: सीओ से मांगा शो-कॉज, अमीन को ट्रांसफर करने का दिया आदेश जमुई में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसक झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, Live वीडियो वायरल दरभंगा में हिंसक झड़प: पैसे के विवाद में घर में घुसकर दबंगों ने किया हमला, Live वीडियो वायरल बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप

बिहार : गर्लफ्रेंड की शादी से नाराज था आशिक, मंडप में पहुंचकर दूल्हे पर फेंका एसिड

बिहार : गर्लफ्रेंड की शादी से नाराज था आशिक, मंडप में पहुंचकर दूल्हे पर फेंका एसिड

27-May-2021 12:32 PM

LAKHISARAI : बिहार के लखीसराय से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां प्रेमिका की शादी से नाराज प्रेमी ने मंडप में ही दूल्हे पर एसिड फेंक दिया. एसिड फेंके जाने की वजह से दूल्हा गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे आना फानन में इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. 


मामला लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र के ककरौरी गांव का है. जानकारी के अनुसार, शेखपुरा के भदौंस गांव से बारात लखीसराय गई थी. जख्मी दूल्हे का नाम नवीन कुमार बताया जा रहा है. इधर बारात में शामिल लोगों ने तेजाब फेंकने वाले प्रेमी को पकड़कर पहले तो उसकी जमकर पिटाई की. बाद में घटना की सूचना पाकर हलसी थाने की पुलिस पहुंची जो लोगों के चंगुल से आरोपी को छुड़ाकर थाने ले गई. 


बताया जाता है कि शेखपुरा के सिरारी ओपी के भदौस गांव से नवीन कुमार की बारात लखीसराय के ककरौरी गांव गई थी. बारात में सभी विधि विधान के बाद दूल्हा जैसे ही शादी के मंडप पर बैठा, तभी गांव के ही बुद्धन बिंद का बेटा मिथुन कुमार तेजाब से भरी बोतल लेकर पहुंचा और दूल्हे पर फेंक दी. घटना में नवीन का चेहरा एवं शरीर के कई हिस्से झुलस गए हैं. दूल्हे के भाई विकास कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल नवीन को इलाज के लिए लखीसराय के ही सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 


दूल्हे के भाई ने बताया कि आरोपी को पकड़कर जब लोगों ने पूछताछ की तो उसने कहा कि दुल्हन से उसका काफी दिनों से प्रेम संबंध था. घरवाले उसकी प्रेमिका की शादी जबरदस्ती कर रहे थे. सभी को सबक सिखाने की नीयत से उसने जानबूझकर शादी के मंडप में ही तेजाब फेंकने की घटना को अंजाम दिया है. इधर, हलसी थाने की पुलिस ने बताया कि इस मामले में घायल के फर्द बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.