ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar election: मंच टूटने की घटना: मोकामा में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह धड़ाम से गिरे, जनसभा में अफरा-तफरी बिहार चुनाव से राहुल गांधी ने क्यों बनाई दूरी? कांग्रेस के कैंडिडेट भी हो रहे हैरान; जानिए क्या है वजह राजधानी पटना के इन घाटों पर आप भी दे सकते हैं अर्घ्य, जानिए क्या है तैयारी और घाट जाने का रास्ता Bihar News: इतने लाख प्रवासी नहीं देंगे बिहार विधानसभा चुनाव में वोट, जानें क्या है वजह? Crime News: छठ पूजा मनाने बिहार गया था परिवार, इधर घर में हो गई ₹लाखों की चोरी Bihar News: नहाय खाय के दिन बिहार के अलग-अलग जिलों में 11 की मौत, स्थानीय लोगों में शोक की लहर Patna News: पटना में 2 दिन तक यह सड़कें बंद, जानें लें अब किस मार्ग से होकर गुजरेंगी गाड़ियां; जानिए Bihar Election 2025: दांव पर नीतीश के मंत्रियों की साख,पार होगी नैया या तेजस्वी के योद्धा मार लेंगे मैदान; जानिए क्या है समीकरण Bihar News: छठ घाटों पर कार्बाइड गन और पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध, जारी हुआ सख्त निर्देश; नहीं मानने पर होगी कार्रवाई Bihar Weather: छठ पूजा के दौरान बिहार में तेज बारिश, चक्रवाती तूफान बढ़ाएगा लोगों की मुश्किलें

BIHAR CRIME : घर में घुसकर गोलीबारी और मारपीट, दो लोग बुरी तरह से घायल; मारपीट में पांच जख्मी

BIHAR CRIME : घर में घुसकर गोलीबारी और मारपीट, दो लोग बुरी तरह से घायल; मारपीट में पांच जख्मी

15-Oct-2024 12:48 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की जान जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से सामने आ रहा है। जहां अपराधियों ने घर पर चढ़कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना में दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जबकि मारपीट में पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। 


जानकारी के अनुसार, बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां बेख़ौफ़ बदमाशों ने घर में घुसकर पिता- पुत्र सहित पांच लोगों को लाठी डांटे एवं लोहे की रॉड से पीट-पीटकर घायल कर दिया गया। इसके बाद भी अपराधी रुके नहीं उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। इस गोलीबारी में प्रमोद सिंह दोनों पैर में गोली लग गई। जबकि आरोपी पंकज सिंह को भी हाथ में गोली लग गई है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 


वहीं, इस गोलीबारी और मारपीट में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है। यह घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी भवानंदपुर गांव की है। घायल सभी व्यक्ति की पहचान भवानंदपुर गांव के रहने वाले प्रमोद सिंह, पुत्र रमन कुमार, पुत्री करिश्मा कुमारी और अमन कुमार एवं रामनरेश सिंह शामिल हैं।


इस घटना के संबंध में घायल अमन कुमार ने बताया है कि12 अक्टूबर को घर में घुसकर अपराधियों के द्वारा पूरे परिवार की पिटाई कर दी गई थी। इस पिटाई में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने बताया है कि अपराधियों के खिलाफ मटिहानी थाना में मामला दर्ज होने के बाद अपराधी ने कहा कैसे उठाओ नहीं तो जान से मार दूंगा मेरा रुपया खर्च हो गया है किसी बात से नाराज बदमाशों ने फिर से हमला कर दिया। सोमवार की शाम जब हम अपने पिताजी के साथ घर जा रहे थे। 


तभी घर से कुछ ही दूरी पर रास्ते में ही पंकज सिंह, चंदन सिंह, दीपक कुमार, फंटूश कुमार, देवेंद्र सिंह, रास्ते में ही घेर लिया। और कहने लगा कि केस तुम किए हो केस उठाओ नहीं तो सभी लोगों को जान मार देंगे। तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ मुझ पर गोली चला दी। गोली चलने के बाद किसी तरह वहां से भाग कर अपने घर पहुंचे। पीछे से सभी अपराधी भी घर पर पहुंच गया। और घर पर चढ़कर सभी अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया और घर में घुसकर लाठी डांटे एवं लोहे की रोड से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया है की पूरी तरह से सभी लोगों को पहले भी बेहरमी से पिटाई की। इससे भी मन नहीं भरा तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।


बेटी करिश्मा कुमारी ने बताया कि इस गोलीबारी में मेरे पिता प्रमोद सिंह को पर में गोली लग गई। कुछ देर के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचा। अगर सा समय पुलिस पहुंच जाता तो इस तरह की घटना नहीं होता। इस दौरान परिजनों ने बताया है कि 1 साल पूर्व बच्चे बच्चे की विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमें अपराधियों के द्वारा घर पर चढ़कर मारपीट की थी और मेरी मां को आरोपी पंकज सिंह के द्वारा बांधकर बेरहमी से पिटाई किया था और लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि उसे मामले में भी उसे पर मामला दर्ज हुआ था। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की जिसके कारण लगातार अपराधी का मनोबल बढ़ता ही चला गया। लगातार अपराधियों के द्वारा घर पर चढ़कर केस उठाने की धमकी दी जा रही थी। 


केस नहीं उठाने के कारण 14 अक्टूबर को भी घर के पास अपराधियों के द्वारा पूरे परिवार को पिटाई बेहरमी में से की गई थी। हालांकि इस गोलीबारी मेंआरोपी पंकज सिंह को भी हाथ में गोली लग गई है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है।फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही इस घटना के बाद घटनास्थल पर मटिहानी थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।