बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
29-Jun-2021 07:00 PM
DESK: गया से अपहृत बच्चे को भागलपुर से बरामद किया गया है। अपहरण के 48 घंटे बाद पुलिस ने शिवम को बरामद किया। वही अपहरण करने वाले शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्त में आए अपहर्ता ने फिरौती नहीं देने पर बच्चे की किडनी बेचने की धमकी परिजनों को दी थी। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गया-पटना मार्ग को जाम कर जमकर हंगामा मचाया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भागलपुर से अपहर्ता को धड़ दबोचा और बच्चे को भी बरामद कर लिया।
गौरतलब है कि गया के डेल्हा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी स्थित बमबाबा इलाके के गजेंद्र मिश्रा के 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार मिश्रा का सोमवार को अपहरण किया गया। अपहरण करने वाले शख्स ने बच्चे के परिजनों को फोन कर 4 लाख की फिरौती मांगी। फिरौती नहीं देने पर बच्चे की किडनी बेचने की भी धमकी दी। परिजनों ने अपहरण के मामले में अपने ही पड़ोसी को नामजद बनाया। जो घटना के बाद से फरार है। घटना से आक्रोशित लोगों ने इस दौरान पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और शिवम की बरामदगी की मांग की। इस दौरान लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध भी जताया। इस दौरान पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश भी की लेकिन लोग शिवम की सकुशल बरामदगी की मांग पर अड़े थे।
इधर पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी तभी तकनीकी सेल की मदद से अपहर्ता अनिल भट्ट का मोबाइल टावर भागलपुर में मिलने की सूचना मिली। उसी के आधार पर स्थानीय पुलिस की मदद से अपहर्ता को पकड़ा गया। जिसके बाद बालक शिवम को भी बरामद कर लिया गया। भागलपुर में एसपी आवास के पास से बच्चे को बरामद किया गया। डेल्हा थानाध्यक्ष बवन बैठा ने बताया कि अपहर्ता अनिल भट्ट बच्चे को लेकर भागलपुर पहुंचा था। फिलहाल दोनों को लेकर पुलिस गया के लिए रवाना हुई।