ब्रेकिंग न्यूज़

SIWAN: बड़हरिया में प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत, बिहार की जनता भ्रष्टाचार और अफसरशाही से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है, अब बदलाव चाहती है: PK पटना के अनीसाबाद में Aakash एजुकेशनल सर्विसेज के नये ब्रांच का उद्घाटन, छात्रों की मांग पर सातवें सेंटर की ओपनिंग Bihar News: बिहार सोलर शो-2025 का हुआ आयोजन, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा हुए शामिल, कहा.... यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 7 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार KHAGARIA: मानसी के पूर्व सीओ प्रभात कुमार पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई BIHAR: संदिग्ध हालात में खड़े सरपंच और समर्थकों से पूछताछ के दौरान बवाल, दारोगा पर हमला, रिवॉल्वर छीनने की कोशिश ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पटना आ रहे पीएम मोदी, नीतीश कुमार के प्रति विश्वास का संकेत: सम्राट चौधरी बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, दरभंगा में शिक्षक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या Indian law on public romance : पब्लिक प्लेस में एक गलती, और सीधा पहुंच सकते हैं जेल...क्या है लिव-इन रिलेशनशिप और PDA कानून,पढ़िए पूरी खबर Bihar News:सवालों के घेरे में परिवहन विभाग ! एक मोटरयान निरीक्षक पर एक्शन तो दूसरे पर खामोशी क्यों ? DM ने की थी छापेमारी..DTO ने दर्ज कराया था केस, फिर भी सुशासनी सरकार ने नहीं लिया एक्शन

गया: गांव की 40% आबादी खांसी और बुखार से पीड़ित, अब तक नहीं हुई कोरोना की जांच, दहशत में लोग

गया: गांव की 40% आबादी खांसी और बुखार से पीड़ित, अब तक नहीं हुई कोरोना की जांच, दहशत में लोग

01-May-2021 12:30 PM

By PANKAJ KUMAR

GAYA: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर से कोहराम मचा हुआ है। तेजी से फैल रहे संक्रमण से कोरोना के नए मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कोरोना से संक्रमित नए मरीजों की संख्या 15 हजार 853 है जो अब तक के आंकड़ों में सबसे ज्यादा है। गया जिले में कोरोना से संक्रमित नए मरीजों की संख्या 1203 पहुंच गयी है। कोरोना की बढ़ते रफ्तार को लेकर सरकार द्वारा बेहतर स्वास्थ्य की व्यवस्था के दावे भी किए जा रहे हैं। लेकिन गया के डुमरिया स्थित बरहा गांव में ये तमाम दावे गलत साबित हो रहे हैं। 

 


हम बात एक ऐसे गांव की कर रहे हैं जहां 40% की आबादी खांसी और बुखार से पीड़ित है। जो घरेलू नुख्सा अपनाकर और दवा खाकर घर में रहने को विवश हैं। इस गांव में एक उप स्वास्थ्य केंद्र तो है लेकिन यहां स्वास्थ्यकर्मी रहते ही नहीं हैं। कोरोना की जांच के लिए इनके पास कोई साधन भी नहीं है कि वे गांव से 25 किलोमीटर दूर स्थित डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाए। ऐसे में अब तक गांव के लोगों की कोरोना जांच नहीं हो पाई है।


 गया के डुमरिया प्रखंड स्थित बरहा गांव के 500 घरों में से 200 घर में लोग खांसी और बुखार से पीड़ित हैं। कोरोना की आशंका से लोग काफी भयभीत हैं। लेकिन अभी तक इनकी सुध नहीं ली गयी है। एक साथ कई लोग यहां बुखार और खांसी की समस्या से पीड़ित है लेकिन कोरोना की जांच भी अब तक नहीं की जा सकी है। ऐसे में यदि संक्रमण बढ़ा तो यहां की स्थिति और भयावह हो जाएगी।

 इस बात की जानकारी स्थानीय मुखिया संजय प्रसाद ने कई बार अस्पताल अधीक्षक को दी लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया। यही कारण है कि आज तक ना तो गांव में इलाज की व्यवस्था कराई गयी और ना ही कोरोना जांच के लिए टीम ही भेजी गयी। ऐसे में ग्रामीण चिकित्सक के भरोसे गांव के लोग घर में ही अपना इलाज करा रहे हैं। ग्रामीण चिकित्सक लोगों को खांसी और बुखारी की दवा दे रहे हैं। एक साथ कई घरों में लोगों के बीमार होने से कईयों ने खुद को भी घरों में कैद कर लिया है। यही कारण है कि पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।  

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण कई लोगों की जान खतरे में हैं। इस गांव के 200 घरों में लोग खांसी और बुखार से पीड़ित हैं यदि उनमें कोरोना के लक्षण पाए गये तो संक्रमण फैलने से रोक पाना बेहद मुश्किल होगा। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि इस गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर पीड़ित ग्रामीणों की कोविड टेस्ट कराई जाए और उनका इलाज किया जाए।