ब्रेकिंग न्यूज़

Reserve Bank of India: इस बैंक को RBI ने किया बंद, क्या आपका भी है अकाउंट तो जान लें पूरी खबर? Bihar Election 2025: प्रधान और तावड़े से नहीं माने चिराग, क्या शाह की कॉल से मानेंगे मोदी के हनुमान Bihar Sand Mining: तीन महीने की बंदी के बाद फिर खुलेगा बालू खनन का रास्ता, जानें कब से गूंजेगी मशीनों की आवाज! PAWAN SINGH : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी पवन सिंह की सुरक्षा, मिली Y प्लस सुरक्षा, बीजेपी इस सीट से लड़ा सकती है चुनाव Bihar Election 2025: बिहार के अंदर इस मामले में भी तेजस्वी से आगे नीकली NDA, इस जगह भी महागठबंधन नहीं दे पा रहा टक्कर Special Vigilance Unit raid : SVU की बड़ी कार्रवाई विद्युत कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच Bihar Jobs 2025: बिहार में युवाओं के लिए बड़ा मौका, इन पोस्ट पर होगी बहाली; जानिए कैसे भरें फॉर्म और क्या है योग्यता Bihar Politics: 'बिहार चुनाव में पुरे होंगे सपने ...,' रामविलास की बरसी पर बोले चिराग पासवान ...जो जिम्मेदारी उनके कंधों पर सौंपी उसे निभाना हमारा लक्ष्य Bihar News: बिहार में यहां भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, वाहन चालक फरार Bihar News: बिहार की इस ट्रेन से छीना गया सुपरफास्ट का टैग, यात्रियों को कई मामलों में फायदा

गया: गांव की 40% आबादी खांसी और बुखार से पीड़ित, अब तक नहीं हुई कोरोना की जांच, दहशत में लोग

गया: गांव की 40% आबादी खांसी और बुखार से पीड़ित, अब तक नहीं हुई कोरोना की जांच, दहशत में लोग

01-May-2021 12:30 PM

By PANKAJ KUMAR

GAYA: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर से कोहराम मचा हुआ है। तेजी से फैल रहे संक्रमण से कोरोना के नए मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कोरोना से संक्रमित नए मरीजों की संख्या 15 हजार 853 है जो अब तक के आंकड़ों में सबसे ज्यादा है। गया जिले में कोरोना से संक्रमित नए मरीजों की संख्या 1203 पहुंच गयी है। कोरोना की बढ़ते रफ्तार को लेकर सरकार द्वारा बेहतर स्वास्थ्य की व्यवस्था के दावे भी किए जा रहे हैं। लेकिन गया के डुमरिया स्थित बरहा गांव में ये तमाम दावे गलत साबित हो रहे हैं। 

 


हम बात एक ऐसे गांव की कर रहे हैं जहां 40% की आबादी खांसी और बुखार से पीड़ित है। जो घरेलू नुख्सा अपनाकर और दवा खाकर घर में रहने को विवश हैं। इस गांव में एक उप स्वास्थ्य केंद्र तो है लेकिन यहां स्वास्थ्यकर्मी रहते ही नहीं हैं। कोरोना की जांच के लिए इनके पास कोई साधन भी नहीं है कि वे गांव से 25 किलोमीटर दूर स्थित डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाए। ऐसे में अब तक गांव के लोगों की कोरोना जांच नहीं हो पाई है।


 गया के डुमरिया प्रखंड स्थित बरहा गांव के 500 घरों में से 200 घर में लोग खांसी और बुखार से पीड़ित हैं। कोरोना की आशंका से लोग काफी भयभीत हैं। लेकिन अभी तक इनकी सुध नहीं ली गयी है। एक साथ कई लोग यहां बुखार और खांसी की समस्या से पीड़ित है लेकिन कोरोना की जांच भी अब तक नहीं की जा सकी है। ऐसे में यदि संक्रमण बढ़ा तो यहां की स्थिति और भयावह हो जाएगी।

 इस बात की जानकारी स्थानीय मुखिया संजय प्रसाद ने कई बार अस्पताल अधीक्षक को दी लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया। यही कारण है कि आज तक ना तो गांव में इलाज की व्यवस्था कराई गयी और ना ही कोरोना जांच के लिए टीम ही भेजी गयी। ऐसे में ग्रामीण चिकित्सक के भरोसे गांव के लोग घर में ही अपना इलाज करा रहे हैं। ग्रामीण चिकित्सक लोगों को खांसी और बुखारी की दवा दे रहे हैं। एक साथ कई घरों में लोगों के बीमार होने से कईयों ने खुद को भी घरों में कैद कर लिया है। यही कारण है कि पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।  

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण कई लोगों की जान खतरे में हैं। इस गांव के 200 घरों में लोग खांसी और बुखार से पीड़ित हैं यदि उनमें कोरोना के लक्षण पाए गये तो संक्रमण फैलने से रोक पाना बेहद मुश्किल होगा। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि इस गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर पीड़ित ग्रामीणों की कोविड टेस्ट कराई जाए और उनका इलाज किया जाए।