शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें
17-Dec-2023 10:48 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या इससे जुड़ा किसी भी तरह कोई भी कारोबार करना गैरकानूनी बताया गया है। इसके बाबजूद इस कानून के क्या हालात है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला डीएमसीएच से निकल कर सामने आ रहा है। जहां पेडिकॉन कांफ्रेंस में शराब परोसे जाने की बातें कही जा रही है। इस तस्वीर की आधिकारिक पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है।
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के गेस्ट हाउस में शराब पार्टी का एक वीडियाे वायरल हुआ है। जिसमें साफ तौर देखा जा सकता है की शहर व दूसरे जगहों से पेडिकॉन कांफ्रेंस में पहुंचे डाॅक्टर शराब पार्टी का लुफ्त उठा रहे है। हांलाकि इस वारयल वीडियो की पुष्टि हम नही करते है।
इस वायरल वीडियाे में गेस्ट हाउस के कमरे में शराब की बाेतल, डिब्बा, पेय पदार्थ की बाेतलें व खाना की सामग्री स्पष्ट रूप से दिखती है। वही वायरल वीडियाेे में कुछ डाॅक्टर अपना सिर छिपाते दिख रहे हैं। ताे काेई झाेला से मुंह ढकते जाते दिखते हैं। ऐसे में जब वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने संज्ञान लेते हुए कारवाई का निर्देश सदर एसडीपीओ अमित कुमार को दिया।
वहीं,निर्देश मिलते ही सदर एसडीपीओ अपने दलबल के साथ DMCH के गेस्ट हाउस पहुंचकर कारवाई शुरू कर दी। पूरे गेस्ट हाउस की तलाशी लेने पर पुलिस ने गेस्ट हाउस से कुछ शराब की बोतल को जप्त किया। इसके साथ ही पेडिकॉन कांफ्रेंस के शराब पार्टी में शामिल डॉक्टरों की भी खोजबीन की जा रही है।
सदर सीडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि वरिया अधिकारी के निर्देश मिलने के बाद वह डीएमसीएच के गेस्ट हाउस पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की एक पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें शराब की सेवन की बात सामने आई थी। मामले के सत्यापन के लिए हम लोग यहां पहुंचे हैं। तलाशी लेने पर ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे से तीन बोतल विदेशी शराब की बरामद की गई है। साथ ही अन्य कमरों की भी तलाशी ली जा रही है। विधिवत कारवाई की जाएगी।
उधर, शराब पार्टी का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने X एकाउंट पर ट्वीट कर बिहार में शराबबंदी के पोल खोलते हुए कहा है कि "बिहार में ग़रीबों के शराबबंदी का अलग क़ानून है और DMCH के प्रिंसिपल और डॉक्टरों के लिए अलग क़ानून है क्या?" दरभंगा में पेडिकॉन कांफ्रेंस में शराब परोसी जा रही थी। डॉक्टर लोग लुत्फ़ उठा रहे थे, प्रशासन सोई हुई थी, आख़िर कब तक यह चलेगा??। मुख्यमंत्री जी @Nitish Kumar जी संज्ञान लें। जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आई और गेस्ट हाउस में छापेमारी कर तीन बोतल शराब को बरामद किया है।