ब्रेकिंग न्यूज़

Ayushman card Bihar: आयुष्मान भारत योजना में बिहार में कितने परिवार और वरिष्ठ नागरिक जुड़े? जानिए पूरी जानकारी Revenue Department Bihar : बिहार में जमीन विवाद का ऑन द स्पॉट फैसला! 15 दिन में सुधरेगी जमाबंदी, डिप्टी सीएम खुद लेंगे सीओ की क्लास Nitish Kumar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे, आज प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेताओं से करेंगे मुलाकात Bihar News: बिहार में अपराध नियंत्रण को मिलेगा मजबूती, नई एसयूवी, SP और DIG अधिकारी भी होंगे आधुनिक वाहनों से लैस Bihar News: शहर में ऑटो और ई-रिक्शा परिचालन में नई व्यवस्था, QR कोड से होगी चालक की पहचान; जानें पूरी डिटेल EWS Reservation Bihar : बिहार में सवर्ण गरीबों को राहत? सरकारी नौकरी की आयु-सीमा बढ़ाने की अनुशंसा, नौकरी और शिक्षा में मिल सकती है राहत Bihar Breaking News : पटना से सटे मोकामा में महिला पर तेजाब हमला, इलाके में फैला आक्रोश; आरोपी ने पहले रास्ता पूछा फिर चेहरे पर केमिकल फेंक दिया Bihar Zila Parishad : जिला परिषदों की जमीन से होगी बंपर कमाई, लीज नीति 2024 लागू; सरकार ने तैयार किया ख़ास प्लान Bihar Police SI Admit Card 2025: बिहार पुलिस SI भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, जानिए परीक्षा और डाउनलोड प्रक्रिया Bihar News: हजारों करोड़ रुपये की लागत से बनेगा राम-जानकी फोरलेन, जानिए इसके विस्तार और किन-किन जिलों से गुजरेगी सड़क

गंभीर आरोपों से घिरे तेजप्रताप का नया पैंतरा, इस्तीफे से पीछे हटे.. अब यात्रा पर निकलेंगे

गंभीर आरोपों से घिरे तेजप्रताप का नया पैंतरा, इस्तीफे से पीछे हटे.. अब यात्रा पर निकलेंगे

26-Apr-2022 04:12 PM

PATNA : अपनी ही पार्टी के महानगर युवा अध्यक्ष को नंगा कर पीटने का आरोप झेल रहे तेजप्रताप यादव ने अब नया पैंतरा लिया है। तेजप्रताप यादव ने अपने ऊपर आरोप लगने के बाद कल ही सोमवार को इस्तीफा देने की बात कही थी। तेजप्रताप ने कहा था कि वह अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर पार्टी से इस्तीफा दे देंगे लेकिन आज तेजप्रताप खुद इस्तीफे की बजाय यात्रा की बात करते नजर आ रहे हैं।


दरअसल तेजप्रताप यादव ने अब बिहार की यात्रा पर निकलने का फैसला लिया है। तेजप्रताप यादव अपने पटना आवास में अब जनता दरबार का भी आयोजन करेंगे। तेजप्रताप आज इस्तीफे की बात करने के बजाय यात्रा और जनता दरबार का राग अलाप रहे हैं। तेजप्रताप यादव अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के तहत यह यात्रा और जनता दरबार लगाएंगे।


दरअसल तेजप्रताप यादव को यह उम्मीद थी कि अगर वह इस्तीफे की पेशकश करते हैं तो पार्टी और परिवार दोनों स्तर पर उन्हें मनाने का प्रयास शुरू होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है सूत्रों की मानें तो तेजप्रताप के इस दांव पर ना तो लालू यादव ने कोई नोटिस लिया और ना ही मां राबड़ी देवी ने उसके बाद तेजप्रताप को समझ में आ गया है कि अगर वह इस्तीफा देते हैं तो संभव है कि इससे पार्टी नेतृत्व स्वीकार भी कर ले ऐसे में तेज प्रताप यादव अब इस्तीफे के मुद्दे पर बात नहीं कर रहे हैं हां उनकी तरफ से यह जानकारी जरूर साझा की गई है कि 1 मई से वह पटना में जनता दरबार कार्यक्रम लगाएंगे और आगे बिहार की यात्रा पर भी निकलेंगे।


राजनीतिक जानकार मानते हैं कि तेजप्रताप अलग-अलग सियासी दांवपेच से परिवार और पार्टी को यह बताना चाहते हैं कि उनकी वजह से नुकसान पहुंच सकता है अगर उनकी यात्रा और जनता दरबार कार्यक्रम चालू हुए तो इससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचेगा और बेहतर होगा कि पार्टी इसके पहले ही उनकी बात को नोटिस ले।


गौरतलब है कि युवा राजद के महानगर अध्यक्ष को नंगा कर कमरे में बंद कर पीटने के आरोपी तेजप्रताप यादव ने कल यानि सोमवार को बड़ा एलान किया था। तेजप्रताप यादव ने राजद से अपने इस्तीफे का ऐलान किया था। तेजप्रताप ने कहा था कि वे अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलकर अपन इस्तीफा सौपेंगे और अपने पिता के पदचिन्हों पर चलने का काम किया है और सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया है। 


दरअसल तेजप्रताप यादव पर सोमवार को बेहद गंभीर आरोप लगे थे। युवा राजद के महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने तेजप्रताप पर आरोप लगाते हुए कहा था कि दावत-ए-इफ्तार के दिन उसे राबड़ी आवास में कमरे में बंद करके नंगा कर पीटा गया। इस घटना के बाद रामराज सोमवार को राजद कार्यालय जाकर पार्टी से अपना इस्तीफा सौंप दिया था। जिसके बाद तेजप्रताप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उनके खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, एमएलसी सुनील कुमार सिंह और तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव साजिश रच रहे हैं। देर शाम तेजप्रताप ने ट्विटर के माध्यम से ऐलान किया कि वे अब पार्टी से इस्तीफा देंगे। 


हम आपकों पूरा वाकया फिर से बताते हैं. युवा राजद के महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने आज पार्टी ऑफिस जाकर इस्तीफा दिया था. उन्होंने मीडियो को सारी कहानी बतायी थी। “लालू-राबडी आवास में हुए दावत-ए-इफ्तार में मैं तीन नंबर पंडाल की व्यवस्था देख रहा था. अचानक तेजप्रताप यादव आये औऱ मुझे अपने साथ चलने को कहा. वे मुझे एक कमरे में ले गये. उनके साथ चार-पांच और लोग थे।


तेजप्रताप यादव ने मुझे राबड़ी आवास के कमरे में बंद कर दिया. फिर तेजप्रताप यादव ने मेरा कपड़ा उतार दिया. उसके बाद तेजप्रताप मुझे पीटने लगे. उनका एक सहयोगी वीडियो बना रहा था. तेजप्रताप यादव खुद लात-जुते औऱ मुक्के से मुझे मार रहे थे. तेजप्रताप ने 18 मिनट में मुझे 500 से ज्यादा बार मां-बहन की गालियां दी. वे तेजस्वी यादव को गाली दे रहे थे. जगदानंद सिंह को गाली दे रहे थे. और तो और लालू जी के बारे में भी गंदे शब्द बोल रहे थे.”


रामराज यादव सोमवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में अपना इस्तीफा देने पहुंचे थे. उस वक्त प्रदेश कार्यालय के अंदर तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह बैठक कर रहे थे. बाहर रामराज यादव रो रहे थे. वे कह रहे थे कि तेजप्रताप यादव ने उन्हें पीटने से पहले एक वीडियो दिखाया. इसमें वे किसी और को पीट रहे थे. तेजप्रताप यादव ने कहा कि मैं जिसे मारता हूं उसका वीडियो बनाता हूं. आज तुम्हारा भी बनाऊंगा।


रामराज यादव बोले-“मैंने पार्टी के लिए क्या-क्या नहीं किया. लाठी खायी है. पुलिस की लाठी से मेरा कमर टूट गया था जो अब तक ठीक नहीं हुआ है. मैंने क्या गुनाह किया जो मेरे साथ ये हुआ. मुझे कमरे में बंद कर नंगे करके पीटा जा रहा था. मैं बार-बार पूछ रहा था कि मेरा गुनाह क्या है. बदले में तेजप्रताप यादव ताबडतोड़ गालियां दे रहे थे. वे कह रहे थे- मा.... तू तेजस्वी का झंडा ढ़ोता है. तेरा नंगा वीडियो वायरल करेंगे. तेजप्रताप यादव बिना गाली के एक लाइन नहीं बोल रहे थे.”रामराज यादव ने आज मीडिया को बताया कि लगभग 20 मिनट तक उनकी पिटाई की गयी. उसके बाद वे जान बचाकर भागे. रामराज यादव ने बताया कि लालू-राबडी आवास के बाहर उनकी अपनी गाड़ी खड़ी थी लेकिन वे डर से दूसरी की गाड़ी में सवार होकर वहां से भागे. 


रामराज यादव ने कहा कि तेजप्रताप यादव के चंगुल से निकल कर लालू-राबडी आवास से बाहर आकर उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को फोन किया. प्रदेश अध्यक्ष को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. जगदानंद सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया. उसके बाद मैं घर चला गया. मैं दो दिनों तक इंतजार करता रहा. पार्टी की ओर से कोई जवाब नहीं आया. जगदानंद सिंह ने कुछ नहीं किया. हारकर सोमवार को इस्तीफा देने आया हूं. जिस पार्टी के लिए अपना सब कुछ लुटा दिया, उस पार्टी ने मेरे साथ ये किया. रामराज यादव सोमवार को जब राजद ऑफिस के बाहर खडे होकर अपने साथ हुआ वाकया बता रहे थे तो अंदर तेजस्वी और जगदानंद सिंह बंद कमरे में बैठक कर रहे थे. किसी ने रामराज यादव को बुलाकर उनसे बात करने तक की कोशिश की नहीं की.


रामराज यादव राजद के पुराने कार्यकर्ता और नेता रहे हैं. वे दो दशक से भी ज्यादा समय से पार्टी में सक्रिय रहे हैं. राजद के हर आंदोलन-कार्यक्रम में सबसे आगे नजर आते रहे हैं. रामराज यादव के मुताबिक उनके साथ ये सब वाकया सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि वे तेजस्वी यादव के साथ राजनीति कर रहे थे. कुछ महीने पहले तेजप्रताप यादव ने कहा था कि मेरे संगठन छात्र जनशक्ति परिषद में आकर काम करो. रामराज यादव ने कहा कि मैंने तेजप्रताप के संगठन में जाने से मना कर दिया था. मैंने कहा था कि मैं राजद का काम करूंगा. तभी तेजप्रताप यादव ने मुझे देख लेने की धमकी दी थी. 


राजद के नेताओं के बीच चर्चा आम है कि दावत-ए-इफ्तार के दिन राजद के एक औऱ नेता की पिटाई की गयी थी. पिछले विधान परिषद चुनाव में लड़ने वाले एक प्रत्याशी पर राबडी आवास में हाथ चलाया गया था. आपको याद होगा कि कुछ दिनों पहले तेजप्रताप यादव ने मीडिया में आकर अपनी ही पार्टी के एक एमएलसी सौरभ सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. तेजप्रताप यादव ने कहा था कि सौरभ सिंह ने 50 लाख का बाथरूम बनवा कर एमएलसी चुनाव में टिकट लिया था. एमएलसी चुनाव में टिकट तो तेजस्वी यादव खुद बांट रहे थे. जाहिर है तेजप्रताप यादव किस पर निशाना साध रहे थे ये भी जाहिर हो गया था. 


इससे पहले भी तेजप्रताप यादव तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव पर मोटा पैसा कमाने का आरोप लगा चुके हैं. वे मीडिया में आकर कह चुके हैं कि संजय यादव ने बिहार में पैसा कमाकर दिल्ली में मॉल बनवा लिया. तेजप्रताप यादव ने कई दफे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को सरेआम जलील किया है. वे चुन चुन कर तेजस्वी के नजदीकी माने जाने वाले नेताओं पर निशाना साधते रहे हैं.


तेजप्रताप यादव ने अब बिहार की यात्रा पर निकलने का फैसला लिया है। तेजप्रताप यादव अपने पटना आवास में अब जनता दरबार का भी आयोजन करेंगे। तेजप्रताप आज इस्तीफे की बात करने के बजाय यात्रा और जनता दरबार का राग अलाप रहे हैं। तेजप्रताप यादव अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के तहत यह यात्रा और जनता दरबार लगाएंगे।