Bihar expressway: यहाँ जाने वालों के लिए बन रहा है फोरलेन एलिवेटेड रोड, अब सफर होगा आसान ! Road Accident: सड़क हादसे में बारात से लौट रहे 3 लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: अवैध नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत, डॉक्टर फरार Arif Mohammad Khan : सोये प्रशासन और कुलपति को जगाएंगे राज्यपाल साहब ...बोले यूनिवर्सिटी ज्ञान का मंदिर है, बमबाजी और गुंडागर्दी नहीं चलेगी! Bihar politics: बिहार में सियासी घमासान तेज़! मई के अंत में एक साथ आएंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी Illegal Bangladeshi Immigrants: 18 लाख राशन कार्ड रद्द, सैकड़ों अवैध बांग्लादेशियों को भेजा गया वापस Asaduddin Owaisi: पाकिस्तान का समर्थन कर फुदक रहे तुर्की पर भड़के ओवैसी, याद दिलाई औकात.. Nepal Bangladesh Border: नेपाल-बांग्लादेश सीमा से सटे थाने बनेंगे हाईटेक, तस्करी और घुसपैठ पर लगेगी पूरी तरह रोक Jharkhand News: एनआईटी के होनहार छात्र ने मौत को लगाया गले, जानिए आखिर क्या था कारण? RBI 20 rupees note :नोट बदलने की फिर तैयारी? जानिए 20 रुपये के नोट को लेकर क्या बोला RBI!
10-Jul-2021 08:38 PM
PATNA : बिहार में धीरे-धीरे बाढ़ की स्थिति बिगड़ती जा रही है। बाढ़ के कारण रेल सेवा भी प्रभावित होने लगी है। समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक के जलस्तर में इजाफा होने के कारण रेल पुल पर पानी का दबाव बढ़ गया है जिसके कारण समस्तीपुर-दरभंगा डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। रेलवे ने इस लाइन पर चलने वाली कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है और कुछ ट्रेनों के परिचालन में आंशिक बदलाव किया गया है।
समस्तीपुर मंडल के दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशन (डाउन लाइन) के मध्य रेल पुल सं. 01 पर बाढ़ के पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर समस्तीपुर-मुक्तापुर के मध्य डाउन पर रेल परिचालन स्थगित किया गया है । डाउन लाईन पर रेल परिचालन स्थगित किए जाने के कारण आज कई गाड़ियों का रुट बदला गया साथ ही साथ जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05554 जयनगर- भागलपुर स्पेशल ट्रेन को कैंसिल भी किया गया। इसके अलावे जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी। 10 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी। दरभंगा से खुलने वाली गाडी संख्या 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी। रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलाई जाएगी।
इसके साथ कुछ ट्रेनों की दूरी भी कम की गई है। 10 जुलाई को राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03226 राजेन्द्र नगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर स्टेशन पर किया जायेगा। इस प्रकार समस्तीपुर और जयनगर के मध्य आज इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा। जबकि जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सख्ंया 03225 जयनगर-राजेन्द्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन से ही राजेन्द्र नगर टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी । इस प्रकार जयगनर और समस्तीपुर के मध्य आज इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा।