ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान

फाइनेंस कंपनी से 84 लाख की लूट, 2 KG सोना और 3 लाख कैश ले उड़े लूटेरे, हथियार के बल पर लूट की बड़ी वारदात को दिया अंजाम

 फाइनेंस कंपनी से 84 लाख की लूट, 2 KG सोना और 3 लाख कैश ले उड़े लूटेरे, हथियार के बल पर लूट की बड़ी वारदात को दिया अंजाम

03-Aug-2021 09:30 PM

By PANKAJ KUMAR

GAYA: इस वक्त की बड़ी खबर गया से आ रही है जहां लूट की बड़ी वारदात को 4 अपराधियों ने अंजाम दिया है। हथियारबंद 4 बदमाशों ने 2 किलो सोना और तीन लाख कैश लूट लिए और मौके से फरार हो गये। गया-नवादा मुख्य मार्ग पर वजीरगंज के पास मन्नापुरम फाइनेंस लिमिटेड के आशीर्वाद गोल्ड लोन कंपनी के दफ्तर को अपराधियों ने निशाना बनाया है।



मंगलवार की शाम 4 बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर 2 किलो सोना एवं तीन लाख रूपए लूट लिए। लूट की इस घटना के वक्त आशीर्वाद गोल्ड लोन के ऑफिस में मैनेजर सहित चार कर्मचारी मौजूद थे। कर्मचारियों ने वजीरगंज पुलिस को बताया कि सबसे पहले दो लुटेरे ग्राहक बनकर पूछताछ कर रहे थे। उसके बाद दो अन्य लोग कार्यालय में घुस आए। घटना के वक्त कंपनी का मैनेजर किसी काम से बाहर गये हुए थे। ऑफिस के अंदर घुसते ही बदमाशों ने पहले सभी कर्मचारियों को हथियार के बल पर मोबाइल छीन ली। उसके बाद लॉकर का चाबी मांगकर उसे खोलने की कोशिश की। इस दौरान अपराधियों ने कार्यालय को अंदर से बंद कर दिया और लूट की घटना को अंजाम दिया। 



लॉकर खोलने के दौरान अलार्म अचानक बजने लगा उसके बाद लूटेरे पीछे हट गए। फिर दूसरी बार भी लॉकर खोलने का प्रयास किया। इस दौरान एक कर्मचारी मनजीत पर बदमाशों ने पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी देने लगा। लूटेरों ने कहा कि यदि अपनी जान बचाना चाहते हो तो अलार्म को बंद करो। जबरन कर्मचारियों से अलार्म बंद करवाया गया। अलार्म बंद होते ही लुटेरों ने लॉकर में रखे गए करीब 3 लाख रूपए कैश एवं 2 किलो सोना लूट लिया और मौके से भाग खड़े हुए। इस दौरान सभी लुटेरे चेहरे पर मास्क एवं हेलमेट लगाए हुए थे जो लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये। 



आशीर्वाद गोल्ड लोन के ऑफिस में घुसकर लुटेरों ने करीब 12 मिनट के अंदर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। लूटेरे जब वहां से भागे तब कर्मचारियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव, डीएसपी घूरन मंडल घटनास्थल पर पहुंचे। वहां मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की। चंदन मार्केट में लगाए गए CCTV को पुलिस फिलहाल खंगालने में जुटी है। एसएसपी और सिटी एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। लूट की इस बड़ी वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।