ब्रेकिंग न्यूज़

weather update : राज्य में घना कोहरा और सर्द रातें, 20 जनवरी से मौसम में बड़े बदलाव के संकेत बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, कट्टा और गोलियां बरामद Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का खुलासा, जनरल कोच से 311 कछुए बरामद Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का खुलासा, जनरल कोच से 311 कछुए बरामद पटना में NEET छात्रा की मौत का मामला: शंभू हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस की मौजूदगी में खाली किया रूम, परिजन बोले- अब बेटी को नहीं पढ़ने देंगे पटना में NEET छात्रा की मौत का मामला: शंभू हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस की मौजूदगी में खाली किया रूम, परिजन बोले- अब बेटी को नहीं पढ़ने देंगे Bihar News: बिहार के निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे धरती के भगवान Bihar News: बिहार के निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे धरती के भगवान Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री को गति देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में हुई तैनात Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री को गति देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में हुई तैनात

फर्जी वोटर को जबरन थाने में घुसकर छुड़ा ले गए ग्रामीण : अब SSP ने लिया बड़ा एक्शन

फर्जी वोटर को जबरन थाने में घुसकर छुड़ा ले गए ग्रामीण : अब SSP ने लिया बड़ा एक्शन

22-May-2024 03:05 PM

By First Bihar

MADHUBANI : बिहार में चुनाव हो और कोई अनोखा मामला सामने न आए, यह संभव नहीं है। दरअसल, दरभंगा में फर्जी मतदाता को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया और आरोपी को जबरन छुड़ाकर ले गए। अब इस पूरी घटना का वीडियों सामने आते ही प्रशानिक महकमे में हड़कंप मच गया है। हर तरफ इसी बात की चर्चा है कि आखिर यह संभव कैसे हुआ? 


दरअसल, पांचवें चरण में मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान चार फर्जी मतदाताओं को हिरासत में लेकर जाले थाने के सुपुर्द कर दिया गया था। लेकिन विगत 20 मई की देर शाम तक जब प्रशासन ने चारों फर्जी मतदाता को नहीं छोड़ा तो ग्रामीणों ने जाले थाने पर हंगामा कर पुलिस हिरासत में लिये गए लोगों को जबरन छुड़ाकर अपने साथ ले गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  


वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने पर प्रशानिक महकमे में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि इस मामले में कुल 24 लोगों के विरुद्ध नामजद तथा 130 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। यहां  20 मई की रात करीब 10:30 बजे 130 की संख्या में आए असामाजिक तत्वों ने जाले थाने पर हमला कर दिया था। 


बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने पहले फर्जी वोट डालने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक युवक और तीन युवतियों को अभिलंब छोड़ने की मांग की। लेकिन जब पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी तो वे हंगामा करने लगे। असामाजिक तत्वों ने हंगामा के साथ नारेबाजी और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए अपने साथ चारों गिरफ्तार फर्जी वोटरों को लेकर निकल गए। वहीं, घटना के बाद जाले थानाध्यक्ष विपिन बिहारी के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें 24 ज्ञात एवं 130 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। 


उधर, घटना के बाद एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने थाना पहुंचकर घटना की जांच की। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक शुभ आर्य के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार उपद्रवियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। इस  मामले में 24 नामजद तथा 130 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।