ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: सासाराम में सीएम योगी की ललकार, महागठबंधन पर जमकर बरसे; उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए मांगे वोट Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम Bihar Assembly Elections : बिहार चुनाव को लेकर बॉर्डर हुआ सील, बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक Bihar Election 2025: वोटिंग करने से पहले जरुर जान लें यह बातें, पोलिंग बूथ पर जाकर नहीं होगी कोई परेशानी Bihar Special Trains: यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिहार से चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें, जानें क्या है टाइमिंग और रुट? Bihar Election : पटना में गंगा नदी में नाव परिचालन पर रोक, SDO ने जारी किया आदेश; जानिए क्या है वजह Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, आशा कार्यकर्ता के घर से 32.42 लाख कैश जब्त

फजीहत के बाद बदला गया कोईलवर पुल के लोकार्पण का पोस्टर, पीएम के ठीक बगल में मिली नीतीश को जगह

फजीहत के बाद बदला गया कोईलवर पुल के लोकार्पण का पोस्टर, पीएम के ठीक बगल में मिली नीतीश को जगह

14-May-2022 11:36 AM

PATNA: कोईलवर में सोन नदी पर बने डाउनस्ट्रीम 3 लेन के पुल का लोकार्पण आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। इस कार्यक्रम के पोस्टर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा गायब करने और उन्हें न्योता नहीं दिए जाने को लेकर बीजेपी की हुई फजीहत के बाद आज पुराने पोस्टर को आनन-फानन में हटा कर नया पोस्टर लगा दिया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र पर भी सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ठीक बगल में जगह दी गई है।


दरअसल, आज कोईलवर में बने तीन लेन के पुल का लोकार्पण होना है। इस कार्यक्रम में न तो सीएम नीतीश को बुलाया गया था और ना ही पोस्टर में ही जगह दी गई थी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आमंत्रण पत्र में न तो मुख्यमंत्री का नाम था और न ही उनके किसी नेता का। हालांकि आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र और किरण देवी का नाम इस आमंत्रण पत्र में जरूर लिखा गया था।


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा सांसद रामकृपाल यादव, BJP विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, राजद विधायक किरण देवी और मनेर से राजद विधायक भाई वीरेंद्र को इस कार्यक्रम में बुलाया गया था, लेकिन सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू के किसी भी नेता को नहीं बुलाया गया।


इस कार्यक्रम को लेकर राजधानी पटना में कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए थे। इन पोस्टरों में से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा गायब कर दिया गया था। पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, जेपी नड्डा, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की तस्वीर लगी थी, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा गायब कर दिया गया था। मीडिया में इस खबर के आने के बाद बीजेपी की खूब फजीहत हुई। जिसके बाद आनन-फानन में पुराने पोस्टरों को हटाकर नया पोस्टर लगाया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ठीक बगल में सीएम नीतीश को जगह दी गई है।