Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी
22-Jan-2021 04:08 PM
DESK : देश भर में 24 जनवरी को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार की रहने वाली सृष्टी गोस्वामी को एक दिन की मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है. इस बात की मंजूरी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद दी है. बता दें कि उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश को एक पत्र प्रेषित किया. उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिए एक होनहार छात्रा को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री होंगी.
एक दिन की सीएम रहते हुए सृष्टी सूबे के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी. इसके लिए नामित विभाग के अधिकारी विधानसभा में पांच-पांच मिनट अपनी प्रस्तुति देंगे. विधानसभा दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक आयोजित होगी. इस दौरान विधानसभा के कमरा नंबर 120 में बैठक आयोजित की जाएगी. सृष्टि को एक दिन के लिए इतनी बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की बात पर उसके माता-पिता काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि उन्हें सृष्टि पर गर्व है और हर बेटी एक मुकाम हासिल कर सकती है बस उनका साथ देने की जरूरत है. वहीं सृष्टि गोस्वामी का कहना है कि इसके लिए मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का दिल से आभार व्यक्त करती हूं. बता दें कि हरिद्वार के बहादराबाद में दौलतपुर गांव की रहने वाली सृष्टि गोस्वामी बीएसएम पीजी कॉलेज, रुड़की से बीएससी एग्रीकल्चर कर रही हैं. मई 2018 में बाल विधानसभा में बाल विधायकों की ओर से उनका चयन मुख्यमंत्री के रूप में किया गया था. बाल विधानसभा में हर तीन वर्ष में एक बाल मुख्यमंत्री का चयन किया जाता है.