ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Pink Bus: इस महीने से सभी जिलों में चलेंगी पिंक बसें, बिहार की महिलाओं को नीतीश सरकार की बड़ी सौगात Bihar Weather: आज बिहार के इन जिलों में जोरदार बारिश की संभावना, मौसम विभाग की चेतावनी जारी Success Story: पहले प्रयास में UPSC किया पास, 21 की उम्र में बने देश के सबसे युवा IAS; जानिए... अंसार शेख की सफलता की कहानी BIHAR CRIME: स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, पति-पत्नी और साली गिरफ्तार, अवैध संबंध बना घटना का कारण BIHAR CRIME: बीवी ने आशिक के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, 20 लाख कैश और जमीन की लालच में रच दिया खौफनाक साजिश Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना फरहदा में कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं को दिखाई सफलता की राह Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन

21 दिन बाद फिर बिहार दौरे पर जेपी नड्डा, 28 सितंबर को आएंगे पटना

21 दिन बाद फिर बिहार दौरे पर जेपी नड्डा, 28 सितंबर को आएंगे पटना

24-Sep-2024 07:09 PM

By First Bihar

PATNA: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री  जेपी नड्डा एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। 28 सितंबर को वो पटना आएंगे। संभावित दौरे को लेकर बीजेपी नेता इसकी तैयारी में जुट गये हैं। इससे पहले दो दिवसीय दौरे पर 6 सितंबर को जेपी नड्डा बिहार आए थे। 21 दिन बाद फिर जेपी नड्डा बिहार दौरे पर आ रहे हैं।


बताया जा रहा है कि पटना पहुंचने के बाद जेपी नड्डा बीजेपी सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे और बीजेपी सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी बीजेपी अध्यक्ष आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। बता दें कि पिछली बार 6 सितंबर को जेपी नड्डा बिहार आए थे। दो दिनों तक वो बिहार दौरे पर थे। अब 20 दिन बाद फिर बिहार आ रहे हैं। 


भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग के संयोजक दानिश इकबाल ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को जेपी नड्डा फिर बिहार आ रहे हैं। बीजेपी लगातार सदस्यता अभियान देशभर में चला रही है। बिहार में भी यह अभियान चल रहा है। जिसकी समीक्षा को लेकर जेपी नड्डा सारे प्रदेशों में जा रहे हैं। इसी के तहत 28 सितंबर को वो बिहार आ रहे हैं। जेपी नड्डा पटना में 4 घंटे रहेंगे। पटना एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे जहां सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान बीजेपी सदस्यता अभियान की भी समीक्षा करेंगे। 


बता दें कि इससे पहले 6 सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बिहार आये थे। इस दौरान उन्होंने कई स्वास्थ्य योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। वही पटना के आईजीआईएमएस में नेत्र अस्पताल का भी उद्घाटन किया था। भागलपुर में 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक और गया में मगध मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का भी उन्होंने उद्घाटन किया था। 


वही 07 सितंबर को जेपी नड्डा पटना सिटी गये थे जहां  पटना साहिब स्थित तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका था। जिसके बाद पीएमसीएच के निर्माणाधीन नए ब्लॉक और दरभंगा में एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण किया था। अब 21 दिन बाद जेपी नड्डा फिर बिहार आ रहे हैं। 28 सितंबर को जेपी नड्डा के प्रस्तावित बिहार दौरे की तैयारी में बीजेपी प्रदेश नेतृत्व  जुटा है।