सासाराम में कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह ने CJM कोर्ट में किया सरेंडर, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल समस्तीपुर में भाई से अवैध वसूली कराने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद आवास सहायक स्मिता कुमारी को किया गया सेवामुक्त मुजफ्फरपुर: चर्चित प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में पुलिस की बड़ी विफलता, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को किया बाइज्जत बरी क्या बिहार में यही शराबबंदी है? पंजाब से यूपी के रास्ते लाई जा रही थी शराब, पाइपों के नीचे छिपाकर की जा रही थी तस्करी बिहार में जलावन के लिए भाई की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की बड़ी कार्रवाई: सीओ से मांगा शो-कॉज, अमीन को ट्रांसफर करने का दिया आदेश जमुई में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसक झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, Live वीडियो वायरल दरभंगा में हिंसक झड़प: पैसे के विवाद में घर में घुसकर दबंगों ने किया हमला, Live वीडियो वायरल बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप
11-Sep-2022 04:12 PM
LAKHISARAI: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे। जहां बीते 8 सितंबर को रामगढ़चौक थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की घटना मामले की जांच को लेकर पीड़ित परिवार से मिलें और न्याय का भरोसा दिलाया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
उन्होंने कहा कि जब इस घटना की जानकारी जब लखीसराय एसपी से ली तो उन्होंने घटना से साफ इनकार कर दिया। जबकि पीड़ित पक्ष द्वारा महिला थाना में मुकेश यादव और उदय यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा चुका है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है। उन्होंने बढ़ते अपराध को लेकर डीजीपी पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा ये सबसे कमजोर और कायर डीजीपी हैं जो अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर पीड़िता को न्याय नहीं मिली तो आंदोलन करेंगे।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार के DGP एसके सिंघल पर हमला बोलते हुए कहा कि डीजीपी सबसे ज्यादा कायर और कमजोर हैं जो न्याय नहीं दे सकता है जो कई मामले में खुद आरोपित रहा है। ऐसे अधिकारी अप्रत्यक्ष रूप से अपराधियों को संरक्षित करते हैं।
उन्होंने कहा कि एसपी को घटना की जानकारी तक नहीं रहती है। यह क्या हो रहा है जिले के अंदर इस तरह के भ्रष्ट पदाधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। बच्ची रो रही है न्याय की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी हम चैन से नहीं बैठेंगे।
पीड़िता की मां ने बताया कि घर में चाहरदिवारी फांदकर आरोपी घर में घुसा। केस करने गये तो थाने से हरेन्द्र दारोगा ने भगा दिया। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़ित परिवार को बराबर धमकी दी जा रही है। विजय सिन्हा ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगी तब तक वे चैन से नहीं बैठने वाले।