बिहार में एक इंच जमीन के लिए हैवान बना भाई: कमरे में सो रहे पति-पत्नी पर पेट्रोल फेंककर लगाई आग, तीन लोग झुलसे बिहार में एक इंच जमीन के लिए हैवान बना भाई: कमरे में सो रहे पति-पत्नी पर पेट्रोल फेंककर लगाई आग, तीन लोग झुलसे नीतीश सरकार का होली गिफ्ट: प्रवासी बिहारियों के लिए 200 फेस्टिवल बसों को चलाने की तैयारी; इस दिन से शुरू होगी बुकिंग नीतीश सरकार का होली गिफ्ट: प्रवासी बिहारियों के लिए 200 फेस्टिवल बसों को चलाने की तैयारी; इस दिन से शुरू होगी बुकिंग CTET Admit Card 2026 : शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, जानें एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड और पूरा एग्जाम पैटर्न बिहार में एक और छात्रा से रेप, ट्यूशन से घर लौट रही लड़की को बीच सड़क से उठा ले गए 4 हैवान NEET छात्रा की संदिग्ध मौत मामला: ‘नेता प्रतिपक्ष को तो छोड़ ही दीजिए, सरकार भी संवेदनशील नहीं’, पप्पू यादव ने बताया वारदात के पीछे किन लोगों का है हाथ NEET छात्रा की संदिग्ध मौत मामला: ‘नेता प्रतिपक्ष को तो छोड़ ही दीजिए, सरकार भी संवेदनशील नहीं’, पप्पू यादव ने बताया वारदात के पीछे किन लोगों का है हाथ Manoj Tiwari : मनोज तिवारी के फ्लैट में चोरी, पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार; CCTV फुटेज से हुआ खुलासा Bihar Crime News: LIC एजेंट पर करोड़ों की ठगी का आरोप, थाने पहुंचा फर्जीवाड़े का मामला
13-Nov-2022 09:40 AM
PATNA : बिहार में जामतारा गैंग का तांडव इस कदर बढ़ गया है कि अब शायद ही कोई ऐसा इंसान बचा हो जिसे इन लोगों ने अपनी गिरफ्त में नहीं लिया हो। आम तो आम ख़ास लोग भी इनके झासें में आ जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब जो एक ताजा मामला आया है वह है डीटीएच कस्टमर को फोन लगाना और दूसरा मामला है क्रेडिट कार्ड अपग्रेड कराने के नाम ठगी का है।
दरअसल, राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के चाई टोला में किराए का मकान में रह रहे मनोज कुमार उपाध्याय को उस समय बड़ा झटका लगा जब साइबर अपराधियों ने उनके बैंक अकाउंट में सेंधमारी कर 3.50 लाख रुपए की चपत लगा दी। इसक घटना को लेकर मनोज ने बताया कि उनका डीटीएच कई दिनों से खराब चल रहा था। जिसके बाद उन्होंने शनिवार को गुगल पर डीटीएच कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर तलाशा। जो नंबर मिला उस पर उन्होंने फोन किया लेकिन किसी ने नहीं उठाया।
उसके कुछ देर बाद एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपका डीटीएच खराब है आपने कुछ देर पहले फोन किया था। उसने मनोज से कहा कि आपके डीटीएच को अपडेट करना होगा इसके लिए आपके मोबाइल पर एक लिंक भेजा जा रहा है। उस पर क्लिक करना होगा। मनोज ने लिंक पर क्लिक किया तो उनके मोबाइल पर एनीडेस्क एप इंस्टॉल हो गया। शातिर ने मनोज से कहा कि आपका डीटीएच अपडेट हो रहा है। कुछ ही मिनट बाद उनके मोबाइल पर पैसे की निकासी का मैसेज आने लगा। घबराकर उन्होंने मोबाइल ऑफ कर दिया।
कुछ देर बाद जब उन्होंने मोबाइल ऑन किया तब पता चला कि पांच बार में उनके खाते से साढ़े तीन लाख की निकासी हो गई। जिसके बाद मनोज ने इस संबंध में शनिवार को साइबर पोर्टल पर लिखित शिकायत की है। बैंक में भी उन्होंने लिखित आवेदन दिया है। रविवार को वो थाने में इसकी शिकायत किया है। मनोज ने बताया कि वे मूलरूप से बेतिया के रहने वाले हैं।
वहीं, दूसरा मामला क्रेडिट कार्ड अपग्रेड कराने हैं। राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर के अशोकचक निवासी सत्येंद्र को साइबर फ्रॉड का फोन किया और कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड का लिमिट एक लाख से बढ़ाकर 1.30 लाख किया जा रहा है। सत्येंद्र ने इसमें अपनी उत्सुकता दिखाई और यहीं वो शातिरों के झांसे में आ गए। इसके बाद शातिरों ने उनके खाते से पैसे की निकासी कर ली। साइबर फ्रॉड ने सत्येंद्र कुमार सिंह के खाते से 1.22 लाख रुपए की निकासी कर ली है। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल से इसकी शिकायत की है।