SAHARSA: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई बेगूसराय में अपराधी बेलगाम: घर में घुसकर 2 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या ऑपरेशन सिंदूर पर बोले प्रशांत किशोर, कहा..भारतीय सेना को मेरा सलाम..विशेषज्ञों को अपना काम करने दीजिए ARRAH: जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद से मिले अजय सिंह, भोजपुर के विकास को लेकर हुई चर्चा BIHAR: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जमुई में भव्य कार्यक्रम, विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा..पीएम मोदी के वादे को सेना ने किया पूरा पटना में बिना नंबर की थार से विदेशी हथियार बरामद, अपराधियों की साजिश नाकाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक!
27-Nov-2023 06:57 AM
By First Bihar
AURANGABAD : ख़बर बिहार के औरंगाबाद से निकल कर सामने आ रही है। जहां चार सहेलियों ने एक साथ सल्पास की गोली खा ली। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। इन लड़कियों ने किस वजह से जहर खा ली है इसकी जानकारी फिलहाल निकल कर सामने नहीं आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद जिले के अंबा थाने के संडा बाजार में "चार सहेलियों ने एक साथ सल्फास की गोली खा ली। जिसमें एक युवती की मौत हो गई। किस वजह से चारों जहर खायी हैं, पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। जिन चार युवतियों ने जहर खाया है, उसमें दो सगी बहनें हैं।
बताया जा रहा है कि, रफीगंज प्रखंड के कासमा में ऐसा ही एक मामला सामने आया था। कुछ समय पहले चार सहेलियों ने एक जगह पहुंचकर सल्फास खा लिया था जिसके कारण सभी की तबीयत बिगड़ गई थी। बाद में कुछ लड़कियों की मौत भी हो गई थी। इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग अहम कारण बताया गया था। उस घटना को बीते कुछ ही महीने हुए हैं और यह दूसरी घटना जिले में घटित हुई है।
जानकारी के अनुसार कुटुंबा प्रखंड के विनय शर्मा की पुत्री पूनम कुमारी (19 वर्ष), मनोज चौधरी की दो बेटियों लकी कुमारी (20 वर्ष) और रिया कुमारी (15 वर्ष) और योगेश शर्मा की पुत्री नंदनी कुमारी (18 वर्ष) ने रविवार को जहर खा लिया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में युवतियों को हरिहरगंज अस्पताल में भर्ती कराया। वहां गंभीर स्थिति देखकर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।
वहीं, इस घटना के बाद परिजन चारों को लेकर औरंगाबाद के सदर अस्पताल पहुंचे। देर शाम यहां भी प्राथमिक उपचार कर पूनम कुमारी, नंदनी कुमारी, लकी कुमारी और रिया कुमारी को रेफर कर दिया गया। बाद में लकी कुमारी की मौत हो गई। सदर अस्पताल में ग्रामीणों ने बताया कि चारों सहेलियों ने सल्फास का सेवन किया है। इस कारण उनकी तबीयत लगातार खराब हो रही थी। गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया, यहां से प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया।
उधर, जब चार युवतियों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया तो यहां हड़कंप मच गया। यहां कर्मियों और डॉक्टर ने सभी लोगों का उपचार किया और उनसे पूछताछ की। चारों युवतियां बेहोशी की हालत में थीं और कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थीं। यहां पूछताछ के क्रम में केवल इतनी जानकारी मिली कि चारों ने सल्फास खाया है। चारों एक दूसरे की दोस्त थीं और इन लोगों के बीच काफी लगाव भी था। जहर खाने के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका।