नीतीश सरकार का बड़ा कदम: बिहार में वर्ल्ड स्किल सेंटर मॉडल होगा लागू, युवाओं को मिलेगा विदेश जाने का मौका नीतीश सरकार का बड़ा कदम: बिहार में वर्ल्ड स्किल सेंटर मॉडल होगा लागू, युवाओं को मिलेगा विदेश जाने का मौका Orphan Child Support Scheme : अनाथ व बेसहारा बच्चों को सरकार का सहारा, इस योजना के तहत हर महीने मिल रहा 1 हजार रुपये R Srilekha IPS: कौन हैं पूर्व DGP आर श्रीलेखा? जिन्हें बीजेपी बना सकती है इस शहर का मेयर R Srilekha IPS: कौन हैं पूर्व DGP आर श्रीलेखा? जिन्हें बीजेपी बना सकती है इस शहर का मेयर Bihar Accident News: बिहार में बेकाबू ट्रक ने पांच लड़कों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत; तीन बुरी तरह घायल Bihar Accident News: बिहार में बेकाबू ट्रक ने पांच लड़कों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत; तीन बुरी तरह घायल Bihar News: बिहार में बिजली विभाग का गजब कारनामा, दो बल्ब जलाने पर भेज दिया साढ़े तीन लाख का बिल; कनेक्शन भी काटा Bihar News: बिहार में बिजली विभाग का गजब कारनामा, दो बल्ब जलाने पर भेज दिया साढ़े तीन लाख का बिल; कनेक्शन भी काटा Bihar Police : बिहार के इस IPS अधिकारी की पर्सनैलिटी बॉलीवुड हीरो जैसी, लोग Photos देख हुए दीवाने; अब पूछें रहे यह सवाल कि IPS या Film Star?
09-Nov-2024 05:47 PM
By First Bihar
AURANGABAD : बिहार के औरंगाबाद से एक सनसनीखेज खबर निकल कर सामने आ रहा है। जहां औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र के उनथु गांव के बधार स्थित सोन नहर के समीप से छठ महापर्व के संध्या अर्ध्य यानी दो दिनों से लापता एक 38 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है।
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही बनाही गांव निवासी रामनारायण चौधरी के पुत्र कामेश्वर चौधरी के रूप में हुई है। शनिवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि घर में में छठ पर्व हुआ था। गुरुवार की शाम पूरा परिवार के साथ घाट पर अर्ध्य दिलाने गया हुआ था। अर्ध्य के बाद पूरा परिवार घर लौटा। इसके बाद वह परिजनों से खेत पटवन करने को कह बधार तरफ चला गया, लेकिन रात तक नही लौट।
वहीं, सुबह का अर्ध्य समाप्त होने के बाद परिजनों को चिंता हुई. परिजन इधर उधर खोजबीन करने लगे, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चल सका. शनिवार की सुबह जब आसपास के ग्रामीण खेतों में काम करने निकले तो देखा कि खेत मे एक शव पड़ा हुआ है.शव देखते ही ग्रामीणों ने शोरगुल मचाया। आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी तो युवक की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर बदहवास परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे। इस घटना से आसपास के इलाकों में सनसनी का माहौल हो गया। कुछ लोगों ने घटना की सूचना फेसर थाना की पुलिस को दी। सूचना पर फेसर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि कामेश्वर बगल के गांव के एक व्यक्ति से शुद पर कुछ रुपये लिया था, जिसे यह किसी कारणवश लौटा नही रह था। उस व्यक्ति द्वारा बार-बार पैसों का दबाव बनाया जा रहा था। आरोप है कि कई बार उस व्यक्ति द्वारा पैसा न देने पर हत्या करने की भी धमकी दी गयी थी। परिजनों ने आशंका जताई है कि उसी व्यक्ति द्वारा गला रेतकर हत्या कर बधार के शव फेंक दिया गया है।
इधर फेसर थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि बनाही गांव के एक युवक की गला रेतकर हत्या किया गया है। मामले के परिजनों द्वारा आवेदन भी प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर एक व्यक्ति को नामजद आरोपित बनाया गया है. मामले के आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने स्थानीय प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।