ED Action: ED ने अटैच की अनिल अंबानी की कंपनियों की 1,120 करोड़ की संपत्ति, बैंक धोखाधड़ी मामले में बड़ा एक्शन ED Action: ED ने अटैच की अनिल अंबानी की कंपनियों की 1,120 करोड़ की संपत्ति, बैंक धोखाधड़ी मामले में बड़ा एक्शन ‘बहुत सारी लेडीज हैं, जो..’ बढ़ सकती हैं BJP विधायक प्रमोद कुमार की मुश्किलें, कुत्ते वाले बयान के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज ‘बहुत सारी लेडीज हैं, जो..’ बढ़ सकती हैं BJP विधायक प्रमोद कुमार की मुश्किलें, कुत्ते वाले बयान के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज Bihar News: बिहार में एक ही ट्रैक पर आ गईं दो ट्रेनें, यात्रियों के हाथ पांव फूले; ऐसे टला बड़ा रेल हादसा Bihar News: बिहार में एक ही ट्रैक पर आ गईं दो ट्रेनें, यात्रियों के हाथ पांव फूले; ऐसे टला बड़ा रेल हादसा Patna Crime News: पटना में केंद्रीय जांच एजेंसी के फर्जी पहचान पत्र के साथ दो युवक गिरफ्तार, संदिग्धों से पूछताछ जारी BIHAR JOB : बिहार में इस विभाग के तहत नौकरी के सुनहरे अवसर, अभी करें अप्लाई; इस जगह मिलेगी पोस्टिंग Bihar News: RCD में एक्स्ट्रा कैरेज भुगतान को लेकर माथापच्ची, तत्कालीन 'अभियंता प्रमुख' ने रेलवे के पत्र को बताया था संदिग्ध...रेलवे का पत्र पहले जारी हुआ था और अधिकारी का 'दस्तखत' बाद में gen z post office : IIT Bihta में खुला बिहार का पहला Gen Z Post Office, अब इस जिले की बारी; जानें क्या-क्या मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
22-Jul-2024 09:10 PM
By First Bihar
ROHTAS: बाप और बेटे का रिश्ता बहुत ही खास होता है। बेटे के जन्म के बाद पिता यह सोचता है कि उसके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाला आ गया है। उसके साथ मिलकर परिवार की जिम्मेदारी संभालने वाला आ गया है। बेटे को लेकर पिता कई सपने देखता है कि एक दिन उसका बेटा उनकी जिम्मेदारी संभालेगा। वो उस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। पिता ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस बेटे से वो उम्मीद लगाए बैठे हैं वही बेटा उनकी जान का प्यासा हो जाएगा।
ऐसा एक मामला बिहार के रोहतास जिले में सामने आई है। जहां दो कलयुगी बेटों ने मिलकर कुदाल से सिर में हमला कर बेरहमी से पिता की हत्या कर दी। इस घटना में उनकी पत्नी ने भी बेटों का साथ दिया। पिता की हत्या के बाद इसे हादसे का रूप देने की कोशिश की गयी। घटना बड़हरी थाना क्षेत्र के खखड़ा गांव का है जहां इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि खखड़ा निवासी 45 वर्षीय संजय राम खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। तभी एक ग्रामीण ने उसे यह जानकारी दी कि उनके दोनों पुत्र 22 वर्षीय प्रीतम और 18 वर्षीय पुरुषोत्तम उनकी बाइक को तोड़ रहे हैं।
यह बात सुनते ही संजय राम घर पहुंचे जहां दोनों बेटों से बकझक होने लगी। पारिवार का खर्चा चलाने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों बेटों ने कुदाल से सिर पर हमला कर उनकी बेरहमी पूर्वक हत्या कर दी। खून से लथपथ शव को 3 घंटे तक बेटों ने घर में बंद रखा। इस बीच मृतक के भाइयों ने जब दरवाजा खुलवाया तो उसकी पत्नी ने बताया कि छत से गिरकर घायल हो गए हैं। पिता की हत्या की बात छिपाने के लिए बेटों ने भी घर के छत से गिरने की बात इलाके में फैला दी। जिसके बाद मृतक के भाईयों की मदद से घायल संजय राम को इलाज के लिए एक प्राइवेट क्लीनिक ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध में बड़हरी प्रभारी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी धनवर्ती देवी ने अपने दोनों बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। प्रीतम कुमार और पुरुषोत्तम कुमार के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।