ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: कोर्ट परिसर में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे, वकीलों की मौजूदगी में धूमधाम से हुई शादी; दिलचस्प है लव स्टोरी Bihar News: कोर्ट परिसर में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे, वकीलों की मौजूदगी में धूमधाम से हुई शादी; दिलचस्प है लव स्टोरी BIHAR: कैश वैन से 70 लाख की चोरी मामले का हुआ खुलासा, घटना के 48 घंटे के भीतर 3 चोर पैसों के साथ गिरफ्तार BIHAR: बेगूसराय में दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग: 6 साल की मासूम बच्ची को लगी गोली Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से विराट के रिटायरमेंट पर अनुष्का हुईं इमोशनल, Instagram पर लिखी दिल की बात Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से विराट के रिटायरमेंट पर अनुष्का हुईं इमोशनल, Instagram पर लिखी दिल की बात Bihar Politics: ‘आतंकवाद को जड़ से मिटाना जरूरी, अपनी औकात में रहे पाक’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोले तेजस्वी Bihar Politics: ‘आतंकवाद को जड़ से मिटाना जरूरी, अपनी औकात में रहे पाक’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोले तेजस्वी Bihar Mausam Update: पटना समेत सूबे के 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट...अगले कुछ घंटों में वर्षा-वज्रपात-आंधी की चेतावनी S-500: S-400 को झेल न सके पाकिस्तानी, अब S-500 पर भारत की नजर

दिवाली और छठ में बिहार आना हुआ आसान, रेलवे ने पांच जोड़ी ट्रेनों की दी सौगात

दिवाली और छठ में बिहार आना हुआ आसान, रेलवे ने पांच जोड़ी ट्रेनों की दी सौगात

03-Nov-2023 07:35 PM

By First Bihar

PATNA: दिवाली और छठ का त्योहार जैसे जैसे नजदीक आ रहा है। त्योहारों के मौके पर दूसरे राज्यों से बिहार लौटने वाले लोगों की चिंता को रेलवे ने दूर कर दिया है। रेलवे ने बिहार को पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी है ताकि दिवाली और छठ में अपने घर जाने में लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इसके आलावा रेलवे कई अतिरिक्त ट्रेनों का अलग-अलग रूट पर परिचालन करेगी ताकि त्योहारों में घर जाने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो।


दरअसल, दिवाली और छठ महापर्व के मौके पर बड़ी संख्या में लोग बिहार अपने घर आते हैं। ऐसे में बिहार आने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ हो जाती है। इस दौरान सीट नहीं मिलने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने पांच जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। रेलवे के इस फैसले से दिवाली और छठ के मौके पर पटना आने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी।


रेलवे ने दानापुर-पुणे के बीच ट्रेन संख्या 01039/01040, 01415/01416, दानापुर-वलसाड के बीच 09025/09026, दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01409/01410 और समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01043/01044 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। 


ट्रेन नंबर 01415 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 10 नवंबर से 01 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 19.55 बजे खुलकर रविवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 01416 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 12 नवंबर से 03 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 06.30 बजे खुलकर सोमवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, माणिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर एवं दौण्ड स्टेशनों पर रुकेगी।


वहीं ट्रेन नंबर 01039 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 04 नवंबर से 02 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 19.55 बजे खुलकर सोमवार को 04.30 बजे दानापुर स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 01040 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 06 नवंबर से 04 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 06.30 बजे खुलकर मंगलवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी। इस ट्रेन का दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, माणिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर एवं दौण्ड स्टेशनों पर ठहराव होगा।


ट्रेन नबंर 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल ट्रेन वलासाड से 06 नवंबर से 25 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 08.40 बजे खुलकर मंगलवार को 11.30 बजे दानापुर जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन दानापुर से 07 नवंबर से 26 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 14.30 बजे खुलकर बुधवार को 21.30 बजे वलसाड स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी दानापुर और वलसाड के बीच आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, माणिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल एवं नंदुरबार स्टेशन पर रुकेगी।


वहीं ट्रेन नंबर 01409 लोकमान्य तिलक-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचती है। वापसी में 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 29 अक्टूबर से 03 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इस स्पेशल दानापुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, माणिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों ठहराव होगा।


जबकि ट्रेन नंबर 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को 12.15 बजे खुलकर शुक्रवार को 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंच रही है। वापसी में गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 20 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 23.30 बजे खुलकर रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंच रही है। इस ट्रेन समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, माणिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर ठहराव होगा।