पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने
16-Feb-2020 03:02 PM
DELHI : दिल्ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ तीसरी बार शपथ ली है।अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, कैलाश गहलोत, सतेंद्र जैन, गोपाल राय, राजेन्द्र पाल गौतम, इमरान हुसैन ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है। इस विधानसभा चुनाव में आप ने 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की है। बीजेपी को इस बार छह सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस एक बार फिर एक भी सीट नहीं जीत पाई। केजरीवाल कैबिनेट का हिस्सा बनने वाले सभी वहीं पुराने चेहरे हैं जो पिछली बार भी मंत्री थे। आइए जानते है केजरीवाल सरकार के मंत्रियों के बारे में ...
मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर AAP का गठन किया था। 2013 में पटपड़गंज में पहली बार विधायक बने। 2015 में दूसरी बार पटपड़गंज से जीते, अरविंद केजरीवाल सरकार में डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी निभाई। इस बार भी वे सरकार में नंबर दो पर हैं। सिसोदिया पेशे से पत्रकार रह चुके हैं। मनीष सिसोदिया ने साल 2006 में केजरीवाल के साथ 'पब्लिक कॉज़ रिसर्च फाउंडेशन' बनाया था। 2011 में जनलोकपाल बिल आंदोलन में अहम भूमिका निभाई और इसके बाद 2012 में राजनीतिक सफर की शुरूआत की थी। मनीष सिसोदिया साल 2016 में 100 सबसे प्रभावशाली भारतीय में भी शामिल हो चुके हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य में बेहतरीन काम करने के लिए उन्हें 2019 में चैंपियन चेंज अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।
सत्येंद्र जैन
केजरीवाल कैबिनेट में रहते हुए सत्येंद्र जैन ने मोहल्ला क्लीनिक बनाने में अहम भूमिका निभाई है। सत्येंद्र उन खास लोगों में शुमार थे, जिन्होंने अन्ना आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी। 2013 में शकूर बस्ती से चुनाव लड़े और मंत्री बने। 2015 में दोबारा चुनाव जीते और स्वास्थ्य समेत कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि सत्येन्द्र जैन इस दौरान कई विवादों से भी घिरे रहें। सत्येन्द्र जैन यूपी के बागपत के रहने वाले हैं।
गोपाल राय
गोपाल राय की गिनती आप के संस्थापक सदस्यों में होती है। 2013 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर बाबरपुर से चुनाव लड़े लेकिन हार गए। इसके बाद 2014 में 'मैं भी आम आदमी' कैंपेनिंग की शुरुआत की। 2015 में दोबारा चुनाव लड़ा और बाबरपुर से जीत दर्ज की। केजरीवाल कैबिनेट में वे परिवहन और श्रम मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे थे। यूपी के मउ में जन्में गोपाल राय लखनऊ में छात्र राजनीति से जुड़े रहे हैं।
इमरान हुसैन
दिल्ली में जन्मे इमरान हुसैन ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पढ़ाई की और 2015 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर बल्लीमारान से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। 2015 में इमरान हुसैन ने केजरीवाल कैबिनेट में खाद्य आपूर्ति मंत्री का पद संभाला। इमरान हुसैन केजरीवाल के करीबियों में गिने जाते हैं।
राजेन्द्र पाल गौतम
राजेंद्र पाल गौतम पेशे से वकील हैं और डीयू से कानून की पढ़ाई की है। राजेंद्र AAP नेशनल एग़्जिक्यूटिव के सदस्य हैं। 2015 में सीमापुरी से चुनाव जीता था और केजरीवाल सरकार में मंत्री बने थे। राजेन्द्र पाल गौतम दिल्ली के ही निवासी हैं।
कैलाश गहलोत
दिल्ली के कैलाश गहलोत भी पेशे से वकील हैं। 2005-07 में हाइकोर्ट बार एशोसिएशन के सदस्य भी चुने जा चुके हैं। 2015 में नजफगढ़ से चुनाव जीते थे। केजरीवाल सरकार में कई अहम मंत्रालय संभाल चुके हैं।