ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar crime : बिहार में 6 नए फॉरेंसिक लैब, अपराधियों की उल्टी गिनती शुरू; पढ़िए किन चीजों में मिलेगी बड़ी मदद Nitin Nabin: नितिन नबीन के बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पटना में जश्न, बिहार प्रदेश कार्यालय में आतिशबाजी Nitin Nabin: नितिन नबीन के बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पटना में जश्न, बिहार प्रदेश कार्यालय में आतिशबाजी Vande Bharat Sleeper Express : देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का परिचालन का डेट तय, बिहार होकर गुजरेगी लेकिन ठहराव नहीं Bihar News: बिहार के इस इलाके में प्रस्तावित पुल का निर्माण रद्द होने पर उबाल, सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे बिहार में अपराधियों का तांडव: 20 घंटे के भीतर बैक टू बैक हत्या की तीन वारदात से हड़कंप, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल Bihar murder news : ग्रामीण डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, घर के पास बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम viral video DGP : वर्दी में बेशर्मी! कानून के रखवाले DGP का अश्लील वीडियो वायरल, पूरा महकमा शर्मसार Patna hostel murder : पटना के होस्टल्स में खौफ ? 15 वर्षीय छात्रा की हत्या, परफैक्ट गर्ल्स पीजी में हुआ बड़ा कांड; परिजनों ने बताया पूरा सच Muzaffarpur fake police : खाकी वर्दी वाले ही कर रहे ठगी ! ‘नकली पुलिस’ का नया खेल, कानपुर के व्यापारी से 1.5 किलो चांदी की ठगी; CCTV में कैद वारदात

नीतीश से पहले दिल्ली के चुनावी दंगल में कूदे सुशील मोदी, कहा- बिहारियों को बोझ समझने वाले को उखाड़ फेंके

नीतीश से पहले दिल्ली के चुनावी दंगल में कूदे सुशील मोदी, कहा- बिहारियों को बोझ समझने वाले को उखाड़ फेंके

30-Jan-2020 07:06 PM

DELHI : बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी दिल्ली के चुनावी दंगल में कूद पड़े हैं। सुशील मोदी ने दर्जन भर विधानसभाओं में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होनें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गरजते हुए कहा कि बिहारियों समेत तमाम पूर्वांचलियों को बोझ समझने वाले सीएम को इस बार जरुर सबक सिखाइए।


डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने  कहा कि पूर्वांचल वासियों को अपमानित करने के लिए ही अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि बिहार-यूपी के लोग महज 500 का ट्रेन टिकट लेकर दिल्ली में आकर 5 लाख का मुफ्त इलाज करा लेते हैं। उन्होनें कहा कि  2015 में चुनाव जीतने के लिए केजरीवाल ने जितने भी वायदे किए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं कर पाए। एक बार फिर वे पूर्वांचल वासियों को झांसा देकर सत्ता हासिल करने की उनकी चाल सफल नहीं होने वाली है।


पिछले दो दिनों में दिल्ली के संगम बिहार, बदरपुर, तुगलकाबाद, मॉडल टाउन और वजीरपुर आदि विधान सभा क्षेत्रों के एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर आयोजित अपने चुनावी सभाओं में सुशील मोदी ने कहा कि जिस तरह से बिहार सहित अनेक राज्यों और केन्द्र में एक गठबंधन की सरकार है उसी प्रकार दिल्ली के मतदाता नरेन्द्र मोदी से लड़ने वाली नहीं बल्कि सहयोग कर विकास को गति देने वाली सरकार बनाएं। केजरीवाल जो 5 साल में नहीं कर पाएं हैं उससे कहीं ज्यादा एनडीए सरकार एक साल में करके दिखायेगी।


बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार दो फरवरी दिल्ली चुनाव प्रचार में इंट्री मारेंगे। नीतीश कुमार दो फरवरी को दिल्ली में दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। संगम बिहार विधानसभा क्षेत्र में नीतीश कुमार बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ चुनाव प्रचार करेंगे तो वहीं बुराड़ी में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ नीतीश कुमार वोट मांगेंगे।


गौरतलब है कि बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू के साथ दो सीटों पर समझौता किया है। दिल्ली के संगम बिहार और बुराड़ी की सीटें जेडीयू को दी गयी हैं। बुराड़ी से जेडीयू के शैलेन्द्र कुमार और संगम बिहार सीट से एससीएल गुप्ता को टिकट दिया गया है। दिल्ली में बिहारी आबादी की खासी तादाद इन दोनों सीटों पर बसती है। वहीं बिहार की प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी भी दिल्ली में कांग्रेस से समझौता कर चार सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है।