ब्रेकिंग न्यूज़

समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग!

धरना पर बैठे भाजपा विधायक ने कहा, दारोगा बोलता है...घोड़ा घास से दोस्ती कर लेगा तो कैसे जियेगा..जानिये क्या है मामला?

धरना पर बैठे भाजपा विधायक ने कहा, दारोगा बोलता है...घोड़ा घास से दोस्ती कर लेगा तो कैसे जियेगा..जानिये क्या है मामला?

03-Jan-2024 06:19 PM

By ALOK KUMAR

BETTIAH: प• चम्पारण के लौरिया विधानसभा के BJP विधायक विनय बिहारी योगापट्टी के अंचलाधिकारी, योगापट्टी, नवलपुर और शनीचरी थाना के थानाध्यक्ष के खिलाफ दिशा की बैठक के दौरान बेतिया समाहरणालय परिसर में धरना पर बैठ गये। उन्होंने दिशा की बैठक का विरोध किया। लौरिया विधायक विनय बिहारी ने कहा कि सीओ और थानाध्यक्ष गरीबों की नहीं सुनते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये आम लोगों के साथ गलत व्यवहार करते हैं। पैसे की उगाही के लिए ये दलाल रखे हुए हैं। अंचल ऑफिस और थाना दलालों का अड्डा बना हुआ है। विधायक से दारोगा बोलता है कि घोड़ा घास से दोस्ती कर लेगा तो कैसे जियेगा?


विनय बिहारी ने आगे कहा कि योगापट्टी अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष पैसे लेकर पर्चा धारियों के घर को उजाड़ने में लगे हैं। जिला प्रशासन यदि कार्रवाई नहीं  नहीं करती है तब हम आत्मदाह करेंगे। एक नहीं कई समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के लौरिया विधायक विनय बिहारी बेतिया समाहरणालय परिसर में धरना पर बैठ गये। दिशा की बैठक का बहिष्कार करते हुए सभागार के मुख्य मार्ग पर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ बीजेपी विधायक धरना पर बैठ गए। उनका कहना है कि गरीब भूमिहीनों को पर्चा तो दे दिया गया है लेकिन घर नहीं बनने दिया गया। जमीन पर कब्जा नहीं दिया गया जिसके कारण घर नहीं बन पाया है। इनके पुराने घर को सीओ और थानाध्यक्ष ने बिना सूचना दिये उजाड़ दिया है। आज लोग कपकपाती ठंड में परिवार के साथ खुले आसमान में जीने को विवश हैं। इन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वो जाये तो जाये कहां। 


गरीब और भूमिहीनों के इस मुद्दों को उन्होंने कई बार दिशा की बैठक में उठाया लेकिन दिशा की बैठक में इसका नतीजा नहीं निकला। इसलिए आज दिशा की बैठक का उन्होंने बहिष्कार कर दिया। विनय बिहारी ने कहा कि बैठक को बहिष्कार करने के बाद वे धरना पर बैठ गये हैं। अगर उनकी मांगे नहीं मांगी गई तो वो आत्मदाह करेंगे। उक्त बातें लौरिया विधायक विनय बिहारी ने कही है। उन्होंने कहा कि बिहार के थानेदार व अंचलाधिकारी बिना पैसे लिये कोई काम नहीं करते हैं। गरीबों को गहना,कपड़ा और जमीन बेचकर पैसे देने की बात करते हैं। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी विधायक विनय बिहारी के समर्थन में नरकटियागंज की भाजपा विधायक रश्मी वर्मा भी उतर गई हैं। 


वही बीजेपी विधायक के धरना पर बैठने की जानकारी बेतिया के सांसद डॉ. संजय जायसवाल को ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। पहले पता करते है उसके बाद ही कोई बयान देंगे। इतना कहने के बाद वो भी धरना पर बैठ गये। आधा दर्जन भाजपा के विधायक और दोनों सांसद धरना पर बैठे रहे। वही सूचना पर पहुंचे  जिला पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने के आश्वासन दिया जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। जिला पदाधिकारी ने 15 दिन के अंदर जांच कर समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया।