Bihar News: बिहार विधानसभा सत्र का तीसरा दिन...आज भी सदन में हंगामा, स्पीकर ने चेताया- मेरी आवाज बुलंद है... Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष, पीट-पीटकर युवक की हत्या, दो घायल Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के इस अफसर के खिलाफ होगा एक्शन ! भू-अर्जन से जुड़ा है मामला.... Bihar Island: थाईलैंड को टक्कर देता है बिहार का यह अनोखा आइलैंड, यहां घूमने आते हैं देश-विदेश के पर्यटक Cricket: क्लीन बोल्ड करने के मामले में यह भारतीय गेंदबाज सबसे आगे, कुंबले और कपिल देव को भी पछाड़ा Illegal Immigrants: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर और सख्त हुई सरकार, अब यहां बनाए गए 4 डिटेंशन सेंटर INDvsENG: ICC के इस नियम से गुस्सा हुए इंग्लैंड के कप्तान, कहा "इन्हें कॉमन सेंस की जरुरत" Bihar Flood Alert: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, खोले गए फरक्का बराज के सारे गेट Bihar Crime News: बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, पुलिस छापेमारी में जुटी Bihar Weather: बिहार में अगले 7 दिन बारिश का तांडव, इन जिलों के लोगों को बरतनी होगी विशेष सावधानी
20-Jul-2023 10:22 PM
By First Bihar
DARBHANGA: 21 जून को हुई ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र के फरार चार आरोपियों के घर न्यायालय के आदेश के बाद इश्तेहार चिपकाया है। जिसमें पतोर ओपी क्षेत्र के पतोर गांव के ब्रजेश राय उर्फ टुनटुन राय उर्फ परदेशी, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल गांव निवासी मनोज ठाकुर, बहेड़ी थाना क्षेत्र के जोरजा गांव निवासी अंगद सिंह उर्फ विजय वर्धन सिंह एवं हायाघाट थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव के चंदन सिंह के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है।
वही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद इश्तेहार चिपकाया गया है। साथ ही जल्द सरेंडर होने की बात परिजनों से कही गयी है। यदि सरेंडर नहीं करते हैं तो पुलिस कुर्की जब्ती करेगी।
बता दें कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल गांव निवासी अनील सिंह 21 जून को शाम के 4 बजे अपने घर से सफारी गाड़ी बीआर 06बीसी 9433 से ड्राइवर सहित चार लोग समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना के काले गांव के अशोक सिंह की बहन की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उसी क्रम में बहेड़ी थाना क्षेत्र के निमैठी चौक के बगल में हरहच्चा आरामिल के पास करीब 10 से 12 मोटरसाइकिल पर सवार 25 अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी को घेर लिया।
फिर अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमे अनील सिंह, मनीष सिंह व अनील सिंह के निजी बाॅडीगार्ड मुन्ना सिंह को गोली लगी। जिसमे तीनो व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं, चालक कुन्दन सिंह को भी पिस्टल की बट से सिर पर मारा, जिससे वह बेहोश हो गया। जिसके बाद सफारी गाड़ी के चालक बहादुरपुर थाना के पतोर गाँव के रामपुर टोला के स्वर्गीय जनार्दन सिंह के पुत्र कुन्दन सिंह ने इलाज के दौरान डीएमसीएच में बेंता ओपी पुलिस पदाधिकारी के समक्ष अपना बयान दिया।
जिसमे घटना में किसी प्रकार की जानकारी नही होने की बात कहीं। इस मामले को लेकर स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध अवैध हथियार का प्रयोग कर 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध जान से मारने का कांड दर्ज की गई है। वही गाड़ी के चालक कुन्दन सिंह के बयान में गड़बड़ी तथा परिजनों के द्वारा बार बार चालक कुन्दन सिंह की संलिप्तता की बात कहे जाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। तथा अनुशंधान के क्रम में एक सप्ताह बाद जोरजा गांव के कन्हैया सिंह की गिरफ्तारी लाइनर के रूप में हुई थी। लेकिन शेष अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं।
वहीं, उक्त घटनास्थल पर मुजफ्फरपुर की दिलीप कुमार के नेतृत्व में एफएसएल टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। साथ ही अपने साथ सफारी गाड़ी के सीट पर बिछा हुआ खून से लथपथ चादर, खोखा व कई अन्य सामान को जांच के लिए अपने साथ ले गया। इस दौरान घटना स्थल पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा सहित कई पुलिस कर्मी ऊपस्थित थे। वही बहेड़ी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने बताया कि इस्तेहार के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष की मौजूदगी में इश्तेहार चिपकाया गया है। न्यायालय के आदेश के अनुसार आगे कार्रवाई की जायेगी।