MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद
06-Apr-2023 02:25 PM
DARBHANGA : बिहार में सड़क हादसों में मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं न कहीं सड़क हादसों में लोगों की जान न जा रही हो। इस बीच अब एक ताजा मामला दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराई। जिसमें एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई और 4 लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर बाइक सवार को बचाने में एक बैंक अधिकारी की आल्टो कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। इस घटना में बैंक अधिकारी के पिता और पत्नी की माैत हो गई। जबकि बैंक अधिकारी, उनकी मां और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना जिले के सदर थानाक्षेत्र के सीता पेट्रोल पंप स्थित दयाल ढाबा के पास का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि, मुजफ्फरपुर जिले के सदर थानाक्षेत्र के सुस्ता निवासी बैंककर्मी रतन शंकर अपने माता-पिता, पत्नी, पुत्र और पुत्री को लेकर अपने घर से कूच बिहार ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी बीच अचानक कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई और रेलिंग के ऊपर चढ़ गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हर तरफ खून ही खून नजर आ रहा था। चीख-पुकार और टक्कर की जोरदार आवाज से आसपास अफरातफरी की स्थिति बन गई। घटना के बाद बाईं लेन पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया। स्थानीय लोगों ने एक-एक कर सभी घायलों को बाहर निकाला।
इधर, इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया गया। इस बीच सूचना पर पहुंचे घायलों के स्वजन सभी को एसकेएमसीएच ले गए। वहां चिकित्सकाें ने बैंककर्मी रतन शंकर के पिता शारदा प्रसाद (62) और उनकी पत्नी तन्नू वर्मा (32) को मृत घोषित कर दिया। जबकि आठ माह की पुत्री दिवा की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं रतन शंकर, उनकी माता वंदना देवी और पुत्र भी घायल हैं।
थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय निजी अस्पताल से सभी घायलों को रेफर कर दिया गया है। इसके बाद सभी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां शारदा प्रसाद और उनकी बहू तन्नू वर्मा की मौत हो गई। पौत्री की मौत होने की सूचना नहीं है। शेष सभी इलाजरत हैं। क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया है। सभी सामान को सुरक्षित रखा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।