ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Bhumi : सरकारी जमीन पर फर्जी जमाबंदी पर बड़ा आदेश, 45 दिन में रद्द होगी अवैध जमाबंदी; गड़बड़ी करने पर CO भी नपेंगे Bihar News : स्कूल के लिए निकली 4 छात्राएं एक साथ लापता, SSP ने गठित की SIT; हर बिंदु पर खोजबीन जारी property tax Patna : पटना संपत्ति कर निर्धारण की समय-सीमा तय, इस डेट तक नई संपत्तियों की पहचान अनिवार्य e-rickshaw ban : नेशनल और स्टेट हाईवे पर ई-रिक्शा का परिचालन बंद, जुगाड़ गाड़ियों पर भी पूर्ण प्रतिबंध NEET student case : शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत का रहस्य : शुरू हुई SIT की जांच तो IMA से पत्र लिखवा खुद को पाक-साफ़ बताने में जुटा प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल NEET student case : नीट छात्रा मौत मामले में मोबाइल खोलेगा राज, ज्यादा बातचीत वाले फोन नंबरों की जांच शुरू Tufcon TMT : Tufcon TMT द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय योगीटांड़ गिरिडीह में 220 कंबलों का वितरण, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत Bihar liquor mafia : बिहार में शराब माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 24 तस्करों पर कसेगा शिकंजा; सम्राट चौधरी के आदेश पर ऐक्शन Bihar weather update : बिहार में घना कोहरा, 19-20 जनवरी को येलो अलर्ट; तापमान में जल्द बढ़ोतरी से मिलेगी राहत क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद

दहेजलोभियों की करतूत: लग्जरी कार नहीं मिलने पर 4 माह की गर्भवती की हत्या, पति और ससुरालवाले फरार

दहेजलोभियों की करतूत: लग्जरी कार नहीं मिलने पर 4 माह की गर्भवती की हत्या, पति और ससुरालवाले फरार

13-Aug-2024 05:54 PM

By First Bihar

GAYA: दहेज हत्या की घटना पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कड़े कानून बना रखे हैं इसके बावजूद दहेज दानव अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बिहार के गया जिले की है जहां एक बेटी दहेजलोभियों की भेंट चढ़ गयी। महिला 4 महीने की प्रेग्नेंट थी जिसकी गला दबाकर हत्या लग्जरी कार के लिए पति और ससुरालवालों ने कर दी।


 घटना को अंजाम देने के बाद लाश को फांसी से पंखे पर लटका दिया। जिसके बाद आरोपी पति और ससुरालवाले मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे में पंखे से दुपट्टा से लटकता विवाहिता की लाश बरामद किया जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


घटना गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा रोड इलाके की है। मृतका नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के डीह मोहल्ले की रहने वाली थी। गया में उसका ससुराल था। मृतका की मां प्रियंका वर्मा और पिता प्रभुचरण ने उसके पति मोहित कुमार, ससुर मनोज कुमार और सास सुनीता देवी समेत 4 आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। 


मृतका की मां ने बताया कि 18 फरवरी को उन्होंने अपनी बेटी कृति की शादी गया के रहने वाले मोहित कुमार से उचित दान दहेज देकर की थी। शादी में 15 लाख रुपये कैश और 100 ग्राम सोने के जेवरात समेत अन्य सामान दहेज में दिया गया था। इतना सारा दहेज मिलने के बाद भी पति और ससुरालवालों का लोभ कम नहीं हुआ। ये लोग शादी के एक महीने बाद ही लग्जरी कार दहेज के रूप में मांगने लगे।


बेटी को मायके से गाड़ी लाने की बात करते थे। बेटी जब माता-पिता की मजबुरियां बताती तो वे लोग उसे शारिरीक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया करते थे। बेटी कृति 4 महीने की गर्भवती थी उससे फिर लग्जरी कार मांगने को कहा गया। कार की मांग पूरी नहीं हुई तो पति और ससुरालवालों ने मिलकर गला घोंट कर बेटी की हत्या कर दी और शव को पंखे से लटकाने के बाद मौके से सभी फरार हो गये। 


मृतका के गले पर जख्म के निशान पाए गये हैं। मृतका की मां ने पति, ससुर, सास समेत 4 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए थाने में केस दर्ज कराया है। आरोपियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग की है। घटना को बाद से फरार मृतका के पति और ससुरालवालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि सभी आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। गर्भवती बेटी की हत्या से माता-पिता का काफी सदमें में है। मृतका के मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही इलाके में भी इस घटना से सनसनी फैल गयी है। इलाके के लोग भी इस घटना से सकते में हैं।