Patna News: पाकिस्तान से धमकी मिलने के बाद बिहार में हाई अलर्ट, पटना जंक्शन पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान Patna News: पाकिस्तान से धमकी मिलने के बाद बिहार में हाई अलर्ट, पटना जंक्शन पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान जमुई में 130 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया 6 तस्कर, चोर समझकर ग्रामीणों ने दबोचा किया पुलिस के हवाले BIHAR NEWS : जमुई में तालाब में डूबने से युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ Bihar News: बिहार में लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा, बॉयफ्रेंड से शादी के लिए बिजली के टावर पर चढ़ी; जानिए.. फिर क्या हुआ? Bihar News: बिहार में लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा, बॉयफ्रेंड से शादी के लिए बिजली के टावर पर चढ़ी; जानिए.. फिर क्या हुआ? मोतिहारी में युवकों ने पकड़ा 15 फीट लंबा अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़ बिहार में बाघ का कहर: 65 साल की बुजुर्ग महिला को जिंदा चबा गया बाघ, परिजनों को मिला सिर्फ पैर का हिस्सा BIHAR ELECTION : लालू यादव की चादरपोशी से गरमाई बिहार की सियासत, जदयू-भाजपा ने लगाया यह आरोप Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग से पहले उम्मीदवारों का एलान, JDU के बाद अब BJP ने भी इस सीट से कैंडिडेट की घोषणा की
13-Aug-2024 05:54 PM
By First Bihar
GAYA: दहेज हत्या की घटना पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कड़े कानून बना रखे हैं इसके बावजूद दहेज दानव अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बिहार के गया जिले की है जहां एक बेटी दहेजलोभियों की भेंट चढ़ गयी। महिला 4 महीने की प्रेग्नेंट थी जिसकी गला दबाकर हत्या लग्जरी कार के लिए पति और ससुरालवालों ने कर दी।
घटना को अंजाम देने के बाद लाश को फांसी से पंखे पर लटका दिया। जिसके बाद आरोपी पति और ससुरालवाले मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे में पंखे से दुपट्टा से लटकता विवाहिता की लाश बरामद किया जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
घटना गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा रोड इलाके की है। मृतका नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के डीह मोहल्ले की रहने वाली थी। गया में उसका ससुराल था। मृतका की मां प्रियंका वर्मा और पिता प्रभुचरण ने उसके पति मोहित कुमार, ससुर मनोज कुमार और सास सुनीता देवी समेत 4 आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
मृतका की मां ने बताया कि 18 फरवरी को उन्होंने अपनी बेटी कृति की शादी गया के रहने वाले मोहित कुमार से उचित दान दहेज देकर की थी। शादी में 15 लाख रुपये कैश और 100 ग्राम सोने के जेवरात समेत अन्य सामान दहेज में दिया गया था। इतना सारा दहेज मिलने के बाद भी पति और ससुरालवालों का लोभ कम नहीं हुआ। ये लोग शादी के एक महीने बाद ही लग्जरी कार दहेज के रूप में मांगने लगे।
बेटी को मायके से गाड़ी लाने की बात करते थे। बेटी जब माता-पिता की मजबुरियां बताती तो वे लोग उसे शारिरीक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया करते थे। बेटी कृति 4 महीने की गर्भवती थी उससे फिर लग्जरी कार मांगने को कहा गया। कार की मांग पूरी नहीं हुई तो पति और ससुरालवालों ने मिलकर गला घोंट कर बेटी की हत्या कर दी और शव को पंखे से लटकाने के बाद मौके से सभी फरार हो गये।
मृतका के गले पर जख्म के निशान पाए गये हैं। मृतका की मां ने पति, ससुर, सास समेत 4 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए थाने में केस दर्ज कराया है। आरोपियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग की है। घटना को बाद से फरार मृतका के पति और ससुरालवालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि सभी आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। गर्भवती बेटी की हत्या से माता-पिता का काफी सदमें में है। मृतका के मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही इलाके में भी इस घटना से सनसनी फैल गयी है। इलाके के लोग भी इस घटना से सकते में हैं।