ब्रेकिंग न्यूज़

मकान मालिक की दबंगई देखिये: घर खाली नहीं किया तो महिला शिक्षिका को बनाया बंधक, हाथ-पैर बांधकर कमरे में किया कैद Bihar News: बिहार में उद्योग विभाग ने की बड़ी तैयारी, 51 दिन के भीतर लगेंगी 15 फैक्ट्री; युवाओं को मिलेंगे नए अवसर पटना के A.N. कॉलेज की छात्रा 2 दिनों से गायब, थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज Delhi Assembly Election: बिहार के इन 11 अफसरों की दिल्ली चुनाव में लगी ड्यूटी, बनाए गए मतगणना प्रेक्षक,लिस्ट देखें... आम बजट ने बिहार को फिर किया उपेक्षित, बोले मुकेश सहनी..ना माया मिली ना राम 20 साल से दिल्ली में गैरकानूनी तरीके से रह रहे 21 बांग्लादेशी पर बड़ी कार्रवाई, 18 को उनके देश भेजा गया, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार Road Accident in bihar : बड़ी खबर : भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, परिजनों में मातम का माहौल Bihar Politics: बिहार की जनता CM नीतीश के प्रशासकीय पुरुषार्थ की मुरीद, ऐसी ईमानदारी-शासकीय सूझबूझ किसी दूसरे नेता में नहीं, JDU ने विपक्ष को दिया करारा जवाब Budget 2025: बिहार में NIFTEM की स्थापना होगी, लोजपा(रा.) ने केंद्रीय बजट 2025 मोदी सरकार का अब तक का सर्वश्रेष्ठ बजट बताया घने कोहरे की वजह से शादी से लौट रही क्रूजर नहर में गिरी,14 यात्रियों में 6 की मौत, अन्य की तलाश जारी

दहेज में कार और पलंग नहीं मिला तो ससुरालवालों ने घर से निकाला, ससुराल के दहलीज पर माता-पिता के साथ धरना पर बैठी पीड़िता

दहेज में कार और पलंग नहीं मिला तो ससुरालवालों ने घर से निकाला, ससुराल के दहलीज पर माता-पिता के साथ धरना पर बैठी पीड़िता

03-Mar-2022 07:29 PM

By SONU KUMAR

NAWADA: दहेज प्रथा पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कड़े कानून बनाए हैं इसके बावजूद दहेजलोभी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला बिहार के नवादा जिले में सामने आया है जहां दहेज में फोर व्हीलर और पलंग नहीं मिलने पर ससुरालवालों ने एक नवविवाहिता को घर से बाहर कर दिया। मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी ने भी बात करना बंद कर दिया। अब पीड़िता अपने माता-पिता के साथ ससुराल के दहलीज पर भूखे प्यासे बैठी है। पीड़िता पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है।


नवादा में दहेज के लिए एक नवविवाहिता को प्रताड़ित किया गया और घर से निकाल दिया गया। मामला नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ले की है। बताया जाता है कि पीड़िता काजल वर्णवाल की शादी अवि राजन के साथ 7 जुलाई 2021 को हुई थी। दो महीने तक दोनों साथ रहे लेकिन तीज पर्व करने के लिए काजल मायके चली आई। मायके में रहने से पति अवि राजन गुस्सा हो गया। बात इतनी बढ़ गयी कि अब पति उसे रखना नहीं चाहता। काजल का पति दिल्ली मेट्रो में काम करता है। 


शादी के बाद से ही और दहेज की मांग पति और ससुरालवालों की ओर से की जाने लगी। दहेज के तौर पर कार और पलंग मायके वालों से मांगने की बात काजल से की जाती थी। जिसका वह विरोध किया करती थी। कागज कहती थी कि पापा ने जमीन बेचकर उसकी शादी कराई है। अब उनके पास पैसे नहीं है कि वो फोर व्हीलर खरीदकर दें। लेकिन इतना कहे जाने पर भी लगातार कार और अन्य सामान की मांग की जा रही है। मांग पूरी नहीं होने पर अब उसे घर से भी निकाल दिया गया है। पीड़िता अपने मॉ-पापा के साथ ससुराल की दहलीज पर बैठकर न्याय की मांग कर रही है। 


पीड़िता ने बताया कि 7 जुलाई 2021 को शादी हुई और सितंबर 2021 में उसे ससुरालवालों ने घर से बाहर कर दिया। इसे लेकर अपने समाज में बैठक भी की गयी लेकिन नतीजा कुछ भी निकलकर सामने नहीं आया। भूखे प्यासे ससुराल की चौखट पर बैठे है लेकिन कोई सुनने वाला तक नहीं है।   पीड़िता ने बताया कि पति दिल्ली में नौकरी करते हैं लेकिन दिल्ली उसे नहीं ले जा रहे हैं। छह महीने से तो मेरे मोबाइल नंबर को भी ब्लॉक कर दिया है। जिसके कारण पति से भी बात नहीं हो पा रही है।


 पति कहता है कि पहले कार और पलंग लेकर आना तब साथ रखेंगे। वही पीड़िता के पिता ने बताया कि दामाद बेटी को रखना नहीं चाहता है। ससुरालवाले भी घर से बेटी को बाहर कर दिए हैं। दामाद कहता है कि दिल्ली में फ्लैट नहीं लिए है तो कहां रहेंगे। वह पलंग और फोर व्हीलर की मांग करते थे। 


पिता अरविंद कुमार वर्णवाल कहते हैं कि जमीन बेचकर बेटी की नौकरी वाले लड़के से शादी करायी कि वह उसे अच्छे से रखेगा। लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि ये लोग और दहेज की मांग करेंगे और बेटी को घर से बाहर निकाल देंगे। बेटी के साथ हम लोग भी उसके ससुराल के चौखट पर बैठे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। 


मेरे पास उतने पैसे नहीं है कि मैं उन्हें फोर व्हीलर दे सकूं। ससुराल में धरना पर बैठी पीड़िता और उसके माता पिता के संबंध में जब पुलिस को जानकारी हुई तो वे मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। वही पीड़िता अब पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है। फिलहाल महिला पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।