Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा
15-Jan-2022 09:00 PM
NAWADA: नवादा में एक सरकारी टीचर ने 15 साल बाद दूसरी शादी कर ली। जिसके बाद पहली पत्नी ने पति और ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज कराया लेकिन अब तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गयी। जिसके बाद पीड़िता लगातार थाने के चक्कर लगाती रही और न्याय की गुहार लगाती रही लेकिन अब थानों का चक्कर लगाकर वह थक चुकी है। हालांकि नवादा सदर के पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार ने यह आश्वासन दिया है कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। इसे लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पीड़िता को न्याय जरूर मिलेगा।
दरअसल नवादा के नरहट इलाके की रहने वाली कुमारी देवी कमल ने अपने पति के खिलाफ थाने में आवेदन दिया था जिसमें उसने इस बात का जिक्र किया था कि उसके पति और ससुरालवालों द्वारा दहेज की मांग की गयी। मांग पूरा नहीं होने पर उसकी पिटाई भी की गयी। हद तो यह हो गयी कि सितंबर 2021 में उसके पति ने दूसरी लड़की से शादी कर ली। पीड़िता ने बताया कि उसका एक बेटा है उसे लेकर वह किसी तरह जिन्दगी गुजार रही है। गुजारा के लिए पति द्वारा अब तक खर्च नहीं दी गयी है।
कुमारी देवी कमल ने बताया कि उसकी शादी गोविंदपुर के बकसौती गांव के रहने वाले रविंदर चौधरी के बेटे कमलेश कुमार कमल जो सरकारी टीचर है उनके साथ 2006 में हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक रहा लेकिन जैसे ही उसने एक बच्चे को जन्म दिया तब से और दहेज की मांग पति और उसके परिवारवाले करने लगे। मायके से लाकर कुछ पैसे भी दिए लेकिन और दहेज की रकम नहीं देने पर वे अक्सर उसे पीटा करते थे। शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित भी किया जाने लगा। हद तो तब हो गयी जब कमलेश ने बिना सूचना दिए दूसरी शादी रचा ली। इसकी जानकारी मिलने के बाद पीड़िता ने 5 अक्टूबर 2021 को पति और ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
महिला थाने में इसकी शिकायत की गई जिसके बाद 13 सितंबर 2021 को दोनों पक्षों को बुलाकर थाने में बांड भरवाया गया। उस वक्त पुलिस को इस बात की भी जानकारी दी गयी कि कमलेश दूसरी शादी करने की बात कर रहा है। तब पुलिस ने बांड में लिखवाया कि जब तक लड़की को तलाक नहीं दे देंगे तब तक किसी दूसरी लड़की से शादी नहीं कर सकते हैं। बांड भरे जाने के कुछ दिन बाद ही कमलेश ने चोरी छिपे 16 अक्टूबर 2021 को अकबरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी कर ली। इस पूरे मामले पर नवादा सदर के पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी फरार है। परिवार के लोगों ने कोर्ट से बेल ले लिया है। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पीड़िता को न्याय जरूर मिलेगा।