ब्रेकिंग न्यूज़

यह चुनाव मात्र सरकार बदलने का नहीं, धोखा देने वालों से बदला लेने का भी समय है: मुकेश सहनी जमुई में आचार संहिता उल्लंघन: जदयू प्रत्याशी सुमित सिंह के स्वागत में जुटे 50 लोगों पर केस दर्ज, दो नामजद श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध Bihar Election 2025: ‘बिहार में तीन-चौथाई सीटें जीतेगी NDA और बनाएगी सरकार’ राजनाथ सिंह का बड़ा दावा Bihar Election 2025: पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए किया रोड शो, आरजेडी कार्यकर्ताओं से भिड़ंत होने से बचा Bihar Election 2025: सासाराम में सीएम योगी की ललकार, महागठबंधन पर जमकर बरसे; उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए मांगे वोट Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम

कोर्ट से डरे आनंद मोहन ने बेटे चेतन आनंद की शादी को लेकर लिया बड़ा फैसला, दो दिनों से मीडिया के सामने नहीं आयी फैमिली, जानिये क्या है मामला?

कोर्ट से डरे आनंद मोहन ने बेटे चेतन आनंद की शादी को लेकर लिया बड़ा फैसला, दो दिनों से मीडिया के सामने नहीं आयी फैमिली, जानिये क्या है मामला?

29-Apr-2023 07:49 PM

By First Bihar

DEHRADUN: डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड के दोषी बाहुबली आनंद मोहन को भले ही बिहार सरकार ने जेल से रिहा कर दिया है, लेकिन अब कोर्ट का खतरा सर पर है. आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ स्व. जी.कृष्णैया की पत्नी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गयी हैं तो पटना हाईकोर्ट में भी याचिका दायर हो चुकी है. इसी बीच आनंद मोहन के विधायक बेटे चेतन आनंद की शादी होनी है. 3 मई को देहरादून में चेतन आनंद की शादी होनी है और आनंद मोहन परिवार ने इस शादी को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है।


शादी को लेकर हुआ ये फैसला

आनंद मोहन परिवार से जुड़े सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक चेतन आनंद की शादी का वेन्यू बदल दिया गया है. देहरादून के जिस वैक्वेंट हॉल में पहले से शादी होनी तय थी, अब वहां शादी नहीं होगी. शादी के लिए दूसरा वेन्यू तय कर लिया गया है. दरअसल आनंद मोहन परिवार अब मीडिया से दूर रहना चाह रहा है. उन्हें लग रहा है कि पावर से लेकर शानो-शौकत की जितनी कहानियां सामने आयेंगी, कोर्ट में उतनी ही मुश्किलें पेश होंगी. लिहाजा चेतन आनंद की शादी को मीडिया से दूर रखने की तैयारी कर ली गयी है।


कहां गायब है आनंद मोहन का परिवार?

27 मई को आनंद मोहन की जेल से रिहाई हुई थी. उसी दिन वे सहरसा से रवाना हुए थे. तब तक की तस्वीरें और वीडियो सामने आयी. लेकिन उसके बाद से आनंद मोहन का पूरा परिवार मीडिया की पहुंच से बाहर है. 27 मई को ही आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने कहा था कि शादी के लिए परिवार बिहार से बाहर जा रहा है. तब ये कहा गया कि आनंद मोहन अपने परिवार के साथ देहरादून पहुंच गये हैं. लेकिन देहरादून में आनंद मोहन परिवार नजर नहीं आ रहा है।


देहरादून के क्रॉस रोड पर आनंद मोहन की आलीशान कोठी है. इस कोठी पर पिछले दो दिनों से मीडिया की टीम पहुंच रही है. लेकिन आनंद मोहन परिवार वहां नहीं मिल रहा है. वहां बताया जा रहा है कि आनंद मोहन और उनका परिवार 30 अप्रैल को पहुंचेगा. लेकिन पूरा परिवार बिहार से गायब है. सवाल ये उठ रहा है कि पूरा कुनबा है कहां।


क्यों डरे हैं आनंद मोहन?

दरअसल आनंद मोहन को कोर्ट का डर सता रहा है. बिहार सरकार ने भले ही उनकी रिहाई का आदेश जारी कर दिया लेकिन उनके खिलाफ ऐसी कई बातें हैं जो कोर्ट में उठ सकती हैं. बिहार सरकार ने कहा कि आनंद मोहन का जेल में आचरण अच्छा था इसलिए रिहा किया गया. लेकिन जेल में रहते हुए ही आनंद मोहन ने कई कारनामों को अंजाम दिया. 


खुद बिहार सरकार ने उनके खिलाफ कई मुकदमे किये. उन पर जेल में रहते हुए कोर्ट में पेशी के नाम पर अपने घर चले जाने, समर्थकों के साथ बैठक करने और सरकारी सर्किट हाउस में रहने का भी आरोप है. बिहार सरकार की जांच में ये आरोप साबित हो चुका है. वहीं आनंद मोहन 40 से ज्यादा संगीन मामलों के आऱोपी रह चुके हैं. ये सारे तथ्य उनके लिए मुसीबत का बड़ा कारण बन सकता है.