बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे 2 युवक, तलाश में जुटे गोताखोर "बुलेट, मूंछ और कमर में कट्टा... कटिहार में सिर चढ़कर बोल रहा है 'तमंचा राज' का नशा! आरा DAV स्कूल में इंस्टाग्राम वीडियो विवाद में दो छात्रों को मारा चाकू, एक की हालत गंभीर बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: अब बिल पर होगा फ्यूज कॉल सेंटर नंबर, शिकायतों के लिए ONLINE पोर्टल “लिट्टी विद मांझी” कार्यक्रम में जुटा एनडीए का शीर्ष नेतृत्व, दिखी एकजुटता 300 आवारा कुत्तों को जहरीला इंजेक्शन देकर मारने का आरोप, सरपंच और पंचायत सचिव पर केस दर्ज सेक्स रैकेट की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के लोग, दो मंजिला मकान से कूदे युवक-युवतियां 234 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पार्सल वैन से की जा रही थी तस्करी Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बनेंगे AI और लैंग्वेज लैब, हाईटेक शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम
19-Mar-2020 06:43 PM
DESK : सरकार की तरफ से कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है. इस कदम का चौतरफा प्रभाव पड़ा है. स्कूल, कॉलेज, ऑफिस सब कुछ शटडाउन हो गए है. सार्वजनिक कार्यक्रम पर भी पाबंदी लग चुका है. लोग घरों में बंद होने को मजबूर हो गए हैं. ऐसे में लोग अपने आपको व्यस्त रखने के लिए घर में तरह-तरह के हॉबी को अपना रहे हैं.
सार्वजनिक समारोहों पर लगे पाबंदी के बाद गुजरात से एक अनोखा विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मजे की बात ये है कि ये विडियो प्रधानमंत्री के गृह जिले अहमदाबाद की है. इस विडियो को लोग डिजिटल इंडिया के तरफ बढ़ते कदम से जोड़ रहे हैं. साथ ही अन्य लोगों को इससे प्रेरणा लेने की बात कही जा रही है.
लाइव इंगेजमेंट
45 सेकंड के इस विडियो में आप देख सकते हैं कि दो चौकी पर मोबाइल रख कर कपल का इंगेजमेंट करवाया जा रहा है. सामने बैठे पंडित जी मंत्रोचारण के साथ लड़का-लड़की को पूजा की विधि भी समझा रहे हैं. घर की महिलाएं पूरी तैयारी के साथ मौजूद हैं. इस डिजिटल समारोह में पंडित जी पूरी परंपरा का निर्वहन करते दिख रहे हैं.
विडियो में लड़के पक्ष की महिलाएं लड़की को मोबाइल पर टीका लगाती और लाल चुनी ओढ़ाते दिखाई दे रही हैं. लड़के के पक्ष की महिलाएं लड़की को अपने घर की बहू बनाने के लिए अपनाई जाने वाली सारी परंपराओं को निभाती दिखाई दे रही हैं.
#कोरोना के दौर में ऑनलाइन सगाई
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) March 19, 2020
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
गुजरात के अहमदाबाद की घटना #CoronaInMaharashtra #CoronaVirusUpdate #coronavirusindia #covidindia pic.twitter.com/wTeB1HCkMv
मोबाइल के पास रखे गए गिफ्ट
इस डिजिटल इंगेजमेंट में सब दूर-दूर होने के बावजूद काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. विडियो में होने वाली दुल्हन के फ़ोन के सामने आपको सोने के गहने और गिफ्ट्स रखे हुए दिखाई दे रहे हैं. इंगेजमेंट कार्यक्रम में पूरी परंपरा को निभाने की कोशिश की गई है. विडियो के वायरल होते ही कई यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करने लगे. एक व्यूअर ने लिखा कि अब आप लोग शादी भी इसी तरह कर लेना. वही एक ने कहा कि अब यही दिन देखने को रह गया था. आगे-आगे देखिए होता है क्या ?
DESK : सरकार की तरफ से कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है. इस कदम का चौतरफा प्रभाव पड़ा है. स्कूल, कॉलेज, ऑफिस सब कुछ शटडाउन हो गए है. सार्वजनिक कार्यक्रम पर भी पाबंदी लग चुका है. लोग घरों में बंद होने को मजबूर हो गए हैं. ऐसे में लोग अपने आपको व्यस्त रखने के लिए घर में तरह-तरह के हॉबी को अपना रहे हैं.
सार्वजनिक समारोहों पर लगे पाबंदी के बाद गुजरात से एक अनोखा विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मजे की बात ये है कि ये विडियो प्रधानमंत्री के गृह जिले अहमदाबाद की है. इस विडियो को लोग डिजिटल इंडिया के तरफ बढ़ते कदम से जोड़ रहे हैं. साथ ही अन्य लोगों को इससे प्रेरणा लेने की बात कही जा रही है.
लाइव इंगेजमेंट
45 सेकंड के इस विडियो में आप देख सकते हैं कि दो चौकी पर मोबाइल रख कर कपल का इंगेजमेंट करवाया जा रहा है. सामने बैठे पंडित जी मंत्रोचारण के साथ लड़का-लड़की को पूजा की विधि भी समझा रहे हैं. घर की महिलाएं पूरी तैयारी के साथ मौजूद हैं. इस डिजिटल समारोह में पंडित जी पूरी परंपरा का निर्वहन करते दिख रहे हैं.
विडियो में लड़के पक्ष की महिलाएं लड़की को मोबाइल पर टीका लगाती और लाल चुनी ओढ़ाते दिखाई दे रही हैं. लड़के के पक्ष की महिलाएं लड़की को अपने घर की बहू बनाने के लिए अपनाई जाने वाली सारी परंपराओं को निभाती दिखाई दे रही हैं.
#कोरोना के दौर में ऑनलाइन सगाई
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) March 19, 2020
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
गुजरात के अहमदाबाद की घटना #CoronaInMaharashtra #CoronaVirusUpdate #coronavirusindia #covidindia pic.twitter.com/wTeB1HCkMv
मोबाइल के पास रखे गए गिफ्ट
इस डिजिटल इंगेजमेंट में सब दूर-दूर होने के बावजूद काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. विडियो में होने वाली दुल्हन के फ़ोन के सामने आपको सोने के गहने और गिफ्ट्स रखे हुए दिखाई दे रहे हैं. इंगेजमेंट कार्यक्रम में पूरी परंपरा को निभाने की कोशिश की गई है. विडियो के वायरल होते ही कई यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करने लगे. एक व्यूअर ने लिखा कि अब आप लोग शादी भी इसी तरह कर लेना. वही एक ने कहा कि अब यही दिन देखने को रह गया था. आगे-आगे देखिए होता है क्या ?