Bihar Election 2025: दूसरे चरण के चुनाव में 10 मंत्री, दो पूर्व डिप्टी सीएम और तीन दलों के प्रदेश अध्यक्ष की दांव पर प्रतिष्ठा, मिलेगा जनता का आशीर्वाद? Bihar Election 2025: दूसरे चरण के चुनाव में 10 मंत्री, दो पूर्व डिप्टी सीएम और तीन दलों के प्रदेश अध्यक्ष की दांव पर प्रतिष्ठा, मिलेगा जनता का आशीर्वाद? Munger Violence : मुंगेर में दो पक्षों में भिड़ंत, मतदान के दिन ही लाठी डंडे से मार पीट का वायरल; अब दो अरेस्ट Bihar Election 2025: बिहार में तेजस्वी ने खूब किया हवाई सफर, सड़कों पर दिखे CM नीतीश, मोदी-शाह ने भी लगाया कैंप; जानिए कितना बदलेगा बिहार का माहौल कितनी बड़ी तबाही मचा सकता है 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट? जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में किया था बरामद, आतंकी साजिश का पर्दाफाश कितनी बड़ी तबाही मचा सकता है 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट? जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में किया था बरामद, आतंकी साजिश का पर्दाफाश Bihar election violence : मोकामा में नहीं थम रहा बाहुबलियों के आंतक का राज ! अब निर्दलीय कैंडिडेट के ऊपर थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर जानलेवा हमला ; जानिए किस पर लग रहा आरोप Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण के सियासी रण कल, वोटिंग से पहले भारत-नेपाल सीमा सील; बरती जा रहे विशेष सतर्कता Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण के सियासी रण कल, वोटिंग से पहले भारत-नेपाल सीमा सील; बरती जा रहे विशेष सतर्कता Bihar News: बिहार राज्य महिला आयोग करेगा गर्ल्स हॉस्टलों का औचक निरीक्षण, सुरक्षा और पोषण व्यवस्था पर रहेगी खास नजर
12-Sep-2021 06:28 AM
SAMASTIPUR : कल यानि शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री कोरोना के संभावित तीसरी लहर पर पटना में हाईलेवल मीटिंग कर रहे थे. बैठक के बाद सरकारी प्रेस रिलीज जारी हुई-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सूबे में हर रोज दो लाख कोविड यानि कोरोना के टेस्ट किये जायें. कोरोना जांच में कोई लापरवाही नहीं बरतें. लेकिन पटना में बैठक कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमीनी हकीकत भी देख ली होती तो शायद ज्यादा समीक्षा बैठक करने की जरूरत नहीं होती. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की जांच के लिए जिस RT-PCR लैब का एक महीने से भी ज्यादा समय पहले फीता काटा था, उसका मशीन अब तक डब्बे से बाहर नहीं निकला. जांच की बात भूल जाइये.
समस्तीपुर में सरकार के दावों की हकीकत जानिये
समस्तीपुर सदर अस्पताल कैंपस में एक भवन पर आपको RT-PCR जांच घर का बोर्ड लगा नजर आयेगा. ये वो जांच घर है जिसका उद्घाटन खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले नौ अगस्त को किया था. बिहार के स्वास्थ्य महकमे ने मुनादी कर दी थी कि समस्तीपुर में आरटी-पीसीआर जांच शुरू हो गयी. लेकिन हकीकत ये है कि सीएम के हाथों फीते काटे जाने के एक महीने से ज्याद बीत गये अब तक अब तक लैब चालू नहीं हुआ. समस्तीपुर में आज भी कोविड का कोई संदिग्ध मरीज मिलता है तो उसकी आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैंपल लेकर पटना भेजा जा रहा है.
न इंफ्रास्ट्रक्चर न कर्मचारी फिर भी उद्घाटन
हम आपको बताते हैं कि मुख्यमंत्री के हाथों फीता काटे जाने को लेकर किस तरह का घालमेल किया जाता है. किसी जांच मशीन खास कर आरटी-पीसीआर मशीन को चलाने के लिए माइक्रो बायोलाजिस्ट की तैनाती जरूरी है. समस्तीपुर में जब माइक्रो बायोलाजिस्ट का दूर दूर तक कोई अता पता नहीं था तब मुख्यमंत्री ने सीधे कोविडे टेस्ट शुरू करने का ही उद्घाटन कर दिया.
बात सिर्फ इतनी ही नहीं है. समस्तीपुर में जिस लैब का उद्घाटन किया गया उसके लिए लैब बिल्डिंग में इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिये था. वैसा कोई संसाधन नहीं था लेकिन जांच का उद्घाटन जरूर हो गया. वैसे जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि हम जरूरी काम पूरा कराने में लगे हैं.
जांच मशीन अब तक डब्बे में ही पैक
समस्तीपुर में RT-PCR लैब के लिए बिहार मेडिकल कॉरपोरेशन ने आरटी-पीसीबार लैब की मशीन सहित अन्य उपकरण उपलब्ध कराया है. लेकिन सारे मशीन अब तक डब्बे में ही पैक हैं. किसी मशीन को अब तक इंस्टाल भी नहीं किया जा सका है. लेकिन उद्घाटन हुए एक महीने से ज्यादा समय बीत चुके हैं.
समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता अब कह रहे हैं कि आरटी-पीसीआर लैब का सभी सामान मिल गया है. अब मशीन को इंस्टाल करने को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. लैब को चलाने के लिए माइक्रो बॉयोलाजिस्ट का भी चयन कर लिया गया है. जल्द ही सारा काम पूरा हो जायेगा. लेकिन सिविल सर्जन के पास इसका जवाब नहीं था कि जब अब तक सारी मशीन डब्बे में ही पैक है तो मुख्यमंत्री ने एक महीने से भी ज्यादा समय पहले इसका उद्घाटन कैसे कर दिया था.