प्रचंड ठंड में सीएम योगी का जनता दर्शन, 150 लोगों की सुनीं समस्याएं मुंबई सोना लूट मामले में बिहार STF और क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, मुजफ्फरपुर से दो आरोपी अरेस्ट; 2.62 करोड़ के गोल्ड की हुई थी लूट JP University Online Reporting : जेपी विश्वविद्यालय की प्रतिदिन ऑनलाइन रिपोर्टिंग अनिवार्य, राजभवन हर दिन करेगा पढ़ाई की निगरानी Bihar News: जंगल सफारी के दौरान अचानक सड़क पर आ गया भालू, सैलानियों को दिखा रोमांचक नज़ारा Librarian Vacancy Bihar : 5500 पदों पर जल्द होगी लाइब्रेरियन बहाली की तैयारी, पढ़ाने की जगह रील्स बनाने पर टीचर पर होगा इस तरह का एक्शन; मंत्री का एलान Bihar Politics: कांग्रेस दफ्तर पर किसने लगा दिया BJP का झंडा? मच गया सियासी तूफान, आरोप–प्रत्यारोप का दौर जारी Bihar Politics: कांग्रेस दफ्तर पर किसने लगा दिया BJP का झंडा? मच गया सियासी तूफान, आरोप–प्रत्यारोप का दौर जारी उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक mAadhaar : सावधान! आधार कार्ड की फोटोकॉपी देना पड़ सकता है भारी, UIDAI ने जारी किए नए स्मार्ट सुरक्षा फीचर
10-Aug-2022 10:51 AM
PATNA : बिहार में मचा सियासी घमासान लगभग थम चुका है. बिहार में सत्ता का समीकरण बदल चुका है. नीतीश कुमार नए सहयोगियों के साथ आज 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बिहार में बदली सियासत पर कांग्रेस विधायाक दल के नेता अजित शर्मा FIRST BIHAR से बातचीत की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विकास पुरुष माने जाते हैं, उनका निर्णय बहुत अच्छा है. महागठबंधन में सभी लोग मिलकर बिहार को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे.
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव शपथ लेंगे. इसके बाद कैबिनेट विस्तार पर चर्चा किया जाएगा. भाजपा के साथ जो नीतीश कुमार थे, उनको भूल जाइए. आज महागठबंधन में आने के बाद सीएम नीतीश के चेहरे का मुस्कान देखिये. उन्होंने लोकतंत्र बचाने के लिए महागठबंधन के साथ आने का फैसला लिया है. वो शुरू से शेकुलर रहे हैं, इसीलिए हमने उनका समर्थन किया है. नीतीश कुमार बिहार को नई उच्चाईयों पर ले जाने के लिए काम करेंगे.
अजित शर्मा ने कहा कि जनता देख रही है कि नई सरकार बनी है. जनता चाहती है कि बिहार का विकास हो. महंगाई पर विराम लगे. युवाओं को रोजगार मिले. सरकारी विभागों में जो रिक्त पदों हैं, उनको कैसे भरे. इन सभी मुद्दों पर महागठबंधन काम करेगी. वर्तमान समय में देश को बचाने के लिए काम करने की जरूरत है. महागठबंधन अब अटूट है. हम सभ साथ मिलकर लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.
नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनाने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि हम चाहेंगे कि वो आगे आये और पुरे देश को देखें. बिहार में वो सालों से काम कर रहे हैं. बिहार में विकास के जरिये देह की सेवा कर रहे हैं. अब उन्हें देश के लिए भी आगे आना चाहिए. सोनिया गांधी त्याग मूर्ति की चेहरा है, उन्होंने मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया था. सोनिया गांधी यदि तय करेगी कि नीतीश कुमार पीएम के उम्मीदवार होंगे तो हमसभी लोग उनके साथ हैं.
अजित शर्मा ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के अन्दर फ्री तरीके से काम नहीं कर पा रहे थे. इसीलिए उन्होंने बहार आने का फैसला लिया. भाजपा की आदत है कि पहले डर दिखाओ फिर भगाओ. भाजपा देश के हीत में काम नहीं करती है. हमने देखा कि महाराष्ट्र में किस तरह से सरकार गिराया गया. भाजपा को जनता कभी माफ़ नहीं करेगी. नीतीश ने एनडीए को कोई धोखा नहीं दिया. वो काम नहीं कर पा रहे थे, तो बहार आ गये. उन्होंने बिहार को काम किया है, भाजपा ने क्या किया है? ये बताए.