मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी
20-Feb-2022 04:30 PM
By Aryan Anand
PATNA: बिहार एमएलसी चुनाव को लेकर महागठबंधन की राहें अलग हो चुकी है. राजद की सूची में कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम नहीं दिए जाने के बाद कांग्रेस ने अकेले चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है. 8 उम्मीदवारों का नाम भी कांग्रेस पार्टी ने घोषित कर दिया है. MLC चुनाव के लिए पार्टी कमान बचे हुए सीटों पर उम्मीदवार उतारने के लिए नेताओं से विचार कर रही है. अगले दो से 3 दिनों में उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए जाएंगे.
कांग्रेस के विधान पार्षद समीर कुमार सिंह ने साफ-साफ कहा है कि बिहार में अगर महागठबंधन खत्म हुआ है, तो उसका जिम्मेदार राष्ट्रीय जनता दल है. समीर सिंह ने कहा आरजेडी ने कांग्रेस को ठेंगा दिखाया है, तेजस्वी को कांग्रेस से खटास करने का मतलब पता चल जाएगा जब 2025 में मुख्यमंत्री बनने से वंचित रह जाएंगे. तब उनको कांग्रेस की अहमियत पता चलेगी.
समीर कुमार सिंह ने कहा कि पिछले उपचुनाव में भी राष्ट्रीय जनता दल ने आगे बढ़कर दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की थी उसके बाद लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस के साथ हम लोग चुनाव लड़ेंगे, लेकिन इस बार भी विधान परिषद के चुनाव को लेकर जब उम्मीदवारों की घोषणा की गई तो कांग्रेस को अलग-थलग रखा गया. निश्चित तौर पर उसके बाद कांग्रेस ने निर्णय लिया कि अकेले दम पर चुनाव लड़ना है.
उन्होंने साफ-साफ कहा कि बिहार में निश्चित तौर पर राष्ट्रीय जनता दल बड़ी पार्टी है और बड़ी पार्टी होने की हैसियत से ही हम लोगों ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार माना था. जिस तरह से उपचुनाव के बाद राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस को बार-बार अपमानित कर रहा है, वह उचित नहीं है.
उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म का पालन राजद के लोग नहीं कर रहे हैं, जबकि लालू प्रसाद यादव ने साफ-साफ कहा था कि बिहार विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस भी हमारे साथ होगी लेकिन, अब लगता है कि लालू प्रसाद यादव की भी बातें राष्ट्रीय जनता दल के कुछ नेता नहीं मान रहे हैं और इसी का परिणाम है कि इस बार कांग्रेस को अलग रखा गया है.