जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े
19-Dec-2024 09:05 AM
By First Bihar
Bihar Cabinet Meeting : बिहार के सीएम नीतीश कुमार 23 दिसंबर से 'प्रगति यात्रा' पर निकलने वाले हैं। लेकिन अपनी इस यात्रा से पहले सीएम नीतीश कुमार ने आज बिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई है। यह कैबिनेट की बैठक 2 सप्ताह बाद होने जा रही है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री आज इस बैठक में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। वैसे तो मंत्रिपरिषद की बैठक पहले शुक्रवार 20 दिसंबर को 4 बजे से होने वाली थी लेकिन अब यह बैठक आज ही होगी।
जानकारी के मुताबिक, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अनुसार एक पत्र जारी कर यह बताया गया कि 20 दिसंबर को होने वाली बैठक अब गुरुवार यानी 19 दिसंबर को ही शाम 5:00 बजे होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक होगी। बैठक को लेकर शेड्यूल में परिवर्तन कर दिया गया है इसकी जानकारी सभी मंत्रियों के साथ-साथ सभी अधिकारियों को दे दी गई है।
इससे पहले 3 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी। अब दो सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में यह बैठक होगी। बैठक में इस पर नजर रहेगी कि मुख्यमंत्री अपनी यात्रा से पहले कौन सा बड़ा फैसला लेते हैं। इसके साथ ही नौकरी और रोजगार को लेकर भी कोई बड़ा फैसला लेते हैं या नहीं?
वहीं, यह उम्मीद जताई जा रही है कि जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 'माई-बहिन मान योजना' के माध्यम से 2500 रुपये प्रति महीने देने का ऐलान किया है। इसके बाद एनडीए सरकार भी कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। ऐसे में आज की कैबिनेट बैठक पर विशेष नजर रहेगी। नीतीश कैबिनेट की बैठक को लेकर सभी संबंधित विभाग और अधिकारियों को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है।
गौरतलब हो कि 3 दिसंबर को हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य में जमीन सर्वे को लेकर लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने सर्वे की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया था. सरकार ने जमीन सर्वे की डेड लाइन को छह महीने बढ़ा दिया। सेल्फ डिक्लेरेशन के लिए 180 दिन, रैयत का दावा करने के लिए 60 दिन और दावे के निपटारा के लिए 60 दिन का समय देने का कैबिनेट में निर्णय लिया गया।