बेलागंज में इकरा हसन की चुनावी सभा: राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के लिए मांगा वोट, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित वजीरगंज में बसपा के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, जनसैलाब को देख गदगद हो गये चिंटू भैया, बोले..बदलाव निश्चित Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का उद्घाटन कल, देश-विदेश से सैलानियों का आना शुरू 'विश्व रेडियोलॉजी दिवस' पर हेल्थ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ भव्य समारोह, विद्यार्थियों ने बनाई मनमोहक झांकियां 'विश्व रेडियोलॉजी दिवस' पर हेल्थ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ भव्य समारोह, विद्यार्थियों ने बनाई मनमोहक झांकियां Bihar Election 2025: ‘वो खुद पागल हो चुका है, दूसरों को क्या पागल बनाएंगे’, खेसारी लाल यादव पर पवन सिंह का पलटवार
14-Nov-2022 06:29 PM
PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा आज राजधानी पटना में 1006 लोगों को नियुक्ति पत्र का वितरित किया गया। यह नियुक्ति पत्र जल संसाधन विभाग में हुई बहाली को लेकर दिया गया है। नियुक्ति पत्र वितरण के बाद इन्हें मुख्य अभियंता प्रक्षेत्र के अधीन अलग-अलग कार्यालयों में 24 घंटे के अंदर पदस्थापित कर दिया जाएगा। वहीं, इस नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान मुख्यमंत्री ने महिला कि शिक्षा तो उपमुख्यमंत्री ने महंगाई को लेकर सवाल उठाया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कहा कि हमारी सरकार में महिलायों के लिए सरकारी नौकरी में सिट रिजर्व कर दिया गया है। जिसके बाद आज इसका फायदा लड़कियों को मिलने लगा है। अब लड़कियां भी आगे आकर सरकारी नौकरी करने लगी हैं। इससे और भी लोगों को मनोबल मिलता है, और भी लड़कियां पढने लगती हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि जब हम अपने कॉलेज में थे और इंजिनियरिंग पढ़ते थे तो वहां एक भी लड़की नजर नहीं आती थी, आज तो लड़कियां हर चीज़ में आगे बढ़ रही हैं।आजकल जो लड़कियां आईएएस बनकर आती हैं उनमे से अधिकतर इंजिनियरिंग पढ़ी हुई होती है। हमारी सरकार शुरू से ही महिलाओं का ध्यान रखती है आगे भी हमलोग महिलायों का ध्यान रखेंगे।
वहीं, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि, हमारी सरकार रोजगार को लेकर चिंतित है। हमलोग अपने अधिकारियों को निर्देश देते रहते हैं कि सभी रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। इसके लिए सभी विभाग के मंत्री और अधिकारी जुट भी गए हैं और आज इसका असर भी दिख रहा है। इसके लिए हम सभी विभाग के मंत्री और अधिकारी को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि यदि रिक्त पदों को भर दिया जाए तो विभाग में मजबूती होगी कामकाज बंट जाएंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज हमारे सामने सबसे बड़ा दुश्मन बेरोजगारी हैं।लेकिन , इसके बाबजूद यदि हम गरीब राज्य होते हुए भी कम संसाधनों के बावजूद तेजी से विकास कर रहे हैं तो यह बड़ी बात है। आज जहां देश भर में नौकरियां नहीं मिल रही है। वहीं, बिहार में लाखों रिक्त पद भरने की कवायद शुरू हो गई है। हमलोग लगातार नियुक्ति पत्र बांटने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि आज देश में महंगाई चरम सीमा पर है।अगर परिवार में कोई एक व्यक्ति बीमार पड़ जाए तो हालत खराब हो जाते हैं। इससे पहले तो बिहार में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दवाइयां नहीं मिलती है। अगर परिवार में कोई एक व्यक्ति बीमार पड़ जाए तो हालत खराब हो जाते थे। लेकिन, जबसे हमारी सरकार आई है तो किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दवाइयां नहीं मिलती है और हमारा विभाग इसको लेकर काम भी कर रहा है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा काम ही बिहार की जनता का सेवा करना है, हमलोग इसी के लिए यहां बैठे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश जी के साथ काम करने का पहले भी मौका मिला और फिर मिल रहा है। यह मुख्यमंत्री का कमाल है कि बिहार एक उदाहरण बन रहा है। देश के सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार। इसलिए हमसे ज्यादा भाग्यशाली कौन हो सकता है। मेरे माता-पिता मुख्यमंत्री रहे लीडर आफ अपोजिशन रहे मैं खुद दो बार उपमुख्यमंत्री रहा और मेरी यह खुशनसीबी है कि मैं देश के सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री के साथ काम कर रहा हू। मेरी तो आयु ज्यादा नहीं है मैं तो अभी इनसे सीख रहा हूं।