Road Accident: शिवहर में भीषण सड़क हादसा, 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत Bihar News: पानी मांगने पर युवक ने फोड़ा ASI का सिर, छापेमारी जारी Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव, CCTV में दिखा हैरान करने वाला दृश्य Bihar Weather: सोमवार को इन जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया सावधान Bihar News: कितना बचा है बख्तियारपुर-ताजपुर महासेतु का काम? बनने के बाद इन जिलों को होगा भरपूर फायदा Bihar Crime News: पटना में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल, घर के बाहर टहल रहे शख्स पर अपराधियों ने बरसाई गोलियां Lords Test: "5वें दिन के पहले घंटे में लेंगे भारत के 6 विकेट", इंग्लैंड के कोच ने भारत को चेताया Bihar News: राज्य में कांवरिया समेत 9 की वज्रपात से मौत, मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट कटिहार में हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से झुलसा, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम मुंगेर में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख की ठगी, एक आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार
30-Jul-2021 01:43 PM
By MIRAJ AHMAD
GOPALGANJ: गोपालगंज में पैसे के विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की पत्नी की जहर देकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को नदी में फेंकने के फिराक में था तभी ग्रामीणों ने आरोपी के कब्जे से लाश को छुड़ाया लेकिन इस दौरान आरोपी भैसूर भागने में सफल हो गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की। वही पुलिस घटना के हरेक बिन्दुओं की गहनता से जांच कर रही है।
गोपालगंज के विशंभरपुर स्थित खेम मटिहानिया गांव में एक भैसूर ने 25 वर्षीय शबनम खातून को इसलिए मार डाला क्यों की वह बकाये पैसे की मांग कर रही थी। मृतका शबनम खातून टुन्ना अंसारी की पत्नी बतायी जा रही है। शबनम का मायका माझागढ़ के शेख परसा गांव में है।
मृतका के पति टुन्ना अंसारी ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह किसी काम के सिलसिले में उत्तर प्रदेश गया हुआ था। तभी इसी दौरान उसके छोटे भाई पप्पू अंसारी ने उसे मोबाइल पर यह सूचना दी कि उसकी पत्नी शबनम को जहर देकर मार दिया गया है। मृतका के पति ने बताया कि उसकी पत्नी शबनम को जमीन पर पटककर जबरन जहर पिलाया गया। जिससे उसकी पत्नी की मौत हो गयी। इस घटना के मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
शबनम को जहर पीला कर मारने के बाद आरोपी बड़े भाई और उसकी पत्नी ने शव को नदी में फेंकने की तैयारी कर रखी थी लेकिन ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ गयी तब उसने लाश को नदी में फेंकने से रोका तब आरोपी लाश को छोड़कर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतका के मायके वालो को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे मायकेवालों ने पुलिस से मदद की गुहार लगायी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। वही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है।
मृतका के पति टुन्ना अंसारी ने बताया कि उसकी पत्नी की हत्या उसके बड़े भाई मुन्ना अंसारी, उसकी पत्नी शाहजहां खातून और उसके पिता ने मिलकर कर दी है। हत्या का कारण पैसे का लेनदेन बताया जा रहा है। मृतका के पति ने बताया कि 2 लाख रुपये उसने अपने बड़े भाई मुन्ना अंसारी को कर्ज के रूप में दिया था। जिसकी मांग उनकी पत्नी शबनम किया करती थी।
शबनम के द्वारा पैसे की मांग करना बड़े भाई को नागवार गुजरा तो पत्नी और उसके पिता के साथ मिलकर सभी ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए विशम्भरपुर थाना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अब भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। विशम्भरपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। वही इस पूरी घटना की गहनता से पुलिस जांच कर रही है।