Samriddhi Yatra: 20 जनवरी को इस जिले में सीएम नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा, विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा Samriddhi Yatra: 20 जनवरी को इस जिले में सीएम नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा, विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा मुजफ्फरपुर में 4 मौतों का रहस्य बरकरार, अपहरण मामले में प्रेमी गिरफ्तार, पुलिस के रडार पर पति प्रेम-प्रसंग को लेकर आपस में भिड़ गये लड़का और लड़की वाले, जमकर की तोड़फोड़ और मारपीट Bihar Bhumi: ‘सरकारी भूमि के दाखिल-खारिज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं’, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए सख्त निर्देश Bihar Bhumi: ‘सरकारी भूमि के दाखिल-खारिज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं’, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए सख्त निर्देश बिहार सरकार का बड़ा एलान: राज्य के 52 लाख स्कूली बच्चों को मिलेगा यूनिफॉर्म, रोजगार सृजन को लेकर बड़ा कदम बिहार सरकार का बड़ा एलान: राज्य के 52 लाख स्कूली बच्चों को मिलेगा यूनिफॉर्म, रोजगार सृजन को लेकर बड़ा कदम बिहार में एक इंच जमीन के लिए हैवान बना भाई: कमरे में सो रहे पति-पत्नी पर पेट्रोल फेंककर लगाई आग, तीन लोग झुलसे बिहार में एक इंच जमीन के लिए हैवान बना भाई: कमरे में सो रहे पति-पत्नी पर पेट्रोल फेंककर लगाई आग, तीन लोग झुलसे
26-Feb-2020 08:20 AM
DELHI : दिल्ली हिंसा को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। चिराग पासवान ने कहा है कि दिल्ली में सामाजिक समरसता को बीजेपी के बड़बोले नेताओं ने नुकसान पहुंचाया। चिराग पासवान ने कहा है कि अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा जैसे नेताओं ने जिस तरह का बयान दिया उससे आपसी सौहार्द खराब हुआ। चिराग ने बीजेपी नेतृत्व से इन नेताओं के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।
इसको भी पढ़ें: CM नीतीश ने विधायकों से पूछा सदन में कोई पॉर्न साइट देखता है क्या
चिराग पासवान इसके पहले भी आरोप लगा चुके हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए की हार का बड़ा कारण बीजेपी की तरफ से भड़काऊ बयानबाजी रही। चिराग ने कहा है कि वह लगातार यह कह रहे हैं कि चुनाव में हारने की वजह ऐसे नेताओं के बयान रहे और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने जिस तरह पुलिस को धमकी दी वह उन्माद को और फैलाने वाला था। चिराग ने कहा है कि बीजेपी के चंद नेताओं ने जनता में जो आक्रोश पैदा किया उससे हालात और बिगड़ गए।
चिराग पासवान ने कहा है कि दिल्ली में हालात को नियंत्रण में तुरंत किया जाना चाहिए साथ ही साथ बीजेपी को अपने बड़बोले नेताओं के खिलाफ तुरंत एक्शन लेना चाहिए। आपको बता दें कि चिराग पासवान के पहले दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने भी कहा था कि अगर कोई भड़काऊ बयान देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अब देखना होगा कि बीजेपी चिराग पासवान की इस सलाह को कैसे लेती है।