Bihar police alert : बिहार के कई जिलों की अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी, पटना सिविल कोर्ट से दो युवक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार JEHANABAD: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर पथराव, दो जवान घायल Bihar Land News : बोधगया अंचल के सभी कर्मचारियों की जॉब हिस्ट्री तैयार करने और संपत्ति दस्तावेजों की जांच का आदेश, विजय कुमार सिन्हा सख्त Bihar land news : सैन्य कर्मियों और विधवाओं के भूमि मामलों में अब नहीं होगी देरी, तत्काल प्रभाव से होगा काम; गड़बड़ी करने वालों पर FIR के आदेश Bihar Bhumi: डिप्टी CM विजय सिन्हा ने CO को ऑन स्पॉट नाप दिया- प्रधान सचिव से कहा- तुरंत हटाइए और शोकॉज पूछिए BIHAR BHUMI : सर...CO 25 हजार रू घूस लिया है..बॉडीगार्ड के माध्यम से, भड़के विजय सिन्हा ने SP से कहा- खोज कर लाइए और ऑपरेशन करिए, सीओ का पावर सीज होगा.... BIHAR BHUMI : विजय सिन्हा ने राजस्व कर्मचारी को लगाई फटकार,कहा -15 दिनों में काम करो वरना इस अंचल में नहीं रहने दूंगा Land Record : गलती से नाम हटा दिया सर: राजस्व कर्मचारी ने मान ली गलती, विजय सिन्हा ने कहा – खुद वेतन से 4 साल के आवागमन खर्च का करें भुगतान BIHAR BHUMI : विजय कुमार सिन्हा जल्द ही प्रखंड में शुरू करेंगे जनसंवाद कार्यक्रम, कहा - हर हाल में होगा सभी समस्या का निपटारा BIHAR BHUMI : बिहार में राजस्व और भूमि सुधार विभाग में कर्मचारियों के ट्रांसफ़र का विजय सिन्हा ने दिया निर्देश, समस्या के हिसाब से कर्मियों की संख्या तय करने का आदेश
14-Sep-2020 11:02 AM
DESK : कोरोना वायरस दुनिया में चीन के वुहान शहर से फैला इस बात को सभी जानते है पर इस वायरस का जन्म कहां हुआ इस को लेकर विवाद बना हुआ. अमेरिका और कुछ अन्य देशो ने तो सीधे तौर पर आरोप लगाया था कि कोरोना वायरस का चीनी के लैब में बनाया गया है. लेकिन अमेरिका के पास इस बात को साबित करने के लिए कोई ठोस साबुत नहीं था. लेकिन अब चीनी वीरोलॉजिस्ट डॉ. ली-मेंग यान ने भी इस बात को सही ठहराया है.
डॉ. ली-मेंग यान ने दावा किया है कि नोवल कोरोना वायरस वुहान में सरकार द्वारा नियंत्रित प्रयोगशाला में बनाया गया था और उसके पास अपने इस दावे को साबित करने के लिए वैज्ञानिक प्रमाण भी है.होंग कोंग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ से वायरोलॉजी और इम्यूनोलॉजी में विशेषज्ञता प्राप्त डॉ. ली-मेंग ने हाल ही में एक ब्रिटिश टॉक शो "लूज़ वीमेन" पर दिए गए अपने एक इंटरव्यू में ये बात कही है. उन्होंने इस बात को चीन छोड़ने के बाद कहा है. अपनी सुरक्षा चिंताओं के कारण उन्होंने संयुक्त राज्य में सारण लिया है.
डॉ. ली-मेंग ने कहा कि “कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए चीनी सरकार के खिलाफ व्हिसलब्लोअर बनने वाले वीरोलॉजिस्ट को पिछले साल दिसंबर में चीन से निकलने वाले कोरोना-जैसे मामलों का एक समूह बनने का काम सौंपा गया था. हांगकांग में काम करने वाले शीर्ष वैज्ञानिक ने दावा किया कि उन्होंने अपनी जांच के दौरान एक कवर-अप ऑपरेशन की खोज की और कहा कि चीनी सरकार को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने से पहले ही वायरस के प्रसार के बारे में पता था.”
डॉ. ली-मेंग के अनुसार उन्होंने दिसंबर के अंत और जनवरी के शुरू में चीन में "न्यू निमोनिया" पर दो शोध किए और अपने सुपरवाइजर के साथ परिणाम साझा किए जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सलाहकार हैं . वह अपने सुपरवाइजर से "चीनी सरकार और डब्ल्यूएचओ की ओर से सही काम" करने की उम्मीद कर रही थी, लेकिन उन्हें तब आश्चर्य हुआ जब चीनी सर्कार ने "चुप्पी बनाए रखने के लिए कहा गया था वरना उसे गायब कर दिया जाएगा".
इस से पहले भी व्हिसलब्लोअर डॉक्टर ली वेनलियांग ने अपने डॉक्टर साथियों को इस महामारी के संभावित प्रकोप के बारे में चेतावनी दी थी. हालांकि चीनी सरकार ने उन पर दबाव बना कर बयान से पीछे हटने को मजबूर कर दिया था. बाद में खबर आई की 34 वर्षीय ली की मौत भी कोरोना से होगी.