ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar weather alert : बिहार में 28 जनवरी से बारिश और घने कोहरे का अलर्ट, 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना

चिढ़ाने का विरोध करने पर दंपति पर पेट्रोल से हमला, पत्नी की जलकर हुई मौत

चिढ़ाने का विरोध करने पर दंपति पर पेट्रोल से हमला, पत्नी की जलकर हुई मौत

28-Nov-2022 10:10 AM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI : बिहार का बेगूसराय जिला इन दिनों अपने आपराधिक घटनाओं को लेकर सुर्ख़ियों में बना हुआ है। जिले में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन यहां किसी न किसी तरह की आपराधिक घटित नहीं होती हो। यदि किसी दिन शांत गुजरता है तो आपसी विवाद में लग एक- दूसरे जान ले लेते हैं। इसी कड़ी में अब जो मामला निकल का सामने आ रहा है, उसके मुताबिक़ मामूली विवाद में एक दंपति पर पेट्रोल फेंक कर हत्या कर दी गई। 


दरअसल, बेगूसराय में बच्चों के मामूली विवाद में दंपति पर पेट्रोल फेंक दिया गया। जिससे दुकान में रखे मोमबत्ती से आग लग गई और उसमें एक दंपति झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल दंपति का गंभीर हालत में निजी अस्पताल में चल रहा इलाज हैं। वही इलाज के दौरान पत्नी झालो देवी की मौत हो गई। यह घटना चकिया थाना क्षेत्र के बरियाही गांव की है।


बताया जाता है कि, संजय यादव घर में ही किराना का दुकान चलता है। जहां पर आज देर शाम संजय यादव की पत्नी झालो देवी बैठी हुई थी तभी पड़ोस के राजेश यादव का पुत्र पहुंचा और संजय यादव के बेटे और पत्नी को झालमुढ़ी कहकर चिढ़ाने लगा। जिसका विरोध उसके बेटे के द्वारा किया गया । तभी राजेश यादव अपने कई परिजनों के साथ पहुंचा और पेट्रोल लेकर पति-पत्नी पर फेंक दिया। पेट्रोल फेंकते ही दुकान में जल रहें मोमबत्ती से आग लग गई इसमें दोनों पति-पत्नी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई है। फिलहाल दोनों घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज के दौरान पत्नी झालो देवी की मौत हो गई। 


घायल संजय यादव ने बताया कि 5 साल पूर्व भी आरोपी के द्वारा कुदाल से जख्मी कर दिया गया था उस मामले में सुलह हो गया था लेकिन इसके बावजूद प्रताड़ित किया जाता था कल भी गाली-गलौज किया गया था और आज देर शाम चिढ़ाने के बाद पेट्रोल फेंका गया और मोमबत्ती से आग लग गई है। इस घटना के संबंध में चकिया थाना प्रभारी दिवाकर कुमार ने बताया कि दुकान में आग लगने से पति-पत्नी के जलने की जानकारी मिली थी, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

BEGUSARAI : बिहार का बेगूसराय जिला इन दिनों अपने आपराधिक घटनाओं को लेकर सुर्ख़ियों में बना हुआ है। जिले में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन यहां किसी न किसी तरह की आपराधिक घटित नहीं होती हो। यदि किसी दिन शांत गुजरता है तो आपसी विवाद में लग एक- दूसरे जान ले लेते हैं। इसी कड़ी में अब जो मामला निकल का सामने आ रहा है, उसके मुताबिक़ मामूली विवाद में एक दंपति पर पेट्रोल फेंक कर हत्या कर दी गई। 


दरअसल, बेगूसराय में बच्चों के मामूली विवाद में दंपति पर पेट्रोल फेंक दिया गया। जिससे दुकान में रखे मोमबत्ती से आग लग गई और उसमें एक दंपति झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल दंपति का गंभीर हालत में निजी अस्पताल में चल रहा इलाज हैं। वही इलाज के दौरान पत्नी झालो देवी की मौत हो गई। यह घटना चकिया थाना क्षेत्र के बरियाही गांव की है।


बताया जाता है कि, संजय यादव घर में ही किराना का दुकान चलता है। जहां पर आज देर शाम संजय यादव की पत्नी झालो देवी बैठी हुई थी तभी पड़ोस के राजेश यादव का पुत्र पहुंचा और संजय यादव के बेटे और पत्नी को झालमुढ़ी कहकर चिढ़ाने लगा। जिसका विरोध उसके बेटे के द्वारा किया गया । तभी राजेश यादव अपने कई परिजनों के साथ पहुंचा और पेट्रोल लेकर पति-पत्नी पर फेंक दिया। पेट्रोल फेंकते ही दुकान में जल रहें मोमबत्ती से आग लग गई इसमें दोनों पति-पत्नी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई है। फिलहाल दोनों घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज के दौरान पत्नी झालो देवी की मौत हो गई। 


घायल संजय यादव ने बताया कि 5 साल पूर्व भी आरोपी के द्वारा कुदाल से जख्मी कर दिया गया था उस मामले में सुलह हो गया था लेकिन इसके बावजूद प्रताड़ित किया जाता था कल भी गाली-गलौज किया गया था और आज देर शाम चिढ़ाने के बाद पेट्रोल फेंका गया और मोमबत्ती से आग लग गई है। इस घटना के संबंध में चकिया थाना प्रभारी दिवाकर कुमार ने बताया कि दुकान में आग लगने से पति-पत्नी के जलने की जानकारी मिली थी, पुलिस मामले की जांच कर रही है।